Sunday, May 19, 2024
Homeअजब-गजबवाट्सएप पर फर्जी ID और DP लगाकर कम्पनी की प्रतिष्ठा नुकसान व...

वाट्सएप पर फर्जी ID और DP लगाकर कम्पनी की प्रतिष्ठा नुकसान व धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखण्ड से किया गिरफ्तार

बिलासपुर : प्रार्थी हिमांशु श्रीवास्तव पिता हरवंश श्रीवास्तव उम्र 39 साल निवासी पार्थिव प्रोविज़न काॅलोनी सरोना, थाना डीडी नगर रायपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एसीबी इंडिया प्रा. लिमि. कम्पनी में काम करता है. मोबाईल नम्बर 99555-18973 के धारक द्वारा इसकी कम्पनी के डाॅयरेक्टर रुद्र सेन सिंधु का डीपी और फर्जी आई.डी. बनाकर कम्पनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी किया गया है.

प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर मोबाईल धारक के खिलाफ धारा सदर का जुर्म कायम कर मामले की जांच की गई. इस मामले में जांच के दौरान सायबर सेल से तथ्यात्मक जानकारी लिया गया. फिर आरोपी का पहचान होने पर आरोपी पतासाजी के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम तैयार कर झारखण्ड भेजा गया था. पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह उम्र 33 साल साकिन प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, थाना चिरा चास, जिला बोकारो, झारखण्ड के कब्जे से इस्तेमाल किये गये मोबाईल फोन रियल-मी कम्पनी का और सिम नम्बर 99555-18973 जप्त किया गया. आरोपी को विधिवत् सूचना देकर 22 अप्रेल 2024 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!