Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कम मजदूरी भुगतान को लेकर मनरेगा मजदूरों ने स्टेट हाईवे में किया...

कम मजदूरी भुगतान को लेकर मनरेगा मजदूरों ने स्टेट हाईवे में किया चक्का जाम, लगाया कटौती का आरोप, एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के अर्जुनी ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी भुगतान में कटौती के मामले को लेकर राजनांदगांव-डोंगरगांव स्टेट हाईवे चक्का जाम कर दिया. डोंगरगांव एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद उनके आश्वासन पर चक्का जाम खत्म किया गया.
करीब 2 साल से मजदूरी भुगतान में कटौती किए जाने से नाराज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों ने राजनांदगांव जिले के अर्जुनी में सड़क पर गैती, फावड़ा, टोकन रखकर चक्का जाम कर दिया. मनरेगा मजदूरों ने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि मेट और रोजगार सहायक मिलकर उनकी मजदूरी भुगतान में कटौती कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि 2 साल से करीब उन्हें 140 और 160 रुपए के आसपास ही मजदूरी दी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
सड़क पर मनरेगा श्रमिकों के द्वारा चक्का जाम किए जाने की खबर मिलने पर डोंगरगांव एसडीएम मनोज पाल मरकाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए इस मामले की जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद मनरेगा मजदूरों ने सड़क से चक्का जाम हटाया. कम मजदूरी भुगतान के मामले को लेकर एसडीएम ने कहा कि काम के नाप के आधार पर भुगतान किया गया होगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा पीओ को निर्देशित कर मामले की जांच की जाएगी.
मनरेगा मजदूरों ने राजनांदगांव डोंगरगांव मुख्य मार्ग पर कम मजदूरी भुगतान को लेकर आवाज बुलंद की और सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. जिससे दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. वहीं काम मजदूरी भुगतान को लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया और शासन प्रशासन से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!