Sunday, May 12, 2024
Homeअजब-गजबपापा बार-बार बोलते थे पास हो जाओ, बेटे ने गुस्से में उनकी...

पापा बार-बार बोलते थे पास हो जाओ, बेटे ने गुस्से में उनकी पिता की ही पुरानी 10वीं की फेल वाली मार्कशीट कर दी वायरल

मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार और नया वायरल होता ही रहता है. इन दिनों आंसरशीट और मार्कशीट (Marksheet) का वायरल होना तो जैसे एक ट्रेंड सा बन गया है. अब फिर से सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट वायरल हो रही है. वायरल हो रही 10वीं की ये मार्कशीट एक X यूजर ने शेयर की है.
जिसके कैप्शन में लिखा है- पिता जी की मार्कशीट मिल गई. वायरल वीडियो में बेटा बता रहा है कि पिता जी उसे पास होने के लिए बार-बार डांटते थे. अब मुझे उनकी ही 10वीं की मार्कशीट मिली है… वह आगे वीडियो में जो बोलता है, वह सुनकर तो लोगों की हंसी ही नहीं रुक पा रहे है.
इस वीडियो में मार्कशीट और मीम्स देखने के साथ-साथ ही एक लड़के की आवाज भी सुनाई दे रही है. वो बता रहा है कि दोस्तों हमारे पिताजी हमको बहुत चिल्लाते थे कि पास हो जाओ, पास हो जाओ… और ये देखिए, 10वीं में जितने भी विषय हैं सब में फेल हो गए थे. ये इनका मार्कशीट है देखिए..
वायरल वीडियो को एक्स पर @desi_bhayo88 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख 12 हजार बार देखा जा चुका है और साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स वीडियो पर ढेरों दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.
https://twitter.com/desi_bhayo88/status/1781178275722879383?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1781178275722879383%7Ctwgr%5Ea7f9b216819f3b5bd3f02d8cbd17d04164d0b0fe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fpapa-ki-marksheet-viral-son-shares-his-father-10th-marksheet-on-internet-pitaji-ki-marksheet-watch-viral-video-5503079father-10th-marksheet-on-internet-pitaji-ki-marksheet-watch-viral-video-5503079
एक ने लिखा- इसलिए तुझे बोल रहे हैं कि पास हो जाओ. दूसरे यूजर ने लिखा- पापा की मार्कशीट वायरल करने से क्या होगा? पापा तो फेल हो गए थे क्या तू भी फेल होने के लिए ही मचल रहा है? तीसरे ने लिखा- अरे उनका रिजल्ट खराब गया था. इसीलिये उनकी चाहत होगी कि बेटा अच्छे से पढ़ ले.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!