Saturday, April 27, 2024
Homeक्राइमछापामार कार्यवाही कर 2 मामलो में दो शराब कोचिया गिरफ्तार, कार से...

छापामार कार्यवाही कर 2 मामलो में दो शराब कोचिया गिरफ्तार, कार से नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद, एमपी से हो रही थी सप्लाई

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सारंगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा,औरअवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है.
इसी कड़ी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के नेतृत्व में 25 मार्च 2024 को मुखबिर की खबर पर ग्राम मानिकपुर ( बड़े) में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ हाथ भठ्ठी का शराब बिक्री करने के लिए रखे महुआ शराब रंगे हांथ पकड़ा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
आरोपी पवन बरिहा पिता तेजराम बरिहा उम्र 52 साल साकिन मानिकपुर (बड़े) थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 24 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 4800 रुपए आरोपिया कुमारी बाई पति बोधराम सारथी उम्र 36 साल साकिन मानिकपुर (बड़े) थाना सरिया जिला सारंगढ़ के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 5000 रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक सामने गवाह के जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2) (59 क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया.
इस मामले की पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी प्रमोद कुमार यादव, Asi कलीराम कुर्रे HC सत्यम,सुरेंद्र आर विजय साहू, अमृत,श्रवण, म. आर. सविता यादव और सभी थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कार से नशीली कफ सिरप का जखीरा बरामद, एमपी से हो रही थी सप्लाई

कोटा : बिलासपुर जिले में सब्जी गाड़ी की आड़ में नशीली दवा का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस ने 68 हजार रुपए के नशीली दवा सहित 32 हजार के मोबाइल जब्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोटा पुलिस को खबर मिली कि बिलासपुर से एक युवक i20 कार CG 10 AU 7499 में प्रतिबंधित ONEREX SYRUP सिरप बिक्री करने के लिए कोटा लोरमी मार्ग में ले जा रहा है. जिस पर फौरन एसीसीयु टीम और कोटा पुलिस टीम द्वारा गनियारी के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया. जहां बिलासपुर के तरफ से आ रही i20 कार CG 10 AU 7499 को रोककर पूछताछ कर कार को चेक करने पर कार की डिक्की में 2 सफेद बोरी में भरा 400 नग प्रतिबंधित ONEREX SYRUP सिरप मिला.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
इस दौरान पुलिस ने पुराना बस स्टैंड निवासी बृजेश कछुवाहा ने बताया कि उसने रीवा मध्य प्रदेश से बिलासपुर आने वाली सब्जी गाड़ी वाहन में नशीली दवा को कॉस्मेटिक का सामान है कहकर लाया है. लेकिन कोटा पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
इधर मामले में कोटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले की पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह और कोटा पुलिस टीम और एसीसीयु निरीक्षक राजेश मिश्रा, उ.नि. अजहरुद्दीन और एसीसीयु टीम का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!