Monday, May 13, 2024
Homeक्राइमनक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या, पूर्व जनपद सदस्य लगातार लोगों...

नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या, पूर्व जनपद सदस्य लगातार लोगों को कर रहे थे मतदान के लिए जागरुक, जांच में जुटी पुलिस

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के गांव पोटली मिर्चीपारा में बीती रात नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य और कांग्रेस के नेता रह चुके जोगा पोडियामी की CAF कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से परिवार में जहां शोक की लहर छा गई. वहीं इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. घटना अरनपुर थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोडियाम शुक्रवार की रात खाना खाकर सो रहा था. तभी अचानक देर रात उसके घर 20 से 30 नक्सली घुस आये. इन सभी नक्सलियों के चेहरे ढकें हुए थे और हाथों में जानलेवा हथियार थे. अपने आधी रात को ऐसा मंजर देखकर जोगा पोडियाम घबरा गया. इसके बाद नक्सलियों ने उसे उठाकर गांव से दूर ले गए. वहां उसकी धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिस जगह नक्सलियों ने कांग्रेस नेता की हत्या की वहां से लगभग 500 मीटर दूर पोटाली सीएएफ कैंप स्थित है.
मृतक जोगा पोडियामी विगत कई साल से कांग्रेस में रहकर काम कर रहा था. इन्हीं कार्यों की वजह से वहां की जनता ने उसे जनपद सदस्य भी बनाया था. लेकिन क्षेत्र में लगातार लोगों को मतदान और अन्य कार्यो के लिए जागरुक किये जाने की वजह से नक्सलियों के टारगेट पर भी चल रहे थे. शुक्रवार की रात को करीब 20 से ज्यादा नक्सली जोगा पोडियामी के घर पहुंचे. जहां से उसे घर के बाहर लाकर परिवार वालों के सामने ही गला रेत दिया. बता दें कि 10 साल पहले इनके बेटे को माओवादियों ने जिंदा जला दिया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!