Monday, April 29, 2024
Homeराज्यअंडमान व नोकोबार द्वीप समूहराशन कार्ड वालों को नवंबर में मिलेगा 150 किलो मुफ्त चावल, एप...

राशन कार्ड वालों को नवंबर में मिलेगा 150 किलो मुफ्त चावल, एप से भी करा सकते हैं राशन बुक

छत्‍तीसढ़ : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जहां छत्तीसगढ़ के लोंगों को नवंबर के महीने में बंपर चावल मिलने वाला है. नवंबर के महीने में राज्य के बीपीएल BPL परिवार के लोगों 45 किलो से लेकर 135 किलो तक चावल मिलेगा. वहीं जो प्राथमिक राशन कार्ड धारक हैं उन्हें 15 किलो से लेकर 150 किलो तक चावल मिलेगा. इसमें खास बात यह है कि चावल सभी को बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी.

10 रुपये क‍िलो में ल‍िया था चावल

छत्‍तीसढ़ राज्य में अक्‍टूबर के महीने तक बीपीएल परिवारों को 1 रुपये और एपीएल वालों को 10 रुपये क‍िलो में चावल खरीदना पड़ा था. छत्‍तीसढ़ में लॉकडाउन के दौरान क‍िसी भी एक पर‍िवार को अध‍िकतम 85 किलो चावल द‍िया गया था. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से देश भर के लोगों को दिसंबर तक अतिरिक्त चावल फ्री देने का ऐलान क‍िया गया है.

पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार म‍िलेगा चावल

केंद्र की तरफ से व‍ितर‍ित होने वाले इस चावल को अक्टूबर से बांटा जाना था. लेकिन क‍िसी वजह से अक्‍टूबर में चावल नहीं बांटा जा सका. राज्य सरकार को अब केंद्र के अक्टूबर-नवंबर 2 महीने के चावल का कोटा एक साथ मिल गया है। ऐसे में केंद्र का अतिरिक्त चावल राशन कार्ड के अनुसार 5 से 50 किलो तक बांटा जाएगा. चावल क‍ितना म‍िलेगा यह पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार द‍िया जाएगा.

पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार म‍िलेगा चावल
पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार म‍िलेगा चावल

केंद्र सरकार की तरफ से दो महीने का चावल

प्रा‍थम‍िकता कार्ड पर छत्‍तीसगढ़ सरकार के कोटे से बांटे जाने वाले चावल में राशन कार्ड धारकों को पर‍िवार के सदस्‍यों के आधार पर 15 से लेकर 150 किलो तक चावल मिलेगा. दरअसल दो महीने का अत‍िर‍िक्‍त चावल और इस महीने के चावल का एक ही बार में व‍ितरण होने से चावल की मात्रा बढ़ गई है. दिसंबर में भी केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से फ्री में चावल व‍ितर‍ित क‍िया जाएगा.

ज्यादा चावल इसलिए माॅनिटरिंग भी तगड़ी
इस महीने बड़ी मात्रा में एक साथ चावल मिलने से खाद्य विभाग की परेशानी बढ़ी है. आशंका है कि कुछ दुकानों से गोलमाल हो सकता है. राशन दुकान वाले अक्टूबर का अतिरिक्त चावल नहीं बाटेंगे. इससे पहले भी अतिरिक्त चावल बांटने को लेकर कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं. इस मामले में करीब आधा दर्जन राशन दुकानदारों को नोटिस भी जारी की गई थी.

इसलिए वार्डों में जाकर इस बात की सूचना दी जाएगी कि लोगों को इस महीने कितना चावल मिलेगा. सभी राशन दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी दुकानों को बाहर सूचना चस्पा करें कि किस राशन कार्ड वालों को कितना चावल मिलेगा. लोगों से भी अपील की गई है कि पूरी मात्रा में चावल लेने के बाद ही मशीन पर अंगूठा लगाएं.

राशन कार्ड वालों को नवंबर में मिलेगा 150 किलो मुफ्त चावल
राशन कार्ड वालों को नवंबर में मिलेगा 150 किलो मुफ्त चावल

राशनकार्ड होल्डर अब मोबाइल ऐप से बुक करें राशन, जानें इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका

नई दिल्ली: अब से आपको राशन (Ration) लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए ही राशन बुक कर सकते हैं. केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के लिए Mera Ration App लॉन्च किया गया है. इस ऐप की मदद से आपको राशन लेने में काफी आसानी हो जाएगी. मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है. आप कैसे घर बैठे राशन बुक कर सकते हैं.

Mera Ration app कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें?
>> सबसे पहले Google Play Store पर जाएं.
>> इसके बाद सर्च बॉक्स में Mera Ration App सर्च करें.
>> Mera Ration App ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
>> Mera Ration App ऐप को ओपन करें.
>> अपने राशन कार्ड की डिटेल के जरिये रजिस्ट्रेशन करें.

Mera Ration ऐप के फायदे-
>> प्रवासी लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा.
>> इस ऐप से राशन दुकान की सटीक जानकारी मिलेगी.
>> राशन कार्ड होल्डर्स अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं.
>> राशन लेने से संबंधित मिलगी सभी जानकारी.
>> कार्ड होल्डर्स मिलने वाले अनाज की जानकारी खुद ले सकेंगे.
>> सभी को आसानी से उपलब्ध होगा राशन.

अपने करीबी दुकान का भी लगा सकते हैं पता
Mera Ration app की मदद से यूजर्स टैप करके निकटतम उचित मूल्य की दुकान का पता लगा सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स अपने पात्रता और हाल ही में किए गए लेन-देन का डिटेल भी देख सकेंगे. इस समय यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मौजूद है. लेकिन इसे जल्द ही अन्य 14 भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. सबसे बड़ी बात कि इस ऐप से यह भी जानकारी मिलेगी कि कब-कब और किस दुकान से राशन लिया है.

Most Popular

error: Content is protected !!