Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबवकील के साथ मारपीट, भड़के वकीलों ने पुलिस के खिलाफ आईजी और...

वकील के साथ मारपीट, भड़के वकीलों ने पुलिस के खिलाफ आईजी और एसपी से शिकायत कर सस्पेंड कर FIR दर्ज करने की लगाई गुहार

बिलासपुर : भाजपा सरकार में अधिवक्ता भी सुरक्षित नही है. सरकार बदलने के साथ लोगो ने सोचा था कि गुंडे बदमाशो से अशांत हो चुकी न्यायधानी को न्याय मिलेगा. लेकिन उसका उल्टा ही रहा है. लॉ एंड आर्डर को चुस्त दुरस्त रखने वाले वर्दी के रखवाले ही लोगो के साथ गुण्डो जैसा बर्ताव कर रहे हैं. तब ऐसे में भला आम जनता इनसे क्या उम्मीद रखेगी. दरअसल अधिवक्ता को घर से घसीटते हुए पुलिस का जिस अंदाज का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसे देखकर पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है.

बिलासपुर जिले के सरकंडा जोरापारा कन्हैया सिटी निवासी अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ हुई पुलिसिया मारपीट ने खासा तूल पकड़ लिया है. गुस्साए वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अधिवक्ताओं का आरोप है कि डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीठ की.

सुरभि पांडे का आरोप है कि 112 के स्टाफ योगेश बघेल और विश्वजीत खुटे ने जबरन घर घुसकर अनुराग के साथ मारपीट की रोकने पर उन लोगो ने उसके साथ भी गाली-गलौज की और अनुराग को उठाकर सरकण्डा थाना ले गए. मारपीट में अनुराग के चेहरे पर चोट है. सरकंडा पुलिस ने सात-आठ घंटे तक अनुराग को थाने में बिना मुलाहिजा कराए हिरासत में रखा.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सरकंडा टी आई जे पी गुप्ता के मुताबिक सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले वकील अनुराग पांडे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था. जिसकी खबर वकील की पत्नी के भाई को हो गई. भाई ने आनन फानन में 112 की टीम को कॉल करके जानकारी दे दी. चूंकि घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली क्षेत्र की 112 की टीम हो गई और विवाद का स्थल कोतवाली और सरकंडा थाने की सीमा क्षेत्र का था. इस वजह 112 की टीम वकील के घर पहुंच गई. पुलिस को घर पर आया देखकर वकील से पुलिस के बीच वाद विवाद शुरु हो गया. जवान के द्वारा फोन पर दी गई जानकारी के बाद भी वकील का विवाद थमने के बजाय बढ़ता ही गया.

पुलिस का कहना है वकील के द्वारा जवान के साथ गाली गलौच शुरु कर दी गई और जब जवान ने इसके लिए वकील को रोका तो वकील के द्वारा जवान के साथ मारपीट शुरु कर दिया गया. जिसके बाद वकील को पकड़कर जवान और ड्राइवर के द्वारा 112 के वाहन में बिठाकर थाने लाया जा रहा था.

यानी सीसीटीवी फुटेज में जो कुछ सामने आया वह सिर्फ इस घटना का ट्रेलर था. असल में पूरी पिक्चर अभी बाकी है. क्योंकि घर के अंदर जो कुछ पुलिस और वकील के बीच हुआ उसका फुटेज अभी आना बाकी है. लेकिन उससे पहले ही पुलिस खलनायक की भूमिका में आ गई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अधिवक्ता संघ खासा नाराज है. इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर वकीलों ने आई जी और एस पी को ज्ञापन सौपा है. साथ ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उधर फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. वही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

जिसके बाद सरकंडा टी आई के द्वारा घर के अंदर हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. उसके बाद ही साफ होगा कि हीरो कौन है. वैसे ये तय बात है कि सरकारी ड्यूटी में किसी तरह की दखलंदाजी कानून का खिलाफ़ … ऐसे में सवाल कई है कि आखिर कौन कानून की किताब को पढ़ना भूल गया. सच के लिए करना होगा इंतजार… क्योंकि… पुलिस की जांच अभी बाकी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!