Saturday, May 18, 2024
Homeआयोजनमोदी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी-...

मोदी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी- अब कोविड सर्टिफिकेट से पीएम की फोटो गायब हो गई

मोदी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए, प्रियंका गांधी- अब कोविड सर्टिफिकेट से पीएम की फोटो गायब हो गई

कोरबा/चिरमिरी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी खुद को बड़ा ईमानदार बताते हैं. लेकिन इस देश में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आए. यह स्कीम थी,.जो चंदा देगा. उसका नाम गुप्त रहेगा. इसके तहत अपने बड़े-बड़े मित्रों से चंदा लिया. पहले उनके ऊपर छापा मारा. फिर चंदा लेकर जांच बंद कर दी. उन्होंने गुजरात में पुल गिरने की घटना की मिसाल भी दी.
प्रियंका गुरुवार को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कोविड वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ को लेकर आई रिपोर्ट का भी जिक्र किया. कहा कि, टीका लगवाकर कुछ लोग मर गए. कुछ बीमार हो गए. पहले सर्टिफिकेट मिलता था तो उसमें मोदी जी की फोटो होती थी. लेकिन अब लगवाओगे तो नहीं मिलेगी.
चुनावी रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता लोगों के जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी दो तरह के नेताओं को बढ़ावा देती है. भ्रष्ट और वे जो लोगों के कल्याण और मुद्दों के बारे में कुछ नहीं कहते हैं.
उन्‍होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़‍िया स्‍वाभिमान की बात की इसलिए उन पर सबसे ज्‍यादा हमला किया गया. उन्‍होंने चिरम‍िरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार मिले इसलिए इंदिराजी ने खदानों का राष्‍ट्रीयकरण करवाया.
प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्‍प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं और या तो उनका निजीकरण कर दिया गया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरबा में कई खदानें बंद हो गई हैं. यह संपति देश की संपति है. जब देश की संपति थी तो रोजगार मिलता था. अब सेठ आपका वेतन तय कर रहे हैं.आज ठेकेदारी सिस्टम के द्वारा मजदूरों का शोषण हो रहा है. कई लोगों को जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिला. आपको संविधान ने हक दिया था. कांग्रेस ने लोगों के लिए काम किया. यहां के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली. बीजेपी में दो तरह के नेता है. एक जो सबसे भ्रष्ट नेता हैं उनको पार्टी में शामिल कर दिया गया. दूसरे नेता जो सिर्फ हवा में बात करते हैं. कांग्रेस जनता की सेवा करने वाले नेताओं को आगे बढ़ाती है.
प्रियंका का यह दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा था। इससे पहले दूसरे चरण के प्रचार के लिए उन्होंने राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव प्रचार किया था. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 2 बस्तर और कोरबा ही कांग्रेस के पास है. बाकी 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी से इस बार पार्टी की कद्दावर नेत्री सरोज पांडेय को मैदान में है. वहीं कांग्रेस ने फिर से सांसद ज्योत्सना महंत पर ही भरोसा जताया है. ऐसे में यह सीट बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

आवास और 5 किलो राशन देकर जनता को ‘निर्भर’ बना रही है मोदी सरकार, बोलीं- नीयत देख कर करें मतदान

केंद्र सरकार जनता को आत्‍मनिर्भर बनाने की बजाए 5 किलो आनाज और आवास देकर निर्भर बना रही है. उन्‍होंने कहा कि 10 साल में मोदी सरकार ने जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ अपने करोबारी मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम किया है.
प्रियंका ने जनता से जागरुक होने की अपील करते हुए कहा कि अभी मैं कह रही हूं कि बीजेपी ने कुछ नहीं किया वो भ्रष्‍ट हैं. यही बात बीजेपी के नेता कांग्रेस के लिए कहते हैं. उन्‍होंने कहा कि यहां आपको अपनी आत्‍मा की आवाज सुननी है. देखना है कि 10 साल में अपके जीवन में कितना बदलाव आया. महंगई कितनी कम हुई. रोजगार मिला या नहीं. अच्‍छी पाठशाला है या नही. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के नेता कभी भी जनता से जुड़े मुद्दों की बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सभी नेता बड़ी-बड़ी बता करते हैं. लेकिन रोजगार, महंगाई और शिक्षा जैसे आपके मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते.
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस देश के आम लोगों के लिए काम करती है. छत्‍तीसगढ़ि‍यां स्‍वाभिमान की बात करते हुए उन्‍होंने मंच पर मौजूद पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के लिए बहुत काम किया. इनकी वजह से पूरे देश को छत्‍तीसगढ़ की संस्‍कृति की जानकारी मिली. यह बात बीजेपी वालों को पसंद नहीं आई इसलिए इन पर हमले करने लगे.
प्रियंका ने कहा कि आज देश में जो राजनीति है वह गरीब, मजदूर , श्रमिक और किसान विरोधी राजनीति चल रही है. बीजेपी के नेता आपको बताते हैं कि देश में खुशहाली है, लेकिन आपकी बड़ी-बड़ी समस्‍याओं के बारे में कुछ नहीं कहते हैं.
कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव ने कहा कि मोदी ने लगभग सब कुछ अरबतियों को दे दिया है. यहां के खदान देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह सब अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया. यह संपत्ति मोदी या किसी नेता की नहीं है. यह देश की संपत्ति है. रोजगार की सुरक्षा खत्‍म हो गई है. श्रमिकों को ठेकेदारों द्वारा शोषण हो रहा है.
उन्‍होंने कहा कि हम अपनी पार्टी में प्रयास कर रहे हैं कि आपके साथ न्‍याय हो. नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्‍यादा अन्‍याय हुआ है. वोटर और जनता में जागरुकता कम हो गई है. पहले प्रधानमंत्री से लोग प्रश्‍न करते थे. धर्म के आधार पर वोट ले रहे हैं. जनता में जागरुकता जरुरी है.
प्रियंका ने कहा कि हदसेव जंगल बचाओ आंदोलन का क्‍या हुआ. हमारा देश आंदोलन से बना है. हसदेव में 15 हजार से ज्‍यादा पेड़ काटे गए हैं. हाथियों का हमला हो रहा है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वादों की जानकारी देते हुए प्रियंका ने बताया कि देश में 30 लाख पद खाली पड़े हैं. जिन्‍हें सत्‍ता में आते ही कांग्रेस भरेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!