Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबदहकती भट्टी में गिरने से लेबर की मौत, बिना सेफ्टी के कर...

दहकती भट्टी में गिरने से लेबर की मौत, बिना सेफ्टी के कर रहा था काम, जिंदा जला मजदूर, फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ दिखा आक्रोश

दुर्ग/अंजोरा : दुर्ग के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में बीती देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड की इस्पात फैक्ट्री है जलती हुई भट्टी में एक मजदूर गिर गया. इससे वो जिंदा जल गया. इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. जिन्हें मौके पर पुलिस ने समझाईश देकर मामले को किसी तरह शांत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र भुइंया उम्र 24 साल निवासी अधारा थाना प्रतापपुर जिला कोतरा झारखंड शिव प्रसाद गोयल की कंपनी जेडी स्पात प्रा.लि. में बॉडी मैन के पद पर काम करता था.
देर रात 7-8 बजे के करीब काम करने के बाद अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हुआ. इससे वो भागा और हड़बड़ाहट बगल से जलते हुए दूसरे फर्नेस में जा गिरा. जैसे ही वो फर्नेस में गिरा और उसके साथ ही उसे बचाते बगल स्थित फर्नेस का पिघला हुआ लोहा उस फर्नेस में गिर गया और कर्मचारी उसमें जिंदा जल गया. कर्मचारी की इस तरह दर्दनाक मौत के बाद वहां हंगामा मच गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
दुर्घटना में मौत के बाद फैक्ट्री के सभी कर्मचारी आक्रोशित हो गए. वो लोग फैक्ट्री के बाहर बैठकर आंदोलन करने लगे और लगातार मुआवजे की मांग करने लगे. खबर मिलते ही अंजोरा चौकी पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस पहुंची. बड़ी मुश्किल से उन्होंने मजदूरों और उनके परिजनों को शांत कराया. इसके बाद मामले की जांच करते हुए मजदूर का शव भट्टी से बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल स्थित मरचुरी भेजा गया. फिर शव का पीएम किया गया.
जेडी स्पात दुर्ग जिले की बड़ी और नामी इस्पात कंपनी है. इसके बाद भी यहां सेफ्टी को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. अन्य कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार मांग करने के बाद भी कंपनी द्वारा उन्हें सेफ्टी उपकरण नहीं दिए जाते हैं. घटना के समय जितेंद्र भी बिना सेफ्टी बेल्ट या अन्य उपकरण के काम कर रहा था. अगर वो सेफ्टी उपकरण पहने होता तो उसकी जान बच जाती. कर्मचारियों ने कहा कि ये कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूर की हत्या है. इस पर कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
जितेंद्र मूलतः झारखंड का रहने वाला था. वो दुर्ग आकर अपने परिवार के साथ रह रहा था और जेडी स्पात में काम कर रहा था. जितेंद्र की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी तीन साल और छोटी बेटी 2 साल की है. दोनों के सिर से पिता का साया छिन गया. जितेंद्र की मौत की खबर के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!