Thursday, May 16, 2024
Homeअन्यकृषि विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच व दोषियों के...

कृषि विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

कृषि विभाग में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों की खिलाफ जल्द कार्यवाही कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद : ग्राम जरन्डीह और ग्राम बोड़ापाला के किसानों ने प्रथम पंचायत एवं विकास मंत्री अमितेश शुक्ल के नाम से विधायक प्रतिनिधि नरेंद देवांगन को ज्ञापन सौप कर मांग की कि हम गरियाबंद जिला के किसान हैं. घने जंगल के बीच बसे ग्राम में हम लोगों की मुख्य आय का श्रोत जंगल और खेती है. हम सभी किसान अपने जीवन स्तर को सुधारने और खेती किसानी के काम के लिए कृषि विभाग में बोर की खुदाई के लिए आवेदन दिए थे. आवेदन के मंजूर हो जाने के बाद हम लोगों ने बोर की खुदाई कराई मगर ज्यादातर किसानों का बोर फेल हो गया. फेल हो जाने की वजह से किसानों ने उस पर मिटटी डाल कर गड्डे को बंद कर दिया. 2 साल बाद हम किसानों को जानकारी मिली कि बोर खनन डीलर और नल कूप योजना प्रभारी के द्वारा हम किसानों के नाम से फर्जी बिल पेश कर बोर खनन और मोटर पम्प के अनुदान का पैसा निकाल लिया गया है. फिर हम किसानों ने इस बात की जानकारी के लिए कृषि विभाग गरियाबंद से भौतिक सत्यापन और बिल की मांग की. मगर हम लोगों को सिर्फ चक्कर पे चक्कर खिलाया गया. हमने उप संचालक संदीप भोई से भी शिकायत की मगर आज तक जांच चल रही है बोल कर घुमाया जा रहा है.

कृषि विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
कृषि विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

नाराज हो कर किसानों ने कहा कि इससे ये बिलकुल साफ़ दिख रहा है कि वर्तमान में जवाबदार अधिकारी के द्वारा अपने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को बचाया जा रहा है. विधायक महोदय आपकी सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए कई लाभदायक योजनायें संचालित की जा रही हैं. और उसका किसानों को लाभ भी मिल रहा है मगर कृषि विभाग द्वारा योजनाओं का बन्दरबाँट कर सरकार की छवि को खराब किया जा रहा है.

इसलिए हम किसानों के साथ हुए अन्याय की जांच कर दोषियों की खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये. वरना हम सभी किसान समस्त परिजनों सहित अतिशीघ्र गरियाबंद कृषि विभाग का घेराव किया जायेगा. जिसके जवाबदार खुद उपसंचालक गरियाबंद रहेंगे.

Most Popular

error: Content is protected !!