Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबराजीव युवा उत्थान योजना 2024-25: छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त...

राजीव युवा उत्थान योजना 2024-25: छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग के लिए 7 मार्च तक कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन

रायपुर : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (बी) के तहत् छ.ग. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के जरिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.
जिसमें आवेदन पत्र जमा करने की आख़री तारीख 7 मार्च शाम 4 बजे तक तय है. इसलिए इस समय के अन्दर आवेदन पत्र संभागीय मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कम्पोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, कलेक्ट्रेट कैम्पस अम्बिकापुर,में जमा कर सकते हैं.

योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना जरुरी है. आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से हो और छ.ग. राज्य का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो. आवेदक भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित है या नहीं, यह साबित करने का दायित्व आवेदक का होगा. अगर इस बारे में आवेदक द्वारा गलत जानकारी दी जाएगी. तो उसे इस योजना के फायदे से वंचित कर दिया जाएगा.

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक परीक्षा पास किया हो. आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आवेदक की खुद की आय या माता-पिता/पालक की वार्षिक आय रुपये 3 लाख से ज्यादा न हो. इसके लिए समक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पेश करना जरुरी है. ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हो. वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को योजना का फायदा सिर्फ एक बार ही दिया जायेगा.
आवेदक का कर्तव्य होगा कि वह आवेदन पत्र में चाही गई सभी जानकारी सही-सही देवे और खुद के द्वारा संबंधित अभिलेख सत्यापित कर आवेदन के साथ संलग्न कर पेश करें. आवेदन पत्र की प्रविष्टि और अभिलेख अधुरा पाये जाने पर आवेदन केंसल कर दिया जाएगा. योजना संबंधित डिटेल जानकारी और आवेदन पत्र प्रारूप के लिए विभाग की वेबसाइट
https://tribal.cg.gov.in/ से अवलोकन और डाउनलोड किया जा सकता है. इस परीक्षा से बारे में सभी जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइड से हासिल की जा सकती है.

विभागीय पीडीएफ लिंक

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महत्वपूर्ण तारीख और स्थान (Important Date & place)

  • आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date): 07.03.2024, शाम 4 बजे तक
  • आवेदन जमा करने का स्थान: संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर/बिलासपुर/जगदलपुर/सरगुजा/दुर्ग
  • आवेदन और विज्ञापन की विवरण: विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है.

पात्रता और अन्य विवरण (Eligibility)

  • प्रशिक्षण की अवधि: अधिकतम 1 साल, साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • कोचिंग का स्थान: जिला रायपुर और जिला दुर्ग के मुख्यालय में
  • सीटों की संख्या: कुल 100 सीट (ST-50%, SC-30%, OBC-20%), महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें.
  • निवास तथा जाति संबंधी पात्रता: छत्तीसगढ़ का मूल निवासी, अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग, उम्र 20 से 30 साल
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक परीक्षा पास किया हो.
  • आय सीमा: रू. 3 लाख वार्षिक तक
  • कार्यरत अभ्यर्थियों की पात्रता: नहीं होगी
  • आवेदन प्रक्रिया: आवेदन पत्र जमा करना आवेदक का कर्तव्य होगा और सभी जानकारी सही और पूरी होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • प्राक्चयन परीक्षा: प्राक्चयन परीक्षा का स्परूप प्राप्त आवेदन में पात्र अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय (Objective type) प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र 230 घंटे का होगा. जिसमें 125 प्रश्न पूछे जा सकेंगे. (प्रश्न पत्र छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप होगा)
  • चयन अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जायेगा.

विभाग का नाम

कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़.
Phone No. 0771-2263708,
Fax No.-2262558,
www.tribal.cg.gov.in,
Email-ctd.cg@nic.in

आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन जमा करना – अभ्यर्थी संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर/बिलासपुर/जगदलपुर/सरगुजा/दुर्ग में आवेदन जमा कर सकता है.
अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है.
(1) आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 07.03.2024, शाम 4:00 बजे तक
(2) आवेदन जमा करने का स्थान – संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर/बिलासपुर/जगदलपुर/सरगुजा/दुर्ग में.

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  –
अन्य पिछड़ा वर्ग  – 00
अनुसूचित जाति   – 00
अनुसूचित जनजाति   – 00
महिला   – 00
दिव्यांग   – 00
ईडब्ल्यूएस  – 00
भूतपूर्व सैनिक  – 00

Most Popular

error: Content is protected !!