Monday, April 29, 2024
Homeक्राइमअज्ञात शव के के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, सौतेली मां...

अज्ञात शव के के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, सौतेली मां और भाइयों ने मिलकर की अपने ही भाई की हत्या, 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारने के मामले में सौतेली मां और भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. अजय सिंह ठाकुर पिता बी.एस. ठाकुर उम्र 58 साल निवासी दैहान पारा शारदा मंदिर के पीछे सिरगिट्टी के द्वारा खबर दिया कि 4 फरवरी को फदहाखार जंगल मे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली अवस्था मे पड़ा है.

इस खबर के मिलने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर फौरन घटनास्थल पहुॅचकर शव के आस-पास बारीकी के निरीक्षण किया गया. जहान अज्ञात व्यक्ति के सिर मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात हथियार से हत्या के नियत से वार कर चोट पहुॅचाने के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा था और मृतक की पहचान छुपाने की नियत से शव को जूट के बोरे मे ढक कर आग लगा दिया गया था.

इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या कर सबुत छुपाने का जुर्म क्रमांक 115/2024 धारा 302, 201 भादवि जुर्म कायम कर मामला जांच मे लिया गया. इस मामले की जांच के दौरान अज्ञात शव के द्वारा पहने हुये फुलपेन्ट के अंदर कागज में नम्बर लिखा हुआ मिला जिसे सायबर सेल बिलासपुर से काॅल डिटेल प्राप्त किया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

चूॅकि मामला अज्ञात शव की हत्या कर सबुत छुपाने किसी दूसरी जगह से लाकर जंगल में फेंका गया था इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शव की पहचान और आरोपी की पतासाजी के लिए थाना सिरगिट्टी और एसीसीयु बिलासपुर की संयुक्त टीम बनाकर चाम्पा रवाना किया गया.

टीम द्वारा तकनीकी आधार पर एवम मुखबिर के जरिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर पूछताछ किया गया. पूछताछ मे पता चला कि रवि साहू पिता स्व मोहनलाल साहू उम्र 26 साल निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा का उसके सौतली माॅ और भाईयों से अक्सर वाद विवाद होता था और 31 जनवरी के सुबह करीब 8 बजे मृतक आवेश मे अपने घर मे आग लगा दिया था. जिससे घर का काफी सामान जल गया. इस बात को लेकर दोपहर करीब 2:30 बजे उनके बीच फिर वाद विवाद हुआ था. इसके बाद से मृतक घर मे और आसपास नही दिखा है.

इस खबर के मिलने पर मृतक के सौतली मां और उसके नाबालिग भाईयों को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया. जिसमे मृतक के सौतेले नाबालिग भाई के द्वारा घटना 31 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे मृतक रवि साहू से वाद विवाद होने पर लोहे का पाईप से सिर पर लगातार वार कर चोट पहुॅचाकर हत्या कर दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

हत्या के बाद आरोपी दोनो नाबालिक भाईयों द्वारा सबुत छुपाने के नियत से किराये का वाहन अरटिगा नम्बर CG 11 BJ 7961 मे अपने ड्राईवर सुनील यादव पिता तिहारू यादव उम्र 22 साल निवासी कोसमण्दा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा की मदद से मृतक के शव को लोड कर घटना दिनांक की रात को फदहाखार के जंगल मे शव को रखकर पेट्रोल छिडककर आग लगा दिये.

इस मामले के आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द कर आरोपियों के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये लोहे का पाईप अर्टिगा वाहन नम्बर  CG 11 BJ 7961 को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ जुर्म धारा सदर का सबुत पाये जाने पर आरोपियों को 5 फरवरी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की खबर से वारिसान को अवगत कराकर अदालत में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

इस मामले की पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, उनि अजहरउद्दीन, सउनि धनेश साहू, आरक्षक केशव मार्को, विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू, प्र.आर. देवमुन पुहूप, बलवीर सिंह, आरक्षक सरफराज की अहम भूमिका रही.

नाम आरोपीगण :-
1. हेमलता साहू पति स्व मोहनलाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बिर्रा रोड चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा.
2. सुनील यादव पिता तिहारु यादव उम्र 22 साल निवासी कोसमन्दा थाना चाम्पाथ जिला जांजगीर चाम्पा.
3. 2 नाबालिग भाई.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!