Sunday, May 19, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव व डॉक्टर मेनका सिंह ने किया नामांकन दाखिल,...

कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव व डॉक्टर मेनका सिंह ने किया नामांकन दाखिल, राष्ट्रीय नेता सुप्रिया श्रीनेत- असली मुद्दा मंहगाई और बेरोजगारी

कांग्रेसी प्रत्याशी डॉक्टर मेनका सिंह दलबल के साथ पहुंची नामांकन भरने

रायगढ़ : रायगढ़ लोकसभा से सीट से डॉ. मेनका सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी असली ताकत बताते हुए उन्हें चुनावी प्रचार प्रसार में पूरी ऊर्जा झोंकने की अपील भी की.
गुरुवार दोपहर तपती धूप होने के बावजूद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय में रायगढ़ सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़ और जशपुर जिले के भी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. लोकसभा उम्मीदवार डॉ. मेनका सिंह के साथ उनके पति डॉ. परिवेश मिश्रा, बहन पूर्व सांसद पुष्पा देवी सिंह, बेटी कुलिशा सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक भी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेनका देवी सिंह का आत्मीय स्वागत कर इस चुनावी महासंग्राम में तन, मन और धन से मदद करने का आश्वासन भी दिया.
इस दौरान खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, विघावती सिदार सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडेय, जेठूराम मनहर, अनिल चीकू, आशीष शर्मा, संतोष राय, नारायण घोरे, शेख ताजीम सहित शताधिक लोग मौजूद रहे.
तेज धुप और भीषण गर्मी के बावजूद भारी तादाद में भीड़ मौजूद थी और मेनका सिंह ने यह साबित कर दिया कि हमें कमजोर कोई न समझे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसलिए जिला कांग्रेस कार्यालय में रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत आने वाले 3 जिले के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ रही. इसमें रायगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़, सरिया, बरमकेला, जशपुर, पत्थलगांव, कुनकुरी के काफी तादाद में लोग मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब

बिलासपुर : तीसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में कांग्रेस द्वारा नामांकन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली के रुप में पहुंचे.
नामांकन रैली के बहाने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया वहीं मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि बिलासपुर की जनता इस लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाएगी और बहुत बड़ी मात्रा में जीत कर हम आयेंगे. देवेंद्र यादव के पक्ष में रैली के दौरान बड़ी तादाद में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीनेत समय बड़ी तादाद में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
युवा कार्यकर्ताओं ने बनाया माहौलकांग्रेस के युवा प्रत्याशी को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यहां के युवा कार्यकर्ताओं में अलग सा उत्साह और जोश देखने को मिला. गुरुवार को नामांकन रैली में अलग अलग क्षेत्र से युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पूरे जोश के साथ नामांकन रैली में पहुंचे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नरेंद्र मोदी अगर किसी नाम से थर-थर कांपते है तो वो नाम है राहुल गांधी -सुप्रिया श्रीनेत

बिलासपुर : बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के नामांकन रैली में शामिल होने राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बिलासपुर पहुंची. ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी है जो सदन से लेकर सड़क नरेंद्र मोदी की बखिया उधेड़ते है. नरेंद्र मोदी अगर किसी नाम के कांपते है तो वो नाम है राहुल गांधी…। जब उनसे इंडिया गठबधन के सहयोगी पार्टियों की मनमानी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर सीट में सहयोगी संगठन के साथ मीटिंग करने के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया गया है. किसी भी पार्टी ने मनमर्जी से प्रत्याशी तय नहीं किए हैं.
होटल कोर्टयार्ड मेरियट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, आर्थिक असमानता, महिला सुरक्षा, किसानों और श्रमिकों का शोषण है. लेकिन मोदी जी इस चुनाव के समय अपना रिपोर्ट कार्ड बताने के बजाए मुद्दो को भटकने का काम कर रहे हैं. जबकि उन्हे बताना चाहिए कि मंहगाई को नियंत्रण करने के लिए उन्होंने क्या किया ? बेरोजगारी दूर करने के लिए क्या किया ? गरीबी और आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए क्या किया ? महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए ? और किसानों की आय दुगना करने के लिए क्या किया ? चुनाव के समय इन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात हमने नहीं मोदी जी ने किया था। कहां है 20 करोड़ नौकरी ? क्यों लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे है ? लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तो अराजकता फैलेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
एक सवाल के जवाब में सुप्रिया ने कहा कि दस साल सरकार चलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के मैनिफेस्टो में मुस्लिम लीग नजर आती है. निकालिए कांग्रेस का मैनिफेस्टो अगर एक भी मुस्लिम शब्द नजर आ गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी. युवाओं की बात करना, रोजगार की बात करना, सामाजिक न्याय की बात करना मुस्लिम लीग की बात करना है ? ये भी उस पार्टी के नेता बोल रहे हैं. जिसके पूर्वज श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुस्लिम लीग के नेता फैजुल हक के साथ मिलकर नार्थ वेस्ट बंगाल, सिंध और बंगाल में सरकार चला रहे थे. फैजुल हक मुख्यमंत्री थे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी उप मुख्यमंत्री थे. ये वही फैजुल हक है जिसने मुस्लिम लीग के अधिवेशन में अलग पाकिस्तान का प्रस्ताव रखता और प्रस्ताव पास होता है. लेकिन मुखर्जी उप मुख्यमंत्री बने रहते हैं.
उन्होंने कहा नरेंद्र और भाजपा उस राहुल गांधी पर सवाल खड़ा करते हैं. जिसने इस देश चार हजार किलोमीटर की यात्रा की. उस राहुल गांधी पर सवाल खड़ा करते हैं. जो मणिपुर जाकर दंगा प्रभावित लोगों से मिलकर उनका दर्द बांटते हैं. यहां पिछले एक साल से दंगा हो रहा है. लेकिन मोदी जी वहां आज तक नही गए.
उन्होंने कहा की राहुल गांधी वो नेता है जो सदन से लेकर सड़क तक नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार का बखिया उधेड़ते हैं. नरेंद्र मोदी यदि किसी नाम से थर थर कांपते है तो वो नाम है राहुल गांधी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नारी न्याय में कांग्रेस देश की महिलाओं से वायदा करती है कि कांग्रेस की केन्द्र महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना लागू करेगी.
1. जिसमें हर महिला को साल में एक लाख रू. अर्थात महिने में 8333 रू. मिलेंगे। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में माताओं, बहनों को महिने में मात्र 1000 रू. साल में 12000 रू. देगी. कांग्रेस की सरकार इसका 8 गुना ज्यादा महिलाओं को देगी.
2. कांग्रेस की सरकार केंद्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की करेगी.
3. आशावर्कर, आंगनबाड़ी तथा मिड्डे मील कार्यकर्ताओ को केन्द्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दुगुना किया जायेगा
4. महिलाओं के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिये प्रत्येक पंचायत में कानूनी सहायक की नियुक्ति की जायेगी
5. देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हास्टल बनाया जायेगा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि किसान न्याय में कांग्रेस देश के किसानों से वायदा करती है कि किसानों के सुख समृद्धि के लिए 5 गारंटी देती है। कांग्रेस की सरकार बनने पर :
1. एमएसपी को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा। इसके लिए संसद में एक विशेष कानून पारित किया जाएगा। डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार एमएसपी तय की जाएगी।
2. किसानों के ऋण माफ़ करने और आवश्यक ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना की जाएगी।
3. किसानों के फ़सलों के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में गारंटीड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को फ़िर से डिज़ाइन किया जाएगा।
4. कांग्रेस कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति बनाएगी और उसे लागू करेगी, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा और चिंताएं सर्वोपरि होंगी। यह स्थिर और पूर्वानुमान पर आधारित होने के साथ-साथ किसानों के हितों पर आधारित होगा।
5. किसान जीएसटी मुक्त होंगे। कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामानों पर टैक्स से छूट के लिए जीएसटी व्यवस्था में संशोधन किया जाएगा।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि युवा न्याय में कांग्रेस देश के युवाओं से वायदा करती है कि :- देश की बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर है. कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने के लिये युवाओं को 5 गारंटी देती है.
1. भर्ती भरोसा- केन्द्र सरकार में कैलेंडर के अनुसार 30 लाख नयी नौकरियां।
2. पहली नौकरी पक्की- प्रत्येक शिक्षित युवा को एक साल के अप्रेंटिसशिप द्वारा 1 लाख रु (8500/ माह)
3. पेपर लीक से मुक्ति- पेपर लीक को पूरी तरह से रोकने के लिये एक नीति
4. गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा- गिग इकॉनामी में युवाओं के लिये बेहतर वर्किंग कंडीशन
5. युवा रोशनी 5000 करोड़ रू का युवाओं के लिये स्टार्ट- अप कोष
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि श्रमिक न्याय में कांग्रेस देश के श्रमिको से वायदा करती है कि :- कांग्रेस की यूपीए सरकार ने रोजगार को कानूनी अधिकार देने के लिये मनरेगा कानून बनाया था, तथा हर मजदूर को न्यूनतम 150 दिवस कार्य मजदूरी मिलने का कानूनी अधिकार दिया है। अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 200 से बढ़ाकर 400 रू. करने की गारंटी देती है। इससे देश के मजदूरों की आर्थिक बदहाली दूर होगी तथा उनके जीवन स्तर में परिवर्तन आयेगा.
1. स्वास्थ्य अधिकार- अधिकार के तौर पर मुफ्त आवश्यक डायग्नोस्टिक दवाएं, उपचार, सर्जरी और पुनर्वास उपचार और पैलिएटिव केयर
2. श्रम का सम्मान- 400 रू प्रतिदिन राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी, मनरेगा, श्रमिकों के लिये भी
3. शहरी रोजगार गारंटी- शहरी क्षेत्रों के लिये रोजगार गारंटी अधिनियम
4. सामाजिक सुरक्षा- असंगठित श्रमिकों के लिये जीवन और दुर्घटना बीमा
5. सुरक्षित रोजगार- कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम सरकारी कार्यो में बंद होगा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हिस्सेदारी न्याय
1. गिनती करो- व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना
2. आरक्षण का हक- एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जायेगी।
3. एससी, एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी- जनसंख्या हिस्सेदारी के अनुसार एससी, एसटी उप- बजट
4. जल, जंगल, जमीन का कानूनी हक- वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित दावों का 1 वर्ष के भीतर समाधान
5. अपनी धरती, अपना राज- जहां एसटी सबसे बड़ा सामाजिक समूह, वे अनुसूचित क्षेत्र घोषित होंगे
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी तथा निराशा के इस दौर देश में कांग्रेस के पांचों न्याय की गारंटियों ने देश के लोगों में आशा की किरण पैदा करती है। जनता लोकसभा चुनाव में मोदी के कुशासन से मुक्ति पाकर अपने लिये विकास और समृद्धि के नये द्वार खोलेगी। कांग्रेस का शुरू से मानना है कि देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हर वर्ग के नागरिकों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खोले जाये। इसी लिये कांग्रेस ने किसान न्याय गारंटी, युवा न्याय गारंटी, नारी न्याय गारंटी, श्रमिक न्याय गारंटी तथा हिस्सेदारी न्याय की गारंटी देने का निर्णय लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया नयापारा और बघेरा में जनसंपर्क

दुर्ग : दुर्ग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का चुनाव प्रचार करने में कांग्रेस नेता जुट गए हैं. कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार बूथ स्तर पर अपने गढ़ को मजबूत करने का अभियान तेज कर दिया गया है. पूर्व विधायक अरुण वोरा और दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल सहित कांग्रेस नेताओं ने दुर्ग शहर में जनसंपर्क अभियान शुरु कर दिया.
कांग्रेस जनों ने नयापारा वार्ड 1 और बघेरा वार्ड 56 में सघन जनसंपर्क किया. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में वोट देने की अपील की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़कती धूप में घर-घर जाकर मतदाताओं से 7 मई को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा.
जनसंपर्क के दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, सभापति राजेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, परमजीत भुई, भोला महोबिया, लिखन साहू, नंदकिशोर शर्मा, अनिल देवांगन, कल्पना देशमुख, बृजमोहन तिवारी, कन्या ढीमर, चिराग शर्मा, पप्पू श्रीवास्तव, बिजेंद्र भारद्वाज, अशोक मेहरा, भूमिका देशमुख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

नागरिकों को संबोधित करते हुए राजेंद्र ने कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा ने किसानों की आय दोगुना करने का आश्वासन दिया था. 10 साल तक केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, उल्टे डीजल, कीटनाशक दवाओं और खाद बीज के दाम बढ़ाने से किसानों को खेती किसानी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की। भूपेश सरकार ने ही किसानों को देश में सबसे ज्यादा 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत दी। उस समय भी भाजपा की केंद्र सरकार ने धान खरीदी में रुकावट डालने बारदाने की सप्लाई रोक दी थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों का धान खरीदने कई तरह की व्यवस्थाएं की. केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसान आंदोलन को कुचलने के लिए उनके दिल्ली कूच को रोकने के लिए सड़क पर कीलें लगाई। किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को खत्म करने के लिए भाजपा ने हर पैंतरा अपनाया. सैकड़ों किसानों की मौत आंदोलन के दौरान हो गई लेकिन भाजपा का किसी भी केंद्रीय नेता ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं दिया.
राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किये गए घोषणा पत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने को कानूनी दर्जा घोषित करने की गारंटी दी है। साथ ही किसानों की कर्ज माफी के लिए आयोग का गठन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 4 सौ रुपए देने की घोषणा की गई है. पूरे देश में किसानों और मजदूरों ने इन घोषणाओं का स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ के किसानों ने भी राहुल गांधी की घोषणा पर खुशी जताई है. बेरोजगारी, महंगाई दूर करने के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने कई घोषणाएं की है. राजेंद्र ने ग्रामीण इलाकों में सभी किसानों, मजदूरों से कांग्रेस को जिताने की अपील की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कोरबा : कोरबा लोकसभा की सांसद व प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसदीय क्षेत्र के पाली-तानाखार विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा व जनसंपर्क किया. गांवों में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सर्वांगीण विकास और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार चुनकर लाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से आई तो आदिवासियों की जमीन छीन ली जाएगी और अडाणी कोयला खोदेंगे.

अदाणी-अंबानी से बचना है, अपने अधिकारों के लिए लडऩा है, जल-जंगल-जमीन की रक्षा करना है तो कांग्रेस की सरकार बनाना होगा. सांसद ने कहा कि आज युवा पढ़-लिखकर, डिप्लोमा लेकर खाली बैठे हैं और 10 साल से केन्द्र की सरकार इन्हें नौकरी नहीं दे सकी. कांग्रेस ने तय किया है कि सरकार बनने पर डिप्लोमाधारी युवाओं को ट्रेनिंग देंगे और साल का एक लाख रुपए भी मिलेगा और ट्रेनिंग के बाद पहली पक्की नौकरी दी जाएगी.
युवाओं को उद्यम से जोडऩे के लिए अकेले कोरबा जिले को 5 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे जिससे उनके रोजगार को बढ़ाने का अवसर मिलेगा. सांसद ने कांग्रेस के न्याय पत्र के बारे में बताया कि किसान, मजदूर, महिला, बेरोजगारों को न्याय देने के लिए राहुल गांधी ने न्याय पत्र तैयार किया है.
देशभर के मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए मजदूरी के साथ जीवन बीमा का भी लाभ दिया जाएगा। किसानों को कर्ज माफी के साथ-साथ जीएसटी मुक्त खरीदारी का लाभ मिलेगा और प्राकृतिक आपदा से फसल की नुकसानी पर 30 दिन के भीतर मुआवजा देंगे. सांसद के तानाखार विधानसभा के ग्राम लैंगा, सेमरा, तानाखार, ढेलुवा, पथरीडांड, पंडरीपानी, बाघिनडांड, चंद्रौटी, खोडरी, कुम्हारीसानी में जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा सहित बचन साय कोर्राम, मनोज चौहान, डॉ. बिंझवार, श्री आयाम, जीवन सिंह पोर्ते, भुजबल सिंह, अशोक कुमाार आर्मो, आनंद मित्तल के अलावा स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा- मोदी सरकार बदलना चाहती है संविधान, पूरे देश ने देख लिया भाजपा का जन विरोधी चेहरा -राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा

दुर्ग : अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दुर्ग में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखे हमले किये. राधिका ने कहा कि पूरे देश हो रहे लोकसभा चुनाव किसी को जिताने या हराने के लिए नहीं है. ये चुनाव लोकतंत्र और देश के संविधान को बचाने के लिए है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद अलग-अलग जगहों से लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हमें 400 पार सीटें जीतनी हैं, क्योंकि हमें संविधान बदलना है.
राधिका खेड़ा ने कहा कि ये लड़ाई केवल जीत या हार तक सीमित नहीं है. ये चुनावी लड़ाई हर युवा, महिला, बुजुर्ग, किसान, खिलाड़ी सहित हर वर्ग की लड़ाई है. ये लड़ाई है भारत को उसकी भारतीयता बचाने के लिए. लड़ाई है उस गौरव को बचाने की, जो हमें हमारे पूर्वजों ने दिया है. एक तरफ़ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के हत्यारे हैं. लाखों क्रांतिकारियों की शहादत से हमारा देश आजाद हुआ. संविधान से हमें समानता का अधिकार मिला और अब ये लड़ाई उस लोकतंत्र को बचाने की हो रही है.
राधिका खेड़ा ने कहा कि आरक्षण हटाने, सब कुछ अडानी-अंबानी को बेच देने और कोई सवाल ना कर सके. इसलिए संविधान को बदलने की बात बीजेपी नेता कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी लगातार पूरे देश में भयावह माहौल बना चुकी है कि या तो हमारे साथ आ जाओ या जेल में चले जाओ. जिस तरीके से भाजपा ने ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा किया है.
लगातार विपक्ष के नेताओं के यहाँ पहले रेड पड़ती है. फिर उन्हें पूरी तरीके से बदनाम कर दिया जाता है. विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. क्योंकि जो लोग भाजपा में नहीं जाएंगे. उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा. ये भाजपा ने साफ कर दिया है.
नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचारी मेरे आसपास भी नहीं भटक सकते. वो मेरे ताप से जल जाएंगे. सच ये है कि देश के 25 सबसे करप्ट आदमी की अगर सूची बताऊँ, तो उन पर भाजपा ने ही सारी कार्रवाई कराई और हजारों करोड़ के करप्शन का आरोप लगाया. आज उनमें से लगभग 23 लोगों को तो ईडी, आईटी से क्लीन चिट मिल गई है. ये सभी भारतीय जनता पार्टी में आ चुके हैं. कोई उप मुख्यमंत्री बन चुका है. कोई केंद्र में मंत्री हैं. कोई मुख्यमंत्री बन गया है. भाजपा में शामिल होकर सब मज़े कर रहे हैं. मतलब साफ़ है कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को भ्रष्टाचारियों से कोई गुरेज नहीं है.
राधिका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में वादा किया है कि हम 30 लाख नौकरियां देंगे. सारे पदों को भर दिया जाएगा. लेकिन नरेंद्र मोदी और भाजपा के मैनिफेस्टो में नौकरियों का जिक्र ही नहीं हैं. 2014 के चुनाव में मोदी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. उस हिसाब से आज तक 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना था. सच ये है कि उन्होने 20 लाख लोगों को भी रोजगार नहीं दिया.
राधिका ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक किसान बहुल इलाक़ा है. लेकिन भाजपा के मैनिफेस्टो में किसानों के लिए केवल जुमलेबाजी दिख रही है. उन्होने सांसद विजय बघेल पर प्रहार करते हुए कहा कि संसद में छत्तीसगढ़ के लिए विजय बघेल ने एक बार भी आवाज़ नहीं उठाई. किसी भी समस्या को नहीं उठाया। रेल कैंसिल होना, घंटों देर से रेल चलना आम बात है लेकिन ये मुद्दा भी उन्होंने बतौर सांसद एक बार भी संसद में नहीं उठाया.
राधिका ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू एक कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस ने एक कार्यकर्ता को टिकट दी है. जो पूरी निष्ठा से दुर्ग की सेवा करेंगे. पूरी उम्मीद है कि ऐसे कर्मठ और जनता के लिए संवेदनशील कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दुर्ग की जनता विजयी बनाएगी.
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक अरूण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, प्रदेश प्रवक्ता नीता लोधी, आरएन वर्मा, ऋषभ चन्द्राकर, गया पटेल, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, कमलकान्त शुक्ला, नासिर खोखर, सुशील भारद्वाज उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

मासूम बच्चियों के साथ अनाचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही , विधायक और सरकार चुनाव प्रचार में व्यस्त शैलेष पांडेय

बिलासपुर : शहर एवं आसपास क्षेत्र में मासूम बच्चियों और युवतियों के साथ अनाचार /सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसमे ज्यादातर मामलों में नाबालिगों की भी संलिप्तता है. पुलिस भले ही देर सबेर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन ऐसे दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ना चिंता का विषय है. आश्चर्य तो यह है कि संदेश खाली समेत दूसरे राज्यों (मणिपुर को छोड़कर) में होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ रैली निकाल कर जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों और सत्ताधारी दल की महिला नेत्रियां यहां कि दुष्कर्म घटनाओं पर रैली, जुलूस निकालना तो दूर विरोध में बयान देने तक से परहेज करते हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बिलासपुर और आसपास अनाचार की दर्जन भर से ज्यादा घटनाएं घट चुकी हैं. लेकिन एक पर भी इन संगठनों द्वारा आगे आकर विरोध नही जताया गया. प्रदेश की सरकार और उनके विधायक, मंत्रियों द्वारा भी इन घटनाओं को रुटीन का जुर्म मानकर कोई खास संज्ञान नही लिया जा रहा .
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने भी इस पर चिंता जताते हुए जारी बयान में कहा है कि बिलासपुर में लगातार रेप की घटनाएँ पिछले एक महीने में बढ़ गई हैं. जिसका ख़याल बीजेपी की सरकार को नहीं है. बाकि जुर्म भी बढ़ गए है सेठ जी और उनकी सरकार चुनाव में मस्त है. शहर का ध्यान किसी को नहीं है. सरकार मासूम बच्चियों की सुरक्षा भी नही कर पा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

यादवों को लठैत कहकर मुख्यमंत्री साय ने किया अपमान : गोबर खरीदी और गोठान योजना बंद करने से गोपालक यादवों पर हुआ बड़ा कुठाराघात : भाजपा को अब यादव समाज देगा करारा जवाब : राजेश यादव

दुर्ग : दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहले गोबर खरीदी और गौठान योजना बंद कर यादव समाज से जुड़े लोगों की आय के साधन रोक दिये. अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में यादव समाज को लठैत कह कर पूरे समाज का अपमान किया है. लोकसभा चुनाव में यादव समाज की तरफ से भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा.
राजेश यादव ने कहा कि भूपेश सरकार ने गोबर खरीदी योजना शुरु की थी. जिससे गौपालकों को गोबर बेचने से आर्थिक लाभ हुआ. यादव समाज के ज्यादातर लोग गौपालन से जुड़े हैं. इस योजना से यादव समाज सहित गोपालक किसानों को गोबर बेचने से आय का एक साधन मिला. उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी। साय सरकार द्वारा गोबर खरीदी बंद किये जाने से गोपालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
राजेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल पहले गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी और गोठान जैसी दूरगामी सोच वाली योजना शुरु की थी. गोपालकों, किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के साथ ही इस योजना से खेतों में जहरीले केमिकल खाद और पेस्टीसाइड्स का उपयोग भी बंद हुआ. गोबर से वर्मी कम्पोस्ट और गोमूत्र से कीटनाशक बनाकर खेतों में डालने से स्वास्थ्यवर्धक अनाज का उत्पादन होने लगा.
राजेश ने कहा कि साय सरकार ने इन योजनाओं को बंद कर दिया जिसके कारण यादव समाज से जुड़े गोपालकों समेत गौ पालन करने वाले किसानों में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी उभरी है. गोपालकों की आमदनी का जरिया बंद करने के साथ ही लठैत कहने से यादव समाज आक्रोशित है. भाजपा को करारा जवाब देने में यादव समाज द्वारा देर नहीं की जाएगी. लोकसभा चुनाव में भाजपा को उचित सबक सिखा दिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!