Saturday, April 27, 2024
Homeक्राइमहोली की रात चरित्र शंका पर पत्नी का टंगिया से मारकर किया...

होली की रात चरित्र शंका पर पत्नी का टंगिया से मारकर किया कत्ल, पुलिस ने लिया फौरन एक्शन, महज 12 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : चरित्र शंका पर अपनी पत्नी का कत्ल करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. मोबाईल से पुलिस को खबर मिली कि भरत चौक चिंगराजपारा में शिवचरण साहू के मकान में किराये में रहने वाले मुकेश साहू और उसकी पत्नि श्वेता कौशिक रहते हैं जो लव मैरिज किये हैं. 25 मार्च 2024 को होली त्यौहार मनाने के बाद दोनों के बीच में रात करीब 2 बजे विवाद हुआ.
पति-पत्नी के बीच का सामान्य विवाद मानकर पड़ोसियों ने नजरअंदाज कर दिया. सुबह उनके मकान में ताला लगा था और चाबी वहीं रखी हुई थी. आशंकित होने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो श्वेता कौशिक मृत हालात में बिस्तर पर पड़ी है और सिर में चोट लगी है.
घटना की खबर दोपहर करीब 1 बजे थानाप्रभारी को मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुये फौरन सूचना तस्दीक कर घटना के बारे में फौरन पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल को दी गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
पूछताछ पर श्वेता कौशिक के पति मुकेश साहू द्वारा कत्ल किया जाना पता चला. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी को फौरन धरपकड़ कर गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त हुए. जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा फौरन एक विशेष टीम तैयार कर आरोपी की लास्ट लोकेशन नागपुर के लिये टीम तैयार कर रवाना किया गया.
आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर विशेष टीम द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की मदद से कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस से पकड़ा गया. आरोपी मुकेश साहू से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबुल करते हुए पत्नि पर चरित्र शंका करना पर 26 मार्च 2024 की रात में विवाद होने पर मृतिका श्वेता कौशिक पर गुस्से में आकर टंगिया से मारकर कत्ल करना कबुल किया. आरोपी को अदालत द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक राकेश यादव, आरक्षक विकास यादव और आरक्षक रविशंकर यादव का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!