Saturday, April 27, 2024
Homeक्राइमसेल्फी पॉइंट में दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, होली मनाने पहुंचा...

सेल्फी पॉइंट में दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, होली मनाने पहुंचा था गांव, पुलिस ने कर दी नाकेबंदी कर की कार्यवाही

रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा फरार आरोपियों एवं वारंटियों के होली में उनके गांव आने की संभावना पर सभी थाना प्रभारियों को विशेष तौर पर मुखबीर लगाकर पतासाजी करने निर्देशित किया गया था. जिसमें तमनार पुलिस को एक साल पुराने बहुचर्चित पालीघाट सेल्फी पॉइंट के कत्ल के मामले में फरार आरोपी हिस्ट्रीशीटर जयनंद साहू को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल मार्च 2023 को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग थाना तमनार क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो ट्रक ड्राइवर प्रवीण ओझा और पवन उपाध्याय निवासी उत्तर प्रदेश का शव मिला था. इस मामले की तफ्तीश करते हुए 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए रायगढ़ पुलिस ने खुलासा में बताया कि दोनों ट्रेलर ड्राइवरों के ट्रेलर लूटपाट की सुनियोजित प्लानिंग कर कत्ल के बाद शवों को पालीघाट सेल्फी पॉइंट पर डम्प किया गया था.
इस मामले में 8 आरोपी- मनोज साहू, अजय साव, आकाश कहरा, जुनैल, राकेश खूंटे, अजय यादव, नंदु लहरे और जयनंद साहू की संलिप्तता थी. जिसमें रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. आरोपी जुनैल ने आरोपी नंदु लहरे निवासी बरतुंगा, डभरा और जयनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया से मिलकर गाड़ी को कटवाने की व्यवस्था करवाया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
इस मामले में नंदू लहरे और जयनंद साहू फरार थे जिसके खिलाफ धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया. अदालत ने दोनों का स्थायी वारंट जारी किया गया. पुलिस की लगातार दबिश पर आरोपी जयनंद साहू, रायगढ़ जिले से फरार होकर पंजाब और दिल्ली में छिपकर रह रहा था. फरार आरोपी के होली में गांव आने की संभावना पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर मुखबीर लगाकर रखे हुये थे.
जिस पर आरोपी जयनंद साहू जो थाने का हिस्ट्रीशीटर है के गांव में आने की खबर मिली. 24 मार्च को खरसिया पुलिस थाने के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में आरोपी जयनंद साहू को पुलिस ने धर दबोचा और कत्ल मामले में घरघोड़ा अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया. वही फरार आरोपी नंदू लहरे की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

हत्या के आरोपी को रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Most Popular

error: Content is protected !!