Sunday, May 12, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोप29 अप्रैल को होगी छग में राहुल गांधी की आमसभा, यह संविधान...

29 अप्रैल को होगी छग में राहुल गांधी की आमसभा, यह संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव -चंदन, 400 पार का दावा झूठ साबित होगा -अलका

सप्रभारी विजय जांगिड़ ने कांग्रेस भवन में ली  बैठक,राहुल की सभा के लिए तैयारी, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और फूलो देवी नेताम छग में 3 दिन के लिए पहुंची

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने 29 अप्रैल को बिलासपुर में राहुल गांधी की चुनावी सभा के मद्देनजर कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओ की बैठक ली.
उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को हमारे नेता राहुल गांधी की आमसभा होगी. इस सभा को कामयाब बनाने के लिए हम सभी को काम करना है. लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी और कोटा से बड़ी तादाद में लोग आएंगे. विधानसभा की जिम्मेदारी वहां के विधायक और विधायक प्रत्याशियों को दी जाएगी. फिर वे ब्लाक, ज़ोन, सेक्टर, बूथ के जरिए सुविधानुसार व्यवस्थित करेंगे. सभी विधानसभा में पीसीसी ने प्रभारी भी बना दिये गए. जो उनके साथ मिलकर काम करेंगे.
उन्होंने कहा आमसभा में जनता स्वस्फूर्त आती है. लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए आते है. जांगिड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश महंगाई, भ्रष्टाचार,जैसे मुद्दों की दलदल में फंस चुकी है. आज भाजपा के लोग भी डरे -सहमे हुए है और इस बात को कहते है कि देश मे सब कुछ ठीक नही है. देश गरीबी सूचकांक में 116 देशों में 101 नम्बर पर है. इलेक्ट्रोलर बांड बड़ा घोटाला है.
जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस जनता को 5 गारंटी दे रही है. महिलाओं को हर साल एक लाख, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कानूनी वैधता,युवाओ को एक लाख ,मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 400 रुपये जैसे जनकल्याण कारी है.
इस बैठक में जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, धर्मेंद्र यादव, दीपक मिश्रा, महेंद्र गंगोत्री, पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, राजेश पांडेय, नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, प्रशांत मिश्रा, जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, नागेंद्र राय, बिहारी देवांगन, पिंकी बतरा, संध्या तिवारी, रामशंकर बघेल, सीताराम जायसवाल, मनीष गदेवाल, सुभाष ठाकुर, दिनेश सूर्यवँशी, नीलेश मंडहेवार, सीमा पांडेय, शांति उपाध्याय, तृप्ति चन्दा, बिंदु जायसी, अन्नपूर्णा ध्रुव, किरण धुरी आदि मौजूद थे.
महिला कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री अल्का लाम्बा और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम आज 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे बिलासपुर आ रही हैं. सुश्री अल्का लाम्बा और फूलो देवी कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे. और दोपहर 3 बजे मस्तूरी- जयराम नगर मोड़ में आयोजित बैठक में भाग लेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

रायपुर : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया. अलका लांबा ने कहा कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. दस साल भाजपा के अन्याय पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भारी पड़ने वाली है.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है।दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है। गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है। कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा और दावा झूठ साबित होगा. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. भाजपा के जुमला पत्र के सामने कांग्रेस के न्याय पत्र को समर्थन मिला है. भाजपा मुस्लिम लीग और विरासत टैक्स जैसे मुद्दे उठा रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं भी इन बातों का जिक्र नहीं है.
अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा। बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10हजार किलोमीटर की यात्रा से निकला है. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है. राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे।अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं. बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए. अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में बलिदानी दफन होता था. परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती है. पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ. सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया. क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है. इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.
अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं, 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है. देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी. कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.
अलका लांबा ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं. लोगों की आजादी और हक बदलने की बात हो रही हैं. एक बम होता है. जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका. जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस न्यायपालिका की स्वतंत्रता को दृढ़ता से बरकरार रखेगी, न्यायालयों में जितने भी रिक्त पदे हैं उनमे जल्द भर्ती की जाएगी, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कोर्ट परिसर में वकीलों से की मुलाकात

रायपुर : रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान राजधानी रायपुर स्थित कोर्ट परिसर पहुंचे. वहां उन्होंने कोर्ट के वकीलों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की. कोर्ट पहुंचे वकीलों ने पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया. विकास उपाध्याय ने वकीलों को कांग्रेस की न्यायपालिका के बारे में जो घोषणा किए गए वादे हैं उसे विस्तार से बताया और कहा कि कांग्रेस न्यायपालिका की स्वतंत्रता को दृढ़ता से बरकरार रखेगी. साथ ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही न्यायालयों में जितने भी रिक्त खाली पद हैं उन्हें 3 साल के भीतर पूरा किया जाएगा. कांग्रेस न्यायपालिका के भौतिक और तकनीकी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के आधुनिकरण और रखरखाव के लिए पर्याप्त धन आवंटित करेगी.
अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने रजबंधा मैदान स्थित मेडिकल काम्प्लेक्स परिसर में जाकर प्रसार प्रचार किया और दवाई विक्रेताओं से वोट अपील भी की. साथ ही ऐतिहासिक काली माता मंदिर की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए. मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया.

बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों की छोटी-बड़ी समस्याएं दूर करने हर स्तर पर करूंगा संघर्ष -राजेन्द्र साहू

दुर्ग : लोकसभा चुनाव में दुर्ग क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के बीच मुकाबला है. पांच साल तक खामोशी की चादर ओढ़ने वाले भाजपा प्रत्याशी मौजूदा सांसद विजय बघेल की निष्क्रियता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस चुनाव में विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा यह है कि वो जो वादा करती है. उसे पूरा करती है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी वादा करती है लेकिन वादों से मुकर जाती है.
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भिलाई में जनसंपर्क करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी पं. जवाहर लाल नेहरु सरदार वल्लभ भाई पटेल संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर लाल बहादुर शास्त्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के सिद्धान्तों पर चलने वाली पार्टी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के उसूलों पर चलने वाली पार्टी है. जो सिर्फ वादा करके मुकर जाती है. भारतीय जनता पार्टी पहले जुमलेबाजी करती थी. अब जुमलेबाजी की जगह मोदी की ग्यारंटी ने ले लिया है.
राजेन्द्र साहू ने भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 62 सेक्टर 6 में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा. बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कलाम खान ने कहा कि मौजूदा सांसद विजय बघेल का एक भी काम बता दीजिए. जिसमें उन्होंने अपनी सहभागिता दी हो. पहले भिलाई इस्पात संयंत्र में 60 हजार कर्मचारी थे. धीरे-धीरे यह आंकड़ा 25 हजार पर आ गया. आज सिर्फ 12 हजार कर्मचारी हैं. आज भिलाई इस्पात संयंत्र की हालत अत्यंत खराब हो गई है। कर्मचारियों को ना तो एरियर्स मिल रहा है और ना बोनस.
बैठक को सम्बोधित करते हुए एमआईसी सदस्य व वार्ड 62 की पार्षद मालती ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास लिखने जा रही है. अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रत्येक घर की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा. महिलाओं में आत्मनिर्भरता आएगी और महिला आत्मनिर्भर होगी तो घर समाज और देश मजबूत होगा.
बैठक में सौरभ दत्ता, रेणु चन्द्राकर, यास्मीन बानो, गौरी साहू, शिखा रायसिंह, एस पार्वती, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक दाऊलाल चन्द्राकर, ओंकार चन्द्राकर, सेवन ठाकुर, पार्षद वार्ड क्रमांक 63 सी मार्केट सेक्टर 6 उपस्थित थे. सिंधु भवन में ब्लॉक कांग्रेस 3 द्वारा बैठक रखी गई.
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा कि हमें कांग्रेस की योजनाओं को जन जन तक लेकर जाना है. भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को जनता के समक्ष रखना है. जिस तरह भिलाई नगर की जनता ने महापौर के रूप में नीरज पाल, विधायक के रुप में देवेन्द्र यादव को चुना. उसी तरह आपको मुझे चुनकर संसद तक पहुंचाना है. हम तीनों मिलकर विकास कार्यों की एक नई इबारत लिखेंगे. मौजूदा सांसद विजय बघेल चुनाव जीतने के बाद सेक्टर एरिया में नही आए तो बेमेतरा और नवागढ़ क्या जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि विदेशों से काला धन लाकर जनधन योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डाले जाएंगे. 15 लाख बहुत दूर की बात है. पन्द्रह रुपये भी नही आए। हम दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात नहीं करते लेकिन कांग्रेस की सरकार बनी तो छह महीने के अंतराल में तीस लाख युवाओ को केंद्र में रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. वर्तमान सांसद ने भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की पीड़ा को संसद में नही उठाया. यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है.
साहू ने कहा कि अगर आपने मुझे चुनकर संसद में भेजा तो मेरा आप सब भिलाई नगर वासियों से वादा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण नही होने दूंगा. बदहाली के कगार पर पहुँच चुके सेक्टर 9 हॉस्पिटल को सर्वसुविधायुक्त बनाकर आप लोगों के सामने पेश करूंगा. जहाँ पहले की तरह इलाज होगा.
बैठक को सम्बोधित करते हुए सेक्टर चार के पार्षद राजेश चौधरी ने कहा कि देश में मोदी विरोधी लहर चल रही है. जिसके कारण मोदी उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. अबकी बार चार सौ पार का नारा दे रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा. वे संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. अगर संविधान बदल गया तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. आरक्षण खत्म हो जाएगा. इसलिए, कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

गैस सिलेंडर 500 रुपये सस्ता करने का वादा क्यों पूरा नहीं कर पाये मुख्यमंत्री जी बताएँ?- शैलेश

बिलासपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अहंकारी भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने और खाता नहीं खोलने देने वाला बयान अहंकार से प्रेरित है.

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री बुलडोजर वाला बयान बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री को चाहिए कि पहले देश में बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने प्रधानमंत्री से बात करें. देश में हर साल 2 करोड़ युवाओं को बेरोजगार रोजगार देने की मांग प्रधानमंत्री से क्यों नहीं करते. आज देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है और बिलासपुर रेलवे जोन की लंबी दूरी की सभी ट्रेन बंद कर दी गई. रोज प्रदेश में अपराधी घटनाएं हो रहे हैं थोड़ा सा आंधी तूफान में बिजली गुल हो रही है. भाजपा इस पर बात नहीं करती. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेरोजगारी तथा महंगाई पर बात नहीं करते. डीजल पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं. इस पर बात नहीं करते और कांग्रेस को खाता नहीं खोलने देने वाला अहंकारी भाषा बोल रहे हैं। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता इसका जवाब भाजपा को देगी. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में चाहे जितनी ताकत लगा ले भाजपा बिलासपुर का सांसद तो कांग्रेस का ही होगा. देवेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित है और प्रदेश की अधिकांश सीटों पर जनता कांग्रेस को ही जितायेगी. मुख्यमंत्री ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का चुनाव प्रचार किया. मस्तूरी भी विधानसभा क्षेत्र है. जहां कांग्रेस के विधायक दिलीप लहरिया ने भाजपा उम्मीदवार को 20000 से अधिक वोटो से हराया है.

भाजपा ने इलेक्टोरल बॉड से अरबों रुपए का चंदा वसूला : पूरे देश ने देखा मोदी सरकार का भ्रष्ट चेहरा : भाजपा की उलटी गिनती शुरु -नीता लोधी

‘जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे, 24 घंटे भटका रहे ध्यान’ -राहुल गांधी ने कसा तंज

बीजापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं. सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के बीजापुर में आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जमकर बरसे.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही ऐसा होने की संभावना है कि पीएम मोदी सार्वजनिक रुप से राजनीतिक रैली के दौरान आंसू बहाते दिखें. बकौल राहुल गांधी पीएम मोदी 24 घंटे जनता का ध्यान भटकाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं.
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले बिहार के अररिया और पश्चिम बंगाल की रैलियों में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा किया. पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नजीर बताते हुए कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से साफ हो चुका है कि विपक्षी पार्टियां बेवजह ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का काम किया -राधिका खेड़ा

Most Popular

error: Content is protected !!