Wednesday, May 15, 2024
Homeक्राइमबाप और दो बेटों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, तीनों...

बाप और दो बेटों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, तीनों गिरफ्तार, समता कॉलोनी के व्यापारी पर दो अज्ञात बाइक सवार चाकू से हमला कर फरार

बाप और दो बेटों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, पुरानी विवाद को लेकर आए दिन होता था झगड़ा, तीनों गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर बाप समेत दो बेटों ने मिलाकर पड़ोसी की हत्या कर दी. पुरानी वाद-विवाद के कारण लाठी, डंडा और टांगिया से मारपीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.

आरंग थाना क्षेत्र के भोथली निवासी मृतक मोहनलाल सोनवानी 21 अप्रैल की सुबह पुराने विवाद को लेकर अपने पड़ोसी भागचंद और उसके परिवार के साथ घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था. इस पर भागचंद बंजारे और उसके दो बेटे गणेश बंजारे, महेश बंजारे ने मोहनलाल की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं घर के पास रखे लाठी-डंडों और रस्सियों से मोहनलाल के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया.

लड़ाई के दौरान उनके सिर, घुटने और कोहनी में गंभीर चोटें आईं. इससे उनके शरीर से काफी खून बह गया. इस दौरान उसके परिजन उसे इलाज के लिए सीएससी अस्पताल ले गये. जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरंग थाना क्षेत्र के भोथली निवासी भागचंद बंजारे 65 साल, गणेश बंजारे 26 साल और महेश बंजारे 20 साल को गिरफ्तार किया है. पिता समेत दोनों बेटों के खिलाफ 302, 34 आईपीसी का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है

समता कॉलोनी के व्यापारी पर दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चाकू से किया हमला

रायपुर : बीती रात दो बाइक सवार अज्ञात हमलवारो ने समता कालोनी के इमरान उमरानी नाम के व्यक्ति के उपर चाकू से हमला कर दिया. मामला राजधानी के आज़ाद चौक थाना इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात बाइक सवारों ने साइंटिफिक किताबों के सप्लायर को चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए. कि बीती रात 8.45 बजे की घटना है. जब समता कालोनी में इमरान उमरानी नाम के व्यक्ति पर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने नुकीली चीज़ से वार किया और मौके से फरार हो गए.
मामलें में इमरान उमरानी ने शिकायत दर्ज कराया है जिसकी जांच जारी है और वारदात स्थल के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही कोई लीड मिलती है मामलें में सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!