Saturday, May 18, 2024
Homeअजब-गजबजंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले 20 दिनों से लापता...

जंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले 20 दिनों से लापता प्रेमी जोड़े, 2 राज्यों के बीच सीमा विवाद के चलते 3 दिन से पेड़ पर लटके रहे शव

गरियाबंद के जंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले 20 दिनों से लापता प्रेमी जोड़े

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 15 अप्रैल से लापता युवक-युवती की लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. बताया जा रहा है कि ओडिशा के जंगल में एक ही फंदे पर लटके मिले हैं। सड़न की बदबू तेंदूपत्ता तोड़ाई में गए लोगों तक पहुंची, तब खुलासा हुआ। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. लाश देखने के बाद भी पहले देवभोग पुलिस ने फिर ओडिशा के चंदाहांडी पुलिस सीमा की वजह से कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है.
यह इलाका देवभोग के ऋषिझरन से महज ढाई किमी दूर है. शव की पहचान कूम्हडी निवासी 27 साल के सुशील यादव और 18 साल की मंधना निधि के रुप में की गई है.
दोनों के परिजन चंदाहांडी थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त किए हैं। युवक के पिता भुजबल ने हत्या की आशंका जताई है. पिता ने कहा कि डेडबॉडी और बाइक दोनों 2 किमी के अंतराल में पड़े हुए हैं.
युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों एक ही दिन में घर से लापता हो गए. 15 अप्रैल को दोनो एक परिजनों की खबर पर देवभोग पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी.
शव में सड़न की वजह से बदबू आ रही थी. देवभोग थाना क्षेत्र के साहस खोल इलाके के ग्रामीण ऋषिझरन इलाके में तेंदू पत्ता तोड़ने जाते हैं. बदबू आने पर ग्रामीणों ने 3 दिन पहले ही बॉडी और बाइक को देख लिए थे. लेकिन डर की वजह सेसिर्फ आपस में बात कर रहे थे.
चर्चा की खबर को तस्दीक करने देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े अपने बल के साथ 3 मई को सर्चिंग करने भी निकले. लेकिन सीजी सीमा पर कहीं भी ऐसा नहीं मिला जिसकी चर्चा हो रही थी. देवभोग पुलिस ने कल देर शाम को चंदाहांडी पुलिस को मामले की जानकारी दी. ओडिशा पुलिस ने डेडबॉडी बरामद कर लिया है. युवक-युवती के परिजनों ने चंदाहांडी थाना पहुंच शव की शिनाख्त की.

चांदाहांडी पुलिस ने घटना अपनी सीमा के भीतर नहीं होना बता कर परिजनों को लौटा दिया. थाना प्रभारी गावड़े के मुताबिक, वन क्षेत्र है इसलिए वन विभाग से सीमा निर्धारण की पुष्टि करने के लिए पत्राचार किया गया है. घटना छत्तीसगढ़ की सीमा पर हुई होगी तो जरुरी कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा.

प्रेमी प्रेमिका ने एक ही रस्सी से बनाया फंदा और जंगल में कर ली खुदकुशी

सागर : सागर में देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर के जंगल में शनिवार दोपहर युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से झूलते हुए मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. खबर मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया. शवों को फंदे से नीचे उतारा गया. मृतकों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाया था.
मृतकों की पहचान हो गई है. मृतक लड़का-लड़की पास के ही गांव के रहने वाले हैं. युवक की उम्र 18 साल है. वहीं, लड़की उम्र 17 से 18 साल होना बताई जा रही है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन बीते 19 अप्रैल को प्रेमी की शादी परिजनों ने कर दी थी और एक मई बुधवार को उसकी नव-विवाहिता पत्नी की विदाई हुई थी.
इसी बीच शुक्रवार और शनिवार की दरमियान प्रेमी और प्रेमिका ने सागौन के पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और खुदकुशी की वजह की जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नाबालिग प्रेमी के साथ 20 साल की युवती झूली फांसी पर मौत, एक ही दुपट्टे में लटके मिले शव, सतखुरी जंगल की घटना

शहडोल : शुक्र‌वार की दोपहर एक युवती और एक 17 साल की किशोर का शव एक ही दुपट्टे के फंदे पर जंगल के एक पेड़ में लटके हुये मिलने से देवलोद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना को लेकर में तरह-तरह की चर्चाये व्याप्त हैं. कोई इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड रहा है तो कोई यह कह रहा है कि एक ही दुपट्टा आखिरकार दोनो की फांसी का फंदा कैसे बना होगा. बहरहाल मामला जो भी हो यह तो जांच के बाद ही हकीकत का पता लग पायेगा.
घटना के बारे में देवलोद थाना के प्रभारी डी. के. दाहिया ने बताया कि बाणसागर बांध के सन्निकट ग्राम सतखुरी के जंगल में देवलोंद निवासी सरजू केवट का 17 साल के बेटे रोहणी केवट और उसकी रिश्तेदार युवती करीना केवट उम्र 20 साल की लाश पेड़ में एक ही दुपट्टे में लटकी हुई मिली.
बताया गया है।बताया गया है कि युवती करीना केवट निवासी ग्राम रतवार जिला सीधी रामद‌याल केवट की बेटी है. जो बुधवार को अपने घर से रोहणी केवट के घर देवलोंद गई थी. रोहणी केवट की बहन करीना के भाई की पत्नी है. इसलिये दोनो पक्षो का आना-जाना एक दूसरे के घर बना रहता था.
दोनो की रिश्तेदारी प्रेम प्रसंग में कब बदल गई इस बात की भनक कुछ दिनों तक दोनों के परिजनों को नहीं लगी. इधर रोहणी के पिता को दाल में कुछ काला समझ में आया तो उसने रोहणी से कहा कि करीना को बस में बैठा कर घर लौट आओ. बुधवार की शाम दोनो बस स्टेण्ड की तरफ रवाना हुए लेकिन रोहणी न तो अपने घर लौटा और न तो करीना अपने घर पहुंची.
उधर दोनो पक्षों के परिजन उनकी पतासाजी मे लग गए. शुक्रवार की दोपहर वे तलाश में सतखुरी गांव की तरफ गए तो जंगल में एक पेड में दोनों के शव एक ही दुपट्टे में लटकते हुये मिले. इस घटना की खबर रोहणी के परिजनो ने देवलोद थाना की पुलिस को दिया. पुलिस ने पेड से दोनो के शव नीचे उतारा और मामला दर्ज किया. अब मामले की जांच जारी है. हकीकत क्या है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!