Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यउत्तर प्रदेशश्रद्धालुओं से भरी अयोध्या दर्शन करने जा रही बस और ट्रक की...

श्रद्धालुओं से भरी अयोध्या दर्शन करने जा रही बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 17 श्रद्धालु घायल, दुसरे हादसे में 4 सहेलियों समेत 6 की मौत

खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रही गाजियाबाद की 4 सहेलियों समेत 6 की हादसे में मौत, हाइवे पर SUV ने कुचला

गाजियाबाद : राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन कर गाज़ियाबाद लौट रही 6 सहेलियों में से 4 की सड़क हादसे में मौत हो गई और दो घायल हो गई. दिल्ली रोड स्थित गांव मसानी के पास रविवार रात 11:30 बजे इनकी इनोवा कार को एक तेज़ रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एसयूवी सवार 2 अन्य लोगों की भी जान चली गई.
हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर इनोवा गाड़ी नंबर HR36 AN 7688 खड़ी कर चालक उसमें स्टेपनी बदलने लगा. तभी वहां पास ही में खड़ीं चारों महिलाओं को तेज़ रफ्तार एसयूवी कुचलते हुए पलट गई. सभी घायलों को फौरन रेवाड़ी और गुड़गांव के अस्पतालों में भेजा गया. इस मामले में एसयूवी चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है.
गाजियाबाद के चंद्र नगर में अजनारा ग्रीन सोसायटी के प्रमोद कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उनकी पत्नी शिखा और उनकी परिचित पूनम नोएडा की रहने वाली थी. नीलम, रजनी, रंजना और बरखा 9 मार्च को इनोवा कार किराए पर लेकर खाटू श्याम के दर्शन को गए थे. गाड़ी विजय कुमार चला रहे थे. रविवार रात 11:30 बजे खाटू श्याम से वे जब गाजियाबाद लौट रहे थे तो गांव मसानी के पास उनकी इनोवा गाड़ी अचानक पंक्चर हो गई. चालक विजय स्टेपनी बदल रहा था.

मृतकों और घायलों की पहचान : मरने वालों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी रोशनी (उम्र- 58 वर्ष), नीलम (उम्र- 54 वर्ष), पूनम जैन (उम्र- 50 वर्ष), शिखा (उम्र- 40 वर्ष) के अलावा हिमाचल का रहने वाला ड्राइवर विजय (उम्र- 40 वर्ष) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील (उम्र- 24 वर्ष) शामिल हैं. जबकि, घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (उम्र- 24 वर्ष), अजय (उम्र- 35 वर्ष), सोनू (उम्र- 23 वर्ष), रजनी (उम्र- 46 वर्ष) यूपी, मिलन (उम्र- 28 वर्ष) खरखड़ा, बरखा (उम्र- 50 वर्ष) शामिल हैं.

हादसे में चार सहेलियों की मौत से चंद्रनगर में मातम का माहौल है. मृतका नीलम के पति की पहले ही मौत हो गई थी. अब उनके जाने के बाद उनकी बेटा और बेटी अनाथ हो गए हैं. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मृतकों के घर पहुंच गए. सोमवार सुबह से ही लोग परिजनों को ढांढ़स देने पहुंचे. लोगों का कहना था कि सभी सहेलियां भगवान के दर्शन करने गई थीं. क्या पता था कि अब नहीं लौटेंगी.

अजनारा एनक्लेव में रहने वालीं शिखा गुप्ता, रंजना कपूर, नीलम चोपड़ा और नोएडा के सुपरटेक यूको विलेज की पूनम जैन की रविवार देर रात रेवाड़ी के धारूहेड़ा में मौत हो गई थी. रजनी व बरखा गंभीर रुप से घायल हैं. बरखा का मैक्स दिल्ली में इलाज चल रहा है और आईसीयू में हैं.

शिखा और रंजना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शिखा के पति प्रमोद कुमार गुप्ता पॉलिसी करने का काम करते थे. जो अब रिटायर हो चुके हैं. वह हादसे के तुरंत बाद अन्य महिलाओं के परिजनों संग रेवाड़ी रवाना हो गए. घर पर एक-दो लोग ही थे. जिनकी बात करने की हालत नहीं है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत 17 श्रद्धालु घायल

जौनपुर : थाना क्षेत्र के वाराणसी- जौनपुर हाइवे पर मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे सोनभद्र से दर्शनार्थियों से भरी बस आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय टकरा गई. जिसमे सवार एक दर्शनार्थी की मौके पर मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. छह गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बस में कुल 40 लोग सवार थे.

सोनभद्र जिला के भेदनीखास और आसपास गांव के 38 दर्शनार्थी और दो बस के स्टाफ जायसवाल टूर एंड ट्रेवल की बस नम्बर UP 64BT 8557 में सवार होकर सोमवार शाम 4 बजे अयोध्या रामलला का दर्शन करने के लिए एक साथ सात बस से निकले थे. सभी बसों में भाजपा का झंडा लगा हुआ था. सभी ने बस के लोग 11 बजे रात अहरौरा मिर्जापुर में किसी ढाबे पर भोजन किया था. बस वाराणसी होते हुए गंतव्य के लिए जा रही थी कि अचानक जलालपुर के भवनाथपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई. जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई.

चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला. खबर पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रेहटी भेजा. जहां चिकित्सकों ने एक 20 साल के जवान युवक अशोक पटेल पुत्र सूर्यमणि पटेल निवासी भेदनीखास जिला सोनभद्र को मृत घोषित कर दिया. 17 घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद पाचुराम (65), विधा देवी (50), विजयकुमार (40), फुलचंद (45), पनवा देवी (60), सीमा देवी (45), चंद्रदेव पाल (62), बरती देवी (45) सभी निवासी भेदनीखस सोनभद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

साथ ही चंपा देवी (60), रामलखन (65), बैजनाथ पटेल (58), यमुनाप्रसाद (64), मंजोरा देवी (60), सीमा (40), बस चालक सतीराम जयसवाल रामगढ़ थाना कोन जिला सोनभद्र समेत दो अन्य को इलाज कर छोड़ दिया गया। बस के अन्य दर्शनार्थियों समेत प्राथमिक उपचार कर छोड़े गए लोगों को साथ में चल रही दूसरी बस से वापस घर भेज दिया गया. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीच सड़क पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से दूर हटवाया गया. खबर पाकर सीएचसी रेहटी पर भाजपा के जिला महामंत्री मनोज दुबे, मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए.

दो बहनों में अकेले भाई की मौत से बहनों का रो-रो कर बुरा हालमां हुई बेहोश

जलालपुर हाईवे पर हुए बस- ट्रक की टक्कर में मृतक युवक अशोक पटेल (20) दो बहनों में अकेला भाई था. जो अपनी मां सीमा देवी तथा दो बहनें अनुराधा रूपांजलि के साथ रामलला का दर्शन करने निकले था. वह ड्राइवर के बाएं सामने की सीट पर बैठा था. टक्कर होते ही वह चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही दोनों बहनों को मिली चीख-पुकार कर रोने लगीं. वहीं मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!