Saturday, May 18, 2024
Homeअजब-गजबमोदी ने रेपिस्ट के लिए मांगे वोट, महिलाओं से सिर झुकाकर माफी...

मोदी ने रेपिस्ट के लिए मांगे वोट, महिलाओं से सिर झुकाकर माफी मांगे -राहुल गांधी, मुद्दा विहीन भाजपा हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र पर लड़ रही चुनाव -खेड़ा

मोदी ने मास रेपिस्ट के लिए मांगे वोट, देश की महिलाओं से सिर झुकाकर माफी मांगे -राहुल गांधी

गुरुवार 2 मई को कर्नाटक के शिवमोगा में चुनाव प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़ा इश्यू प्रज्वल रेवन्ना का है. पीएम मोदी ने उसके समर्थन में प्रचार किया है. उसने (प्रज्वल ने) 400 महिलाओं का मास रेप किया है. पीएम मोदी को इसका जवाब और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर पर सैकड़ों महिलाओं ने रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में केस दर्ज हो चुका है. इस बीच प्रज्वल विदेश जा चुका है. कर्नाटक में भाजपा और प्रज्वल की पार्टी जेडीएस साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
रैली में मोदी ने कहा था आज भारतीय राजनीति में देवगौड़ा सीनियर मोस्ट नेता हैं. उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत बड़ा सौभाग्य है. मैसुरु से यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार, चामराजनगर से एस बालाराज, हासन से प्रज्वल रेवन्ना और मांड्या से मेरे मित्र एचडी कुमारस्वामी, आने वाले 26 अप्रैल को इनके लिए आपका हर वोट मोदी को मजबूती देगा. देश का भविष्य तय करेगा.
इसी का हवाला देते हुए राहुल ने कहा प्रज्वल रेवन्ना 400 महिलाओं का रेप करता है. वीडियो बनाता है. इसे मास रेप (कइयों के साथ दुष्कर्म) कहा जाता है. कर्नाटक में मंच पर प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं. जब प्रधानमंत्री आपसे वोट मांग रहे थे तो उन्हें पता था कि प्रज्वल रेवन्ना ने क्या किया था.
राहुल बोले प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की हर महिला से सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने एक मास रेपिस्ट को मंच पर लाकर उसे समर्थन देने की बात की. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने देश की हर महिला का अपमान किया है.
राहुल ने आगे कहा उनके (मोदी) पास सारी मशीनरी है. इंटेलिजेंस है. कस्टम्स है. तब भी प्रधानमंत्री ने इस मास रेपिस्ट को जर्मनी जाने दिया. ये उनकी गारंटी है.
गौरतलब है कि रेवन्ना हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहा है. वो यहीं से मौजूदा सांसद हैं. हासन में 26 अप्रैल को दूसरे फेज में वोटिंंग हो चुकी है. इससे पहले भी रेवन्ना मोदी की रैलियों में साथ दिख चुके हैं. कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस के बीच गठबंधन है. रेवन्ना पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दो भैंस होगी तो एक कांग्रेस…, पीएम मोदी ने दिया ये बयान तो अशोक गहलोत बोले- उन्हें क्या हो गया है?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कांग्रेस को निशाना बनाए जाने पर पलटवार किया. अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी के बयान अजीबोगरीब है. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता में केंद्र सरकार के काम करने के रवैये से नाराजगी है. प्रधानमंत्री के बयानों पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
अशोक गहलोत ने पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस और आरक्षण को लेकर दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”पीएम मोदी के इन दिनों अजीबो गरीब बयान सामने आ रहे हैं. पता नहीं दो भैंस होगी तो एक कांग्रेस ले गई. राजस्थान में हमारी कांग्रेस की सरकार ने दो गाय और दो भैंसों का बीमा किया था. हम तो ये सोच सकते हैं.
अशोक गहलोत ने कहा, पता नहीं कहां से ‘मंगलसूत्र’ लेकर आ गए. ये कहां से भैंसे लेकर आ गए. क्या-क्या बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, देश के लोगों में आक्रोश है लोगों को हंसी भी आ रही है कि प्रधानमंत्री को हो क्या गया है? प्रधानमंत्री से यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि इस तरह के बयान देशवासियों को सुनाएंगे. कोई तर्क ही नहीं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा राज्यसभा और लोकसभा में बिना बहस किए कानून पास कर दिए. जो रवैया है काम करने का पार्लियामेंट के अंदर इनका जो अप्रोच है. जो प्रोसेस है इसे देखते हुए लोग डरने लगे हैं.
अशोक गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा, लोगों को लगता है कि ये 400 पार की मांग क्यों कर रहे हैं कि क्योंकि इन्हें संविधान बदलना है. डेमोक्रेसी को इन्होंने कमजोर कर दिया है. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए. मुख्यमंत्री जेल में हैं.
उन्होंने कहा, अभी एनडीए सरकार की हालत खराब है, अगर एनडीए की सरकार चली जाए तो आश्चर्य मत करना. 400 पार की बात तो छोड़ो. सरकार जाएगी या नहीं जाएगी यह तो वक़्त बताएगा. लेकिन अगर चली जाती है तो आश्चर्य मत करना.
पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणपत्र का हवाला देते हुए एक रैली में दावा किया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारत के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है. इसका मतलब यह है कि वे सारी संपत्ति इकट्ठा करेंगे और किसे बांटेंगे? जिसके भी ज्यादा बच्चे होंगे. वे इसे घुसपैठियों में बांट देंगे. क्या आपकी मेहनत से कमाई गई संपत्ति घुसपैठियों को दी जानी चाहिए? क्या आप इसे स्वीकार करते हैं? कांग्रेस हिंदुओं की संपत्ति छीनकर मुसलमानों में बांट देगी वो महिलाओं का मंगलसूत्र भी नहीं छोड़ेंगे.
पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों को लेकर कहा है कि मैं एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को धर्म के आधार पर मुस्लिमों को नहीं देने दूंगा. इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों पर धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देने और कोटा की सीमा को कम करने का आरोप लगाया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मुद्दा विहीन भाजपा हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र पर लड़ रही चुनाव -खेड़ा

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमेन और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है. भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र के नाम पर चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि ट्रेनों की लेटलतीफी पर खेड़ा ने कहा कि मैं ट्रेन से रायपुर आना चाहता था. मैंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बताया तो उन्होंने कहा कि ट्रेन से आएंगे तो चुनाव के बाद रायपुर पहुंचेंगे. आप मालगाड़ी में आएंगे तो भले समय से पहुंच जाएं. यह हाल है देश में ट्रेनों का है.
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों की जिंदगी से जुड़े हुए मुद्दे उठा रही है. नौकरियों के मुद्दे उठा रही है. किसानों के मुद्दे उठा रही है. आरक्षण का मुद्दा उठा रही है. लेकिन भाजपा के लिए मंगलसूत्र, मछली, मीट, मुसलमान यही मुद्दे हैं. 10 साल केंद्र में रहने वाली भाजपा सरकार के पास कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है. 10 साल में बेरोजगारी का 45 साल का रिकार्ड टूट गया. मोदी राज में हर एक दिन में तीस किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
खेड़ा ने कहा कि मैं अभी रायपुर की दीवारों पर देख रहा था लिखा हुआ था चार सौ पार. चार सौ इन्हें इसलिए चाहिए क्योंकि चार सौ से कम होंगी तो संविधान नहीं बदल सकते. क्या कारण है कि भाजपा, आदिवासियों और दलितों के खिलाफ है. उनके आरक्षण के खिलाफ है और हम तो एक कदम और आगे जाते हैं. हम कह रहे हैं कि पचास प्रतिशत की जो सीमा है आरक्षण के ऊपर वो खत्म होनी चाहिए. जातिगत जनगणना होनी चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, आज राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे

राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. आज नामांकन के आख़री दिन राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे. यह दावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने किया है. उन्होंने कहा कि तैयारियां चल रही है. अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. नामांकन की तैयारियों के लिए सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ लंबी बैठक की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। कल नामांकन के अंतिम दिन राहुल गांधी पर्चा दाखिल करेंगे.
अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में अभी अधिकृत सूची नहीं आई है. कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में लगातार हलचल बढ़ी हुई है. नामांकन में गुरुवार और शुक्रवार का दिन ही बाकी है. ऐसे में राहुल गांधी के वकील केसी कौशिक और उनके बेटे राहुल कौशिक रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है कि वे अमेठी भी आएंगे. उनके साथ सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा भी रहेंगे. सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह से मुलाकात कर नामांकन की तैयारी को लेकर एक व्यापक चर्चा की.
केएल शर्मा व जिला संगठन द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई है. जिसमें राहुल गांधी के नामांकन को लेकर चर्चा की जाएगी। सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से भाजपा उम्मीदवार की विदाई के लिए तैयार है. बीजेपी को इस बार करारी शिकास्त दी जाएगी. वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि नामांकन की तैयारियां की जा रही हैं। हम तो लगातार कहते आ रहे हैं कि अमेठी से ही राहुल गांधी लड़ेंगे. इसके लेकर तैयारियां की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!