Monday, April 29, 2024
Homeक्राइमअवैध और नशीली दवाओं के साथ दो मामलों में सगे भाई समेत...

अवैध और नशीली दवाओं के साथ दो मामलों में सगे भाई समेत पांच आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, NDPS Act के तहत पुलिस की कार्यवाही

कोरिया : नशीली दवाइयो के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे दो सगे भाई पुलिस ने दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन और 275 नग एविल वायल जब्त किया है.
18 मार्च 2024 की रात करीब 8 बजे मुखबीर से खबर मिली कि ग्राम छिंदिया के नहर पुल के पास दो सगे भाइयों के द्वारा नशीली दवायें इंजेक्शन बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं इस खबर से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया और एसपी कोरिया द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया.
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से उ. नि. नीलमणि कुजूर एवं हमराह स्टॉफ द्वारा उक्त स्थान पर तस्दीक के लिए पहुंची.
जहां पर पाया गया कि संतोष सिंह पिता बेचू राम और शिव बरत पिता बेचू राम अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची तो उसे देखकर आरोपी भागने लगे. जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा और पूछताछ की साथ ही उनकी तलाशी भी ली गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
जिस पर उनके कब्जे से 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन और 275 नग एविल वायल कुल कीमत ₹15,225 रूपये अवैध रुप से बरामद किया गया. और औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया. औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्तगण का उक्त कृत्य धारा 22(ग) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत गैर जमानती जुर्म होने से उपरोक्त आरोपी संतोष सिंह पिता बेचू राम, उम्र 46 साल और शिव बरत पिता बेचू राम, उम्र 44 साल निवासी ग्राम छिंदिया, थाना पटना, जिला कोरिया को 19 मार्च 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही में उ.नि. नीलमणि कुजूर, आ. संदीप साय, आ. अमल कुजूर, आ. रामायण सिंह, आ. विवेक तिवारी, म.आ. नीलम यादव एवं सैनिक राम सिंह का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अवैध एवं नशीले टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार

कोरबा : पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीले दवाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का से मार्गदर्शन प्राप्त करने पर थाना प्रभारी कोतवाली मोतीलाल पटेल व साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध एवं नशीले टेबलेट के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अग्रसेन चौक के पास तीन संदिग्ध लड़के भारी मात्रा में अवैध व प्रतिबंधित नशीली दवा को घूम-घूम कर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर अग्रसेन चौक में आरोपी गण प्रदीप राव पिता टोकेश राव उम्र 20 साल साकिन रामसागरपारा कोरबा, साहिल सागर पिता स्व सुनील सागर उम्र 22 साल राम सागर पर कोरबा, देव प्रसाद सतनामी पिता स्व सुखदेव सतनामी उम्र 24 साल साकिन दर्री रोड कोरबा को गिरफ्तार किया. आरोपितों के कब्जे से अवैध एवं प्रतिबंधित टैबलेट पीवॉनस्पॉस प्लस 240, नाइट्राजिपॉम 98 कुल 338 टैबलेट, 5400 नगदी एवं तीन नग मोबाइल जब्त कर धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपितों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मोतीलाल पटेल उप निरीक्षक नागेश तिवारी सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी प्र आर गुनाराम सिंह चंद्रशेखर पांडे आरक्षक आलोक टोप्पो रामधन पटेल चंद्रकांत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!