Monday, April 29, 2024
Homeराज्यअसमदशहरा और ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के पहले 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

दशहरा और ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के पहले 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली : रेलवे पिछले कई दिनों से लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. रेलवे द्वारा अचानक ट्रेनें रद्द करने से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच रेलवे ने दशहरा ईद मिलादुन्नबी के पहले यात्रियों को को बड़ा झटका दिया है. रेलवे ने आज 208 ट्रेनें रद्द की हैं. इसके अलावा 12 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. रेलवे ने मेंटेनेंस और ऑपरेशनल इश्यू का हवाला देते हुए ट्रेनों को रद्द किया है.

12 ट्रेनों को आंशिक रूप से किया रद्द

आज 4 अक्टूबर को आईआरसीटीसी ने अलग-अलग वजह से 12 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के टाईम में भी बदलाव किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में खुद को अपडेट रखने के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर इन्क्वायरी भी कर सकते हैं.

इन बड़े राज्यों में पड़ेगा असर

4 अक्टूबर को यात्रा करने वाले यात्री सफर में निकलने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें. बता दें कि ट्रेनों के शेड्यूल में कैंसिलेशन और दुसरे बदलावों का असर नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और बिहार सहित कई राज्यों पर पड़ेगा.

ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन के बारे में

आपकी ट्रेन कैंसिल हुई या नहीं, इसके बारे में चेक करने के लिए आप रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद साइट के दाईं तरफ आपको Exceptional Trains का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले Cancelled Trains का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें.
– इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ट्रेन स्टार्ट डेट वाले ऑप्शन पर अपनी यात्रा की तारीख सिलेक्ट करना है.
– इसे सिलेक्ट करते ही आपके सामने उस दिन की पूरी तरह कैंसिल और आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट सामने आ जाएगी.

Most Popular

error: Content is protected !!