Monday, April 29, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री साय...

लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री साय सहित पूरा मंत्रीमंडल रहा मौजूद

बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को नामांकन भर दिया

रायपुर : प्रदेश के शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को नामांकन भर दिया. जिला कार्यालय एकात्मक परिसर से रैली निकाली गई. जिसमे पार्टी के सीनियर नेता भाजपा कलेक्टोरेट तक पहुंचे.
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी सभा में शामिल हुए. उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव, मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री राम विचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा , विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह, गरियाबंद नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन सहित हजारों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
मिडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, कितने वोटो से चुनाव जितना है इसका टारगेट जनता तय करेगी. जनता से मैंने आह्वान किया है कि, जिस तरह से विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोट से जिताया है. वैसे ही रिकॉर्ड वोटो से लोकसभा में भी जिताये. दोपहर को शक्ति प्रदर्शन के साथ वे दूसरे सेट का नामांकन दाखिल किए. जहां सूबे के सीएम विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री भी शामिल रहे. वहीं नामांकन के पहले एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया.
रायपुर जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से भव्य जुलूस की शक्ल में निकली रैली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में मातृ-शक्ति भी हाथों में भाजपा का झंडा और पोस्टर लेकर शामिल हुईं। नामांकन रैली बाजे गाजे के साथ निकाली गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सांसद प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली निकली

दुर्ग : भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन के बाद भाजपा ने रैली निकालकर 400 पार मोदी सरकार बनाने हुंकार भरी. मानस भवन में आयोजित सभा में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार किया. हाथों में बीजेपी ध्वज लिए हजारों कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय सहित सभी नेताओं का अभिवादन कर दुर्ग में घर-घर कमल खिलाने आश्वस्त किया. भाजयुमो ने विशाल बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सांय-सांय पूरी हो रही मोदी की गारंटी और इससे बौखलाई कांग्रेस कर रही आंय बांय। भारी संख्या में कांग्रेसियों का भाजपा में शामिल होना बता रहा है कि कांग्रेस डूबती नईया है। इस बार चुनाव में देश के नाम भाजपा को वोट देकर कांग्रेस को शून्य पर लाना है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रत्याशी विजय बघेल ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्ग लोकसभा में विकास की निरंतरता को बनाए रखने घर-घर कमल खिलाना है। मोदी और विजय बघेल की लहर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प को पूरा किया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारत को दुनिया का सुपर पावर देश बनाने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे, लेकिन कांग्रेसी रोज अनाप शनाप बयान देकर अपनी कुंठा प्रकट कर रहे हैं। इससे कुछ भी नही होने वाला। क्योंकि मतदाताओं ने ठान लिया है इस बार पीएम मोदी के लिए चार सौ पार लाना है। साय ने आगे कहा कि मोदी सरकार की 10 साल के स्वर्णिम कार्यकाल में देश में गांव, गरीब, किसान सभी खुशहाल हुए हैं। महिलाएं सशक्त हुई हैं। छत्तीसगढ़ में तो मोदी जी की गारंटी के तहत भाजपा की सरकार ने अपने 100 दिन के अल्प कार्यकाल में संकल्प पत्र के वादों को पूरा करते हुए 70लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत दो माह से हजार-हजार रुपए की किश्त बैंक खाते में डाल रही है। किसानों को उनके बकाया बोनस की राशि भी दे दी गई है। यही मोदी की गारंटी है., जिसे भाजपा पूरा करती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
प्रत्याशी विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने लायक अब कोई नेता नहीं रह गया है। मोदी की लोकप्रियता और भाजपा की आंधी के सामने कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ने तैयार नहीं था। इसीलिए दुर्ग जिले के कांग्रेसी नेताओं को राजनांदगांव और बिलासपुर, महासमुंद जैसे अन्य लोकसभा क्षेत्र में ले जाकर बलि का बकरा बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट बीजेपी जीतने वाली है। सभा को पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, रमशीला साहू, विधायक ललित चंद्राकर, माया बेलचंदन सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया.
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। धारा 370 हो, महिलाओं के लिए आरक्षण हो या राम मंदिर का निर्माण या फिर छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन और 3100 ₹ में धान खरीदी का वादा भाजपा का हर संकल्प, मोदी की गारंटी है। सभा का संचालन लोकसभा प्रभारी अवधेश चंदेल ने किया.
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन पर्चे में प्रस्तावक साहू समाज के भाजपा नेता दीपक साहू व समर्थक सतनामी समाज के नेता पद्मश्री राधेश्याम बारले बने। इस अवसर पर सभा व रैली में लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल, सहसंयोजक प्रीतपाल बेलचंदन, विधायकगण डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, ईश्वरी साहू, दीपेश साहू, रिकेश सेन, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश जोशी महेश वर्मा पूर्व विधायक लाभचंद बाफना जागेश्वर साहू सांवला राम डाहरे, बालमुकंद देवांगन, प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत सहित कई नेतागण मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!