Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़धमतरी और सक्ती की जनसभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर किया...

धमतरी और सक्ती की जनसभा में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर किया हमला, राजभवन में रात्रि विश्राम, आज अंबिकापुर दौरे पर रहेंगे PM

जांजगीर-चांपा/धमतरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांजगीर-चांपा के अंतर्गत सक्ती जिले के कॉलेज ग्राउंड जेठा बाराद्वार में चुनावी सभा को संबोधित किया. विजय संकल्प शंखनाद महारैली में अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने जय जोहार से की. उन्होंने कहा, कोसा-कासा और कंचन की धरती में आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया था. आज फिर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. उन्होंने रायपुर के राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम किया. राजभवन में उनकी सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया है. राजभवन से लगी सभी सड़कों को बंद कर दिय़ा गया है. भोजन के साथ-साथ अन्य व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया गया है. आज 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी विशाल चुनावी सभा करने वाले है, इस चुनावी सभा में पीएम सरगुजा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के लिए वोट की अपील करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, 10 साल तक आपने मुझे देखा है, मैं आपके लिए दौड़ रहा, आपके लिए जाग रहा, इन 10 साल में मैंने एक भी छुट्टी नहीं ली है. सोशल मीडिया में लोग कहते हैं कि मोदी कितना काम करते हैं. दिन रात दौड़ते-भागते रहते हैं. इन कामों के बदले मैं आपसे फिर आशीर्वाद मांगने आया हूं. मैं निश्चिंत हूं क्योंकि आप लोग बहुत दिलदार हैं. बहुत आशीर्वाद देने वाले लोग हैं. मैंने जब भी आपसे आशीर्वाद मांगा तो आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को मोदी के लिए एक घंटे निकालकर वोट करना है. आपको जांजगीर-चांपा लोकसभा से प्रत्याशी कमलेश जांगडे और रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को मेरी मदद से लिए दिल्ली भेजना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है. हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है. कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं के जेब भरते रहे, झूठा वादा किया. लेकिन मोदी ने झूठा सपना नहीं दिखाया बल्कि गरीबी में रहे 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. हमारी नीयत सही थी, इसलिए नतीजे भी सही मिले. हमारा 10 साल का ट्रैक रिकार्ड है. हम जो कहते हैं उसे करने में कोई कमी नहीं छोड़ते.

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार एक परिवार से रिमोट से चलाता था, इसके बाद आपने मोदी को आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री बनाया. कांग्रेस के लोग आदिवासियों की देश की सत्ता में भागीदारी को नकारते हैं. उसका विरोध किया. इतने सालो तक कांग्रेस की सत्ता रही, मगर कांग्रेस एक आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दे पाई. जब हमने बनाया तो उन्होंने इसका खुला विरोध किया। कांग्रेस ने पास ना देश के लिए कोई विजन है, ना ही कोई कल्याण की सोच है.

जेठा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज महानदी के तट जेठा गांव की पावन धरती में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ है. उनका बहुत-बहुत स्वागत. लोकसभा का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. इस चुनाव में हमें मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. जिसके लिए आपको भाजपा के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमतरी जिले में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां कांग्रेस का शाही परिवार रहता है, वहां उनके पास खुद की पार्टी को वोट देने का अवसर नहीं है, क्योंकि वहां कोई कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है. जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा तक उठ गया हो, उस पर छत्तीसगढ़ भरोसा कैसे कर सकता है.

धमतरी जिले के ग्राम श्यामतराई में आयोजित सभा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद क्षेत्र से प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और कांकेर क्षेत्र से प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साथा.

उन्होंने कहा कि अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही. लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही. भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है. अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं. माओवाद को नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा.

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपको केवल सांसद ही नहीं चुनना बल्कि देश का उज्जवल भविष्य चुनना है. आपके अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना है. आपकी आने वाली पीढ़ियों का जीवन जो मुसीबतों से आपको गुजारना पड़ा.वैसा न गुजरना पड़े इसकी गारंटी का चुनाव है. इसलिए राष्ट्र निर्माण का यह मौका बिल्कुल न गवाएं. गर्मी है, शादियां है खेत में काम भी है, लेकिन गर्मी को रुकावट न बनने दें. कोशिश करें पहले मतदान फिर जलपान. भारतीय जनता पार्टी को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा, ये मोदी की गारंटी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!