Monday, April 29, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपमहासमुंद लोकसभा में साहू समाज का टिकट काटकर भाजपा ने की बड़ी...

महासमुंद लोकसभा में साहू समाज का टिकट काटकर भाजपा ने की बड़ी भूल, इसका खामियाजा भुगतने तैयार रहे बीजेपी -टहल राम साहू

महासमुंद/राजिम : समाजिक काम में राजिम क्षेत्र पहुंचे छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने मिडिया से खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मैने भाजपा संगठन से पूर्व की भांति दो सीट साहू समाज के लिए देने की अपील की थी. लेकिन नही माने. महासमुंद सीट जीतते आ रहे साहू समाज के प्रबल दावेदारों का टिकट काट दिया. इससे समाज में बहुत ज्यादा रोष है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में साहू समाज से तीन प्रत्याशी खड़े हैं. मैं समाज के लिए समर्पित हूं. इसलिए मैं इन तीनो का काम करूंगा.
टहल राम साहू ने अपने सामाजिक लोगों को समाज के प्रत्याशी का सपोर्ट करने की भी अपील किया है. कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को लेकर कहा कि वे समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, समाज के प्रति सदैव समर्पित रहे हैं. समाज उनका पुरा साथ देगी.
साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ ऐसे लोग अभी समाज में गुटबाजी लाने का प्रयास कर रहे हैं. जो अपने जरुरत के समय समाज को अपना मान समाज के लिए समर्पित होना बताते थे. आने वाले समय में ऐसे मतलबियो को समाज सबक सिखायेगा.
महासमुंद में साहू समाज का वोट 2 लाख से ज्यादा हैं. जातिगत जनगणना के बाद साहू समाज ने ओबीसी वर्ग में सर्वाधिक संख्या दर्ज कराया है. महासमुंद लोकसभा के दो तिहाई हिस्से में इनकी 2 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. 2024 के चुनाव के पहले लगातार 3 बार साहू समाज के प्रत्याशी भाजपा से जीत दर्ज कराने में कामयाब हुए थे. चंदूलाल साहू दो बार तो चुन्नी लाल साहु एक बार सांसद बन लोकसभा सीट को कांग्रेस के परंपरागत सीट होने का मिथ्या तोड़ा था. ऐसे में भाजपा ने गैर साहू को इस सीट में प्रत्याशी बनाया है. तो साहू समाज का गुस्सा भी अब खुलकर सामने आ रहा है. महासमुंद लोकसभा सीट में साहू समाज का बहुतायत है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि साहू समाज को टिकट न देना कहीं भाजपा को साल 2024 के आम चुनाव में भारी न पड़ जाए.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!