Saturday, May 18, 2024
Homeअजब-गजबभाजपा नेता बृजभूषण के बेटे शरण सिंह को मिला टिकट तो रोहित...

भाजपा नेता बृजभूषण के बेटे शरण सिंह को मिला टिकट तो रोहित जाखड़ ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा- टिकट देकर किया देश का अपमान

मेरठ : इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद रालोद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जहां रालोद को इंडिया गठबंधन में 7 सीटें मिल रही थी. वहीं भाजपा में जाने के बाद रालोद को सिर्फ दो ही सीटों पर समेट दिया गया. जयन्त चौधरी के एनडीए में जाने के फैसले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं में नाराजगी देखने को मिली थी. लेकिन सभी ने अपने नेता के साथ जाने का फैसला किया. कुछ लोगों ने पार्टी छोड़ी तो कुछ कार्यकर्ता आज भी इस गठबंधन के खिलाफ है.
वहीं भाजपा के नेता भी रालोद कार्यकर्ताओं को एक आंख नहीं भा रहे हैं. चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा नेता रालोद नेताओं के बारे में खुलेआम कई तरह की बातें कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अब पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने ही भाजपा की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रालोद प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है.
रालोद के प्रदेश प्रवक्ता रोहित जाखड़ लंबे समय से जाट आरक्षण और जाट समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. देश की महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर योन उत्पीड़न के आरोप लगाए. आरोपों के बाद रोहित जाखड़ ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोला था और देश की महिला पहलवानों के साथ जाने का फैसला लिया था. बृजभूषण के ऊपर बलात्कार के गंभीर आरोप लगे हैं. उसके बावजूद भाजपा ने ब्रजभूषण के बेटे को लोकसभा का टिकट दिया है. और यह बात जाट समाज के आन-बान की लड़ाई लड़ने वालों को पसंद नहीं आ रही है.
रोहित जाखड़ ने भाजपा की नीतियों को देश की महिलाओं के खिलाफ बताया और कहा कि वह रालोद के साथ थे और है लेकिन बृजभूषण के बेटे को भाजपा ने टिकट देकर देश में जाट समाज और महिला सम्मान के खिलाफ कदम उठाया है. और उसके बावजूद रालोद मुखिया ने कोई शब्द कहना भी गवारा नहीं समझा जिससे उनको बहुत आहत हुई है. रोहित ने इस फैसले का विरोध किया लेकिन पार्टी ने बृजभूषण के बेटे शरण सिंह के टिकट पर चुप्पी साध ली है.
इसके बाद रालोद के प्रदेश प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने अपना इस्तीफा लिखकर जयन्त चौधरी को भेज दिया. रालोद प्रवक्ता के इस्तीफा के बाद पार्टी के कई बड़े नेता रोहित जाखड़ को मनाने में लगे. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने खुद रोहित से वार्ता नहीं की.
रोहित जखड़ ने कहा कि वह रालोद के खिलाफ नहीं है वह रालोद की नीतियों के साथ हमेशा रहे हैं. लेकिन वह एनडीए में शामिल होने के बाद उस नीति को भटकने नहीं देंगे. रोहित ने साफ कह दिया कि भाजपा ने बृजभूषण के बेटे शरण को टिकट देकर देश का अपमान किया है और ऐसा करने के बाद वह पार्टी या फिर उस घटक दल का हिस्सा नहीं बन सकते जो भाजपा के इस गलत फैसले का समर्थन करें. रोहित ने कहा कि वह रालोद के खिलाफ नहीं है लेकिन भाजपा के खिलाफ जाकर इस फैसले का विरोध जरुर करेंगे और इसीलिए उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है
उन्होंने कहा कि वह देश की महिला खिलाड़ियों के साथ है देश की करोड़ महिलाओं के साथ है और भाजपा की इस दोहरी नीति का खुलकर विरोध करते हैं. जिसमे भाजपा महिला सम्मान की बात करती है. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा को फौरन शरण सिंह का टिकट काटना चाहिए.
बृजभूषण के परिवार को किसी भी कीमत पर टिकट नहीं मिलना चाहिए अब यह परिवार पूरी तरह दागी हो चुका है. लेकिन उसके बावजूद भाजपा ने बृजभूषण के परिवार को टिकट देकर यह बता दिया है कि भाजपा भी परिवारवाद की तरफ कदम बढ़ा चुकी है. रालोद के प्रदेश प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने जिस तरीके से भाजपा की नीति का खुलकर विरोध किया. उससे रालोद के अंदर वह लोग भी सक्रिय हो सकते हैं जो अभी तक रालोद के एनडीए में शामिल होने को गलत बता रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!