Thursday, May 16, 2024
Homeखेलदेवारीभाट कबड्डी प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नदीम...

देवारीभाट कबड्डी प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नदीम मेमन

खैरागढ़ : NCWC के प्रदेश अध्यक्ष व युवा कांग्रेस KCG के जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में खैरागढ़ जिले के ग्राम देवारीभाट पहुंचे, जहां पर उन्होने मंच संचालन करते हुए कहा कि युवा वर्ग निरंतर ऐसे ही कार्यक्रम गांव में कराते रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाए जा रहे अनेक योजनाओं को विस्तार से समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से छत्तीसगढ़ के खेलो को महत्व दिया जा रहा है व युवा मितान क्लब द्वारा गांव–गांव में युवा सभी प्रकार के सामाजिक व अनेक प्रकार के खेल का अयोजन करते आ रहे है। “मै इस आयोजन के संरक्षक भूपेन्द्र वर्मा व उनकी टीम तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देता हु।”

सभी गावों में इस तरह के अयोजन व छत्तीसगढ़िया खेल को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रेरित किया व कहा कि हर समय युवाओं के साथ खड़ा हूँ. किसी भी प्रकार की समस्या पर मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं. मै आपकी मदद के लिए निरंतर आगे रहूंगा. इस मौके पर यतेन्द्र जीत सिंह, राजा सोलंकी, खुमेश रजक, विश्वजीत सिंह सहित काफी तादाद में युवा व खिलाड़ी उपस्तिथ थे.

इससे पहले खैरागढ़ जिले के ग्राम धनगांव में आयोजित स्व. रवीन्द्र दास की स्मृति में मारुति क्लब द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन थे. उक्त अवसर पर मेमन ने ग्रामवासियों को कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं. ऐसे ही आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे.

Most Popular

error: Content is protected !!