Thursday, May 16, 2024
Homeअजब-गजबप्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड, कुमारस्वामी बोले- इससे ​​हमारा कोई लेना-देना नहीं,...

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड, कुमारस्वामी बोले- इससे ​​हमारा कोई लेना-देना नहीं, कांग्रस ने लगाए गंभीर आरोप, आरोपी विदेश रवाना

बेंगलुरु : हासन से जनता दल (सेक्युलर) के मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और कथित अश्लील वीडियो कांड का आरोप है. कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना के खिलाफ मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाई गई. कर्नाटक में JD(S) के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स टेप विवाद के बीच उनसे दूरी बना ली है.
इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि ”अश्लील वीडियो से भरी एक पेन ड्राइव” सामने आई है और हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि सांसद और NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए.
प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता JD(S) नेता एचडी रेवन्ना के खिलाफ उनकी पूर्व घरेलू सहायिका की शिकायत के आधार पर होलेनरासीपुर पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज की गई है. हसन में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
हासन लोकसभा सीट पर मतदान से पहले प्रज्ज्वल के अश्लील वीडियो सामने आए. इसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी बनी. हासन सीट पर मतदान के बाद प्रज्ज्वल विदेश चले गए. रविवार को प्रज्ज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और पोते पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है. देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री हैं. वहीं, उनके पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना हासन सीट से मौजूदा सांसद और यहां से मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं. हासन सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. इससे पहले प्रज्ज्वल रेवन्ना के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. इस पूरे मामले की पेनड्राइव स्कैंडल नाम से चर्चा हो रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से जेडीएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार हैं. 26 अप्रैल को हासन सीट पर मतदान होना था. इससे दो दिन पहले प्रज्ज्वल के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्रज्ज्वल की अश्लील तस्वीरों और वीडियो क्लिप की सैकड़ों पेनड्राइव हासन में घूम रही है.
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्ज्वल के सहयोगी पूरनचंद्र तेजस्वी एमजी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई. तेजस्वी एमजी जेडीएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्ज्वल के चुनाव एजेंट भी हैं. अपनी शिकायत में तेजस्वी एमजी ने कहा कि नवीन गौड़ा और अन्य लोगों ने वीडियो और तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की. उन्हें हसन लोकसभा क्षेत्र में पेन ड्राइव, सीडी और व्हाट्सएप के जरिए वायरल किया गया जिससे प्रज्वल रेवन्ना की छवि खराब की जा सके.
अगले दिन कर्नाटक महिला आयोग ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सिफारिश की. इसके साथ ही कई अन्य महिला संगठनों ने भी मुख्यमंत्री से जांच की मांग की. 27 अप्रैल को राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी. अगले दिन यानी रविवार को प्रज्ज्वल के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर चुकी एक महिला की शिकायत पर प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर एफआईआर दर्ज की गई.
पीड़ित महिला ने हासन जिले के होलेनरासीपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा कहा कि वह एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है. पीड़िता रेवन्ना के घर में रसोइये के रुप में काम करती थी. काम शुरु करने के चार महीने बाद उसके साथ एचडी रेवन्ना ने यौन शोषण करना शुरु किया. सांसद प्रज्ज्वल पीड़िता की बेटी को वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करता था. महिला ने अपने और अपने परिवार की जान का खतरा भी बताया है. सूत्रों का दावा है कि प्रज्ज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना शनिवार रात ही विदेश चले गए. कहा जा रहा है कि प्रज्ज्वल हासन सीट पर वोटिंग के बाद जर्मनी चले गए.
कांग्रेस के आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो की संख्या हजारों में है। पार्टी की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है कि अश्लील वीडियो से भरी हुई पेनड्राइव से पता चला है कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस पूरे मामले की जानकारी भाजपा को पहले से थी। इसके बाद भी भाजपा ने प्रज्ज्वल को टिकट देने का विरोध नहीं किया।  वहीं, महिला कांग्रेस ने प्रज्ज्वल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!