Saturday, April 27, 2024
Homeअजब-गजबअवैध रेत परिवहन और डंपिंग के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, 75 ट्रैक्टर...

अवैध रेत परिवहन और डंपिंग के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, 75 ट्रैक्टर रेत जब्त कर फिर नदी में डाली गई 115 ट्रेक्टर रेत

बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश और एसडीएम ज्योति पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम घुटकू में अवैध रेत परिवहन और डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसके अंतर्गत 35 ट्रैक्टर अवैध रेत घुटकू निवासी तिलक वर्मा द्वारा डंप करके रखा गया था जिसके खिलाफ खनिज विभाग द्वारा मामला बनाया गया.
उसी तरह जीवेन्द्र सिंगरौल द्वारा 40 ट्रेक्टर रेत अवैध तरीके से डंप करके रखा गया था. इसके अलावा घुटकू ग्राम में बंच 50 ट्रेक्टर रेत लावारिस हालत में पड़ा मिला. जिसे राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिस्पोज़ल करते हुए फिर नदी में डाल दिया गया.
इस मामले की कार्रवाई में नायब तहसीलदार श्रद्धा सिंह, राजस्व निरीक्षक होमेश सिंह, पटवारी एसपी शुक्ला, खनिकर्म विभाग से सहायक खनिज अधिकारी पदमिनी जांगड़े के नेतृत्व में टीम व पुलिस अधिकारी शामिल थे.
सशक्त नारी महासंघ महिला समूह घुटकू की अध्यक्ष बिलसिया पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने अभियान में महत्वपूर्ण सहयोग दिया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!