Wednesday, May 15, 2024
Homeक्राइमशराब दुकान के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के...

शराब दुकान के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार बरामद

रायगढ़ : सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर का सिर फोड़ने वाले तीन आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपियों से तलवार भी बरामद कर ली गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत करीब रात 10 बजे आमंत्रण होटल के पास विदेशी शराब दुकान का सुपरवाइजर चित्रकांत जायसवाल द्वारा 19 अप्रैल को दुकान बंद कर रहा था. उसी वक्त चक्रधरनगर निवासी सूरज गुप्ता, संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड और पिंकू अग्रवाल मौके पर पहुंचे. और जबरदस्ती दुकान अंदर घुस गए. सुपरवाइजर चित्रकांत उन्हें बाहर करने लगा तो एक युवक शराब की बोतल से चित्रकांत के सिर में मारकर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे चित्रकांत को चोट पहुंची और एक युवक तलवार लहराते हुए दुकान में मौजूद कर्मचारियों को धमकाया फिर चित्रकांत की हालत नाजुक होती देख तीनों वहां से भाग गए.
मामले की खबर मिलते ही फौरन थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. घयम चित्रकांत जायसवाल पिता मुरलीधर जायसवाल उम्र 30 साल निवासी निमधा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही हाल मुकाम संजय नगर बैंक कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 194 /2024 धारा 307, 452, 34 आईपीसी का अपराध कायम कर आहत का मेडिकल कराया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
जिसके बाद घायल और गवाहों से विस्तृत पूछताछ की गई. घायल और गवाहों ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मारपीट करने वाले लड़कों को चंद्रनगर कॉलोनी के रहने वाले संदेही-संजय सिंह, सूरज गुप्ता और पिंटू अग्रवाल होना बताया. फौरन थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ आरोपियों के घर दबिश देकर तीनों फरार आरोपियों को मेडिकल कॉलेज के पास पतासाजी दौरान हिरासत में लिया.
आरोपी सूरज गुप्ता द्वारा सुपरवाइजर के सिर पर बोतल से चोट पहुंचाना और मौके पर संजय सिंह द्वारा तलवार लहराना कबुल किया गया. बताया कि उसका साथी पिंकू अग्रवाल उसकी मदद कर रहा था. आरोपी संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड के कब्जे से एक तलवार की जप्ती की गई है.
संदेहियों का पहचान कार्यवाही कराकर साक्ष्य अनुरूप प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपी (1) सूरज गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 21 साल निवासी चंद्रनगर कॉलोनी चक्रधरनगर जिला रायगढ़ (2) संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड पिता तुलेश्वर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी पंजरी प्लांट रायगढ़ (3) पिंकू अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल निवासी चंद्र नगर कॉलोनी चक्रधर नगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है.
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, महेंद्र कर्ष, आरक्षक चुडामणी गुप्ता, नंद कुमार पैंकरा, कोमल तिवारी की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!