Sunday, June 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़ट्रेलर-कार की टक्कर में मां-बेटी की मौत, भाई-बहन और मासूम भांजा घायल,...

ट्रेलर-कार की टक्कर में मां-बेटी की मौत, भाई-बहन और मासूम भांजा घायल, बर्थ डे पार्टी में झारखंड जाते समय हुआ हादसा

रामानुजगंज/बिश्रामपुर : बर्थ डे पार्टी में शामिल होने बिश्रामपुर से गढ़वा जा रहे व्यवसायी परिवार की कार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रंका के भदुआघाटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार मां-बेटी की जहां मौत हो गई. वहीं व्यवसायी, उसकी छोटी बहन और 1 साल का भांजा गंभीर रुप से घायल हो गए. तीनों को स्थानीय अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है.
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मुख्य मार्केट मस्जिद गली निवासी व्यवसायी मो. वसीम अकरम उर्फ डंपी पिता मोहम्मद हुसैन हाफिज उम्र 39 साल की पत्नी और बच्चे ससुराल गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सोनपुरवा टोला में हैं. एक-दो दिन में ही उसके बच्चे का जन्मदिन था.
बच्चे के बर्थ डे पार्टी में शामिल होने व्यवसायी वसीम अकरम उर्फ डंपी बुधवार की सुबह अपनी मां नफीसा बेगम उम्र 57 साल, चोपड़ा कालोनी निवासी बड़ी बहन गजाला परवीन उर्फ ब्यूटी उम्र 32 साल, 1 साल का मासूम भांजा और छोटी बहन स्वीटी उम्र 30 साल के साथ अपनी सेंट्रो कार नम्बर CG15 DC 9690 में जा रहा था.
दोपहर को रामानुजगंज छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 20 किमी दूर झारखंड के रंका अनुमंडल थाना क्षेत्र अंतर्गत भदुआघाटी के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर नम्बर CG04 PB 8431 ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी.
इस हादसे में मां नफीसा बेगम और बड़ी बहन गजाला परवीन उर्फ ब्यूटी की मौत हो गई. जबकि व्यवसायी, उसकी छोटी बहन और भांजा गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को फौरन प्राथमिक उपचार के लिए रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद में घायलों सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया.
हादसे में गंभीर रूप से घायल मो. वसीम अकरम और छोटी बहन स्वीटी को गंभीर रुप से घायल होने पर इलाज के लिए अंबिकापुर लाया गया.
रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया. मामले में विवेचना शुरु कर दी गई है. इधर घटना से कोयलांचल बिश्रामपुर में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!