Sunday, April 28, 2024
Homeअजब-गजबनहाते समय बच्चे के मुंह में फंसी जिंदा FISH, तालाब में मछली...

नहाते समय बच्चे के मुंह में फंसी जिंदा FISH, तालाब में मछली पकड़कर मुंह में दबाया, गले में फंस गई उछलकर, डॉक्टरों को निकालने में छूटे पसीने

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर में तालाब में मछली पकड़ना एक बच्चे को भारी पड़ गया. नाबालिग बच्चे ने मछली तो पकड़ ली. लेकिन वो मछली उसके मुंह के अंदर गले मे फंस गई. बच्चे को नाजुक हालत में जांजगीर से बिलासपुर सिम्स भेजा गया. यहां पर उसका इलाज जारी है ये मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक 29 मार्च को करुंमहू गांव निवासी 14 साल के समीर गोंड मछली पकड़ने दोस्तों के साथ गांव के तालाब गया था. समीर ने इस दौरान कवई नाम की मछली पकड़ी. लेकिन उसके पास मछली रखने के लिए कुछ भी नहीं था. समीर ने मछली को अपने दांत से मुंह मे दबा लिया और फिर मछली पकड़ ही रहा था कि मुंह की मछली उछलकर उसके गले के अंदर फंस गई. मछली के गले में फंसते ही वो छटपटाने लगा.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही बालक के परिजन भी तालाब पहुंचे. घबराए परिजन अपने बेटे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां पर डॉक्टरों ने काफी मशक्कत की लेकिन मछली गले से नहीं निकल पाए. ऐसे में बच्चे को अकलतरा से बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के द्वारा बच्चे के गले में फंसी मछली को बाहर निकाल लिया है. मछली करीब तीन इंच की बताई जा रही है. बच्चे को अभी ICU में रखा गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!