Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़NSUI ने खोली मोहब्बत की दुकान, ग्रामीणों ने भूपेश बघेल को चुनाव...

NSUI ने खोली मोहब्बत की दुकान, ग्रामीणों ने भूपेश बघेल को चुनाव के लिए भेजी सहयोग राशि, मरकाम ने कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील

भूपेश कका हो हमारा सांसद, जनता ने तय कर लिया है कवर्धा के सूतिया गांव के लोगों ने भूपेश बघेल को चुनाव के लिए सहयोग राशि भेजी, लोगों का यही प्यार मुझे संबल देता है इस प्यार का आजीवन कर्जदार रहूंगा -भूपेश बघेल

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सांसद प्रत्याशी भूपेश बघेल लगातार चुनावी दौरे किया. लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र की जनता का भी भूपेश बघेल को भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है. इस स्नेह के क्रम में कवर्धा के सुतिया गांव के लोगों ने भूपेश बघेल को चुनाव के लिए सहयोग राशि भेजी है. जिस पर बघेल ने सहयोग को सहर्ष स्वीकार करते हुए ग्राम वासियों को धन्यवाद करते हुए प्रेम भरे वीडियो को अपने फेसबुक पेज में साझा करते हुए कहा है कि लोगों का यही प्यार मुझे संबल देता है इस प्यार का आजीवन कर्जदार रहूंगा.
चुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र के दौरे पर भूपेश बघेल लोगों के बीच जा रहे है. वही लोग भी लोकसभा चुनाव में श्री बघेल को अपने बीच पाकर खुश है और अपार समर्थन देकर अपने भावी सांसद के तौर पर देख रहे हैं.
गौरतलब है कि पूर्व में छत्तीसगढ़ में भूपेश की कांग्रेस सरकार में हर वर्ग, हर तबके के लोगों के लिए बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच लाकर उन्हें जीवन की दशा दिशा सुधारने, सामाजिक उत्थान जैसे कई समरसता का काम किया था. लोगों के बीच लोकसभा चुनाव में मिल रहे प्रगाढ़ प्रेम को देखकर लोकसभा चुनाव में कका की जीत तय मानी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी की मौजूदगी में एनएसयूआई ने खोली मोहब्बत की दुकान

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया के लिए समाज प्रमुखों से मांगा गया समर्थन

आखिर किस गरीब का घर भाजपा उजाड़ना चाहती है….UP के CM के बहाने बुलडोडर परेड कराया गया, BJP ने वोट नहीं डालने वालों के घर उजाड़ने का संकेत भी दिया है -विजय केशरवानी

बिलासपुर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश में बुलडोजर संस्कृति को लेकर चिंता जाहिर किया है. प्रेस नोट जारी कर विजय ने कहा कि उत्तरप्रदेश CM के बिलासपुर आगमन पर बुलडोडर परेड कराया गया. इस बहाने जनता में दहशत फैलाने का काम किया गया है. बुलडोजर परेड के बहाने भाजपा ने वोट नहीं डालने वालों के घर उजाड़ने का संकेत भी दिया है. सवाल उठता है कि आखिर किस गरीब का घर भाजपा उजाड़ना चाहती है.
जानकारी देते चलें कि सवा दस बजे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आगमन के पहले बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में बुलडोजर परेड किया गया. ना तो स्वतंत्रता दिवस का मौका था और ना ही 26 जनवरी का ही अवसर था. बावजूद इसके बुलडोजर परेड कराया गया. लोगों में दहशत फैलाने का काम भाजपा ने किया है. परेड के साथ गरीब और आम जनमानस में दहशत का वातावनरण तैयार किया गया है.
विजय केशरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ अमन पसंद राज्य है. यहां के लोग ना सिर्फ भोले भाले बल्कि अतिथियों के सम्मान में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं. लेकिन भाजपा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के स्वागत में बुलडो़जर परेड कर दहशत का संदेश दिया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इस बात को जनता किसी भी सूरत में सहन नहीं कनरे वाली है.
केशरवानी ने कहा कि गांव गरीब की दुहाई देने वाले भाजपा नेताओं ने बुलजोडर परेड के साथ अपना असली चेहरा भी दिखा दिया है. लोकतंत्र में आज तक ऐसा गंदा खेल कहीं नही खेला गया. अब इस रिजल्ट भी भाजपा देखने को तैयार रहे. विजय ने दुहराया कि चार महीनों में ही प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है. इसका जवाब लोकसभा में जनता देने को तैयार है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

रायपुर में इंडिया गठबंधन के दलों की हुई बैठक, 24 को करेंगे संयुक्त पत्रकारवार्ता

रायपुर : सोमवार को इंडिया गठबंधन के तमाम दलों की बैठक हुई. यह बैठक रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित की गई थी. बैठक में कांग्रेस समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना उद्धव गुट,सीपीआई सीपीएम के तमाम नेता शामिल थे.
बैठक में फैसला लिया गया कि 24 अप्रैल को इंडिया गठबंधन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त पत्रकारवार्ता आयोजित की जाएगी. साथ ही गठबंधन के द्वारा संयुक्त रूप से सभाएं भी की जाएगी. बैठक में फैसला लिया गया कि युवा,किसान, महिला के लिए तमाम दलों द्वारा किए गए घोषणा पत्र का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाएगा.
साथ ही नुक्कड़ नाटक करना मोहल्ले में छोटी-छोटी सभाएं करना डोर टू डोर जनसंपर्क करना ग्राम सभा कर चौपाल लगाना सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस बैठक में मुख्य रुप से रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय, आम आदमी पार्टी से सूरज उपाध्याय, गोपाल साहू, वदूद आलम, समाजवादी पार्टी से नवीन गुप्ता, सीपीएम से धर्मराज महापात्रा, प्रदीप गमने, सीपीआई से कल्पेश ठाकुर, हरनाम सिंह, कांग्रेस पार्टी से गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, महेंद्र छाबड़ा, सुशील आनंद शुक्ला, प्रमोद तिवारी, सलाम रिजवी, शिवसेना उद्धव गुट से सुनील कुकरेजा, प्रदीप ठाकुर, आनंद सक्सेना, सनी देशमुख, संतोष मारकंडे, विजय गुरु भक्क्षाणी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

पीएम मोदी के राजभवन में विश्राम को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत कर कहा -ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजभवन में रात्रि विश्राम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है. इसकी शिकायत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में की है. साथ ही प्रधानमंत्री को राजभवन मे नहीं रोकने की मांग की है.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री के राजभवन में रुकने को लेकर कहा कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. क्योंकि राजभवन को संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल का निवासी स्थान है. ऐसे में राज्य के संविधान एक प्रमुख के निवास पर प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम करना सीधे-सीधे पूरे राज्य के मतदाताओं को और पूरी सरकारी मशीनरी को प्रभावित करेगा और यह निष्पक्ष चुनाव की परिस्थितियों को दूषित करेगा.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव के परिस्थितियों को प्रभावित करने की भाजपा की यह चाल है. जिसका हम विरोध करते हैं. हम मांग करते हैं कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री की रात्रि विश्राम के लिए उनकी गरिमा और उनकी सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरुप राजभवन की जगह किसी और अन्य जगहों में प्रोटोकाल के अनुसार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें.
हमने हमारी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो अदालत जाएंगे. हमारी मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है कि हम निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांग रहे हैं जैसे वहां से निर्देश मिलेगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!