Wednesday, May 15, 2024
Homeआयोजनछायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, फील्ड लेवल वित्तीय...

छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, फील्ड लेवल वित्तीय साक्षारता और जागरूकता कार्यक्रम आज

छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, आम जनता का मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

गरियाबंद : राज्य सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर शासन की उपलब्धियों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार 19 दिसम्बर को विकासखंड मुख्यालय मैनपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई.
इस दौरान शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा उपलब्धियों पर आधारित प्रचार सामग्रियों का आम जनता को वितरण किया गया. प्रदर्शनी का अवलोकन करने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, सरपंच बलदेवराज ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी तादाद में किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
छायाचित्र प्रदर्शनी मैनपुर
छायाचित्र प्रदर्शनी मैनपुर
इन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को करीब से जानने-समझने प्रदर्शनी को एक अच्छा माध्यम बताया. प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडीकल स्टोर्स योजना के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता, राजीव युवा मितान क्लब, उपयोगी वृक्षों का रोपण-अमूल्य विरासत का सरंक्षण, बिजली बिल हाफ योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल – नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़ – निर्यात में पौने तीन गुना बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा- कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वनोपज में राज्य सरकार के विगत 4 सालों की उपलब्धियां प्रदर्शित की गई है.
छायाचित्र प्रदर्शनी मैनपुर
छायाचित्र प्रदर्शनी मैनपुर
जनसम्पर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं पर आधारित पेपर, पांप्लेट और पुस्तक भेंट की गई. साथ ही आमजनता को भी प्रचार सामग्री वितरित की गई.

फील्ड लेवल वित्तीय साक्षारता एवं जागरूकता कार्यक्रम कल

गरियाबंद : भारतीय रिज़र्व बैंक अपने कार्यक्रमों द्वारा विभिन्न लक्ष्य समूह, जैसे स्वयं सेवा समूह, स्कूली बच्चे, स्कूली शिक्षक, किसान, वरिष्ठ नागरिक, नए उद्यमी इत्यादि में अपने कार्यक्रमों द्वारा वित्तीय साक्षारता का प्रसार करता है. फील्ड लेवल कार्यक्रम के माध्यम से आर.बी.आई के विभिन्न विभाग अपने वित्तीय साक्षरता संबन्धित संदेश विभिन्न सत्र के द्वारा जनमानस तक पहुंचाते हैं.

इस संदर्भ में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आई.टी.आई (मजरकट्टा), गरियाबंद मे एक फील्ड लेवल कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसम्बर 2022 को पूर्वाहन 11 बजे से किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक एवं गरियाबंद मे कार्यरत बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

Most Popular

error: Content is protected !!