Thursday, May 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़दशगात्रा कार्यक्रम को जा रही पिकअप पलटी, 38 घायल, 6 की हालत...

दशगात्रा कार्यक्रम को जा रही पिकअप पलटी, 38 घायल, 6 की हालत गंभीर

पिथौरा : मालवाहक पिकअप वाहन में भर कर एक दशगात्र के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों की वाहन नगर के समीप टप्पा के पास पलट गई. हादसे में करीब 38 ग्रामीण घायल हो गए. इनमे से 6 गम्भीर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे पिकअप क्रमांक सीजी 06 जी जे 9602 ग्राम दुरुगपाली से 40 से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चों को भर कर ओडिशा के ग्राम उर्रीदादर एक दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे. इस बीच नगर के समीप ही पिकअप चालक ओमकार यादव उम्र 30 साल सोनासिल्ली तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. जिससे गाड़ी आज सुबह 9:30 सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पलट गई.

अपराध क्रमांक 288 / 22 धारा 279 337 में प्रकरण दर्ज प्रार्थी- ललित प्रधान पिता संकर्षण प्रधान उम्र 60 साल निवासी दुर्ग पाली थाना पिथौरा घटना दिनांक समय और स्थान- दिनांक 11 दिसंबर के प्रातः 9:30 सेतकुंवर हॉस्पिटल के पास पिथौरा आरोपी- वाहन क्रमांक सीजी 0 6 जी जे 9602 का चालक ओमकार यादव पिता संतराम उम्र 30 साल निवासी सोनासिल्ली प्रार्थी एवं करीब 35 पुरुष महिलाएं दशगात्र में अश्वनी भोई निवासी उरईदादर उड़ीसा के यहां उनकी मां का देहांत होने के कारण ओडिशा के ग्राम उर्रीदादर दशगात्र में जा रहे थे.

घटना में गम्भीर रूप से घायल बेलमोती बरिहा उम्र 45 साल, लकेश्वरी उम्र 21 साल, राजकुमारी प्रधान उम्र 55 साल, रामकुवर पटेल उम्र 58 साल और झलियारीन उम्र 60 साल को प्रथम उपचार के बाद उच्च उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है.

Most Popular

error: Content is protected !!