Sunday, May 12, 2024
Homeक्राइमनगर पंचायत की सीओ करिश्मा NOC देने के लिए 20 हजार रुपए...

नगर पंचायत की सीओ करिश्मा NOC देने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ाई, PWD का इंजीनियर बिल पास करने के लिए 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

 भोपाल : मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का खेल जारी है. आये दिन अधिकारी-कर्मचारी ट्रैप हो रहे हैं. फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग रही है. ताजा मामला राजधानी भोपाल से आया है. यहां लोकायुक्त ने PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कार्यपालन यंत्री कमल कौशिक को चौहारे पर 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

PWD का इंजीनियर बिल पास करने के लिए 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया
PWD का इंजीनियर बिल पास करने के लिए 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी इंजीनियर ने आयुर्वेदिक अस्पताल में बाउंड्री वॉल और एप्रोज रोड के बनाने के 67 लाख के पेंडिंग बिल और सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि को रिलीज करने के लिए ठेकेदार महेंद्र पाण्डेय से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. लेकिन महेंद्र पाण्डेय ने भोपाल लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम में शामिल इंस्पेक्टर आशीष भट्टाचार्य इंस्पेक्टर मयूरी गौर व अन्य ने जाल बिछाकर लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी इंजीनियर अपने सरकारी वाहन इनोवा क्रमांक एमपी MP04 BC 05284 से वहां पहुंचा और उसने जैसे ही रिश्‍वत की रकम लेकर गाड़ी की दराज में रखी. वहीं छिपकर खड़े लोकायुक्‍त डीएसपी सलिल शर्मा व उनकी टीम ने उसे दबोच लिया. इनोवा से रिश्वत की रकम बरामद की गई. फिलहाल कमला नगर थाने में कार्रवाई जारी है.

शनिवार को ठेकेदार महेंद्र पाण्डेय ने जैसे ही नेहरू नगर चौराहे पर इंजीनियर कमल कौशिक को 25 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोच लिया। नेहरू नगर व्यस्त चौराहा में ट्राफिक ज्यादा होने और कार्यवाही के लिए सुविधाजनक स्थान न होने से ट्रेप की आगामी कार्रवाई कमला नगर थाना में की जा रही है.

20 हजार की घूस लेते नगर पंचायत की सीओ करिश्मा वैद्य गिरफ्तार
20 हजार की घूस लेते नगर पंचायत की सीओ करिश्मा वैद्य गिरफ्तार

अमरावती : भातकुली नगर पंचायत की मुख्य अधिकारी करिश्मा सतीश वैद्य उम्र 27 साल को आज भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ACB ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एक महिला की शिकायत के बाद एसीबी ने सीओ करिश्मा वैद्य के अमरावती में न्यू महालक्ष्मी नगर स्थित किराए के मकान के आस-पास अपना जाल बिछाया और जैसे ही भातकुली की सीओ करिश्मा वैद्य ने शिकायतकर्ता महिला से 20 हजार रुपए की नगद रकम ली. वैसे ही एसीबी के दल ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके बाद इस मामले को लेकर खोलापुरी गेट पुलिस थाने में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

 

मिली जानकारी के मुताबिक भातकुली नगर पंचायत की सीओ करिश्मा वैद्य ने भातकुली स्थित दुकान में सिलाई मशीन प्रशिक्षण व गारमेंट का कारोबार शुरु करने हेतु एनओसी देने के लिए शिकायतकर्ता महिला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे लेकर शिकायतकर्ता महिला ने 31 अक्तूबर को एसीबी के पास अपनी शिकायत दर्ज करवायी थी. उसके बाद सीओ करिश्मा वैद्य ने शिकायतकर्ता महिला से 20 हजार रुपए की नगद रकम लेना तय हुआ. और उसे यह रकम लेकर आज 11 नवंबर को अपने न्यू महालक्ष्मी नगर स्थित घर पर आने के लिए कहा. जिसके चलते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने न्यू महालक्ष्मी नगर परिसर स्थित करिश्मा वैद्य के आवास पर अपना ट्रैप लगाया और जैसे ही करिश्मा वैद्य ने शिकायतकर्ता महिला से रिश्वत की रकम ली वैसे ही उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद मामले को लेकर खोलापुरी गेट पुलिस थाने में जुर्म दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की गई.

भातकुली नगर पंचायत की मुख्य अधिकारी करिश्मा वैद्य और उनका कार्यकाल इससे पहले भी विवादों में रहा है. करीब 1 साल पहले भी सीओ करिश्मा वैद्य के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी और एसीबी के दल ने उस वक़्त भी अपना जाल बिछाया था. लेकिन उस वक्त भातकुली नगर पंचायत का एक कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढा था. चूंकि सीओ करिश्मा वैद्य ने उस वक्त खुद रिश्वत की रकम कबूल नहीं की थी. ऐसे में उस वक़्त उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं दो महिना पहले सीओ करिश्मा वैद्य के खिलाफ एट्रासीटी एक्ट की धारा के तहत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले को लेकर भी वे लंबे वक़्त तक चर्चा में रही. वहीं इस बार तो सीओ करिश्मा वैद्य खुद अपने घर पर रिश्वत की रकम कबूल करते हुए पकडी गई हैं. ऐसे में अब सभी का ध्यान इस बात की ओर लगा हुआ है कि प्रशासन व्दारा सीओ करिश्मा वैद्य के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है.

Most Popular

error: Content is protected !!