Sunday, June 16, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़ट्रक से कुचलकर संकेत तिवारी की मौके पर ही मौत, बस की...

ट्रक से कुचलकर संकेत तिवारी की मौके पर ही मौत, बस की चपेट में आए बाइक सवार, एक की गई जान, 1 घायल, जिम्मेदार कौन?

रतनपुर : खंडोबा मंदिर से महामाया चौक खुंटाघाट की ओर बन रहे सड़क में लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा युवक को जान देकर गवानी पड़ा है. एक तरफ की सड़़क में आवागमन ठप होने से बाइक सवार युवक धान से भरी टक के पहिए के नीचे आ गया. जिसमें कुचलने से उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय निवासियों तीखा आक्रोश व्याप्त है.
शनिवार की सुबह रतनपुर बस स्टैंड के करीब धान से लदी ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. महामाया चौक निवासी युवक संकेत तिवारी शनिवार की सुबह अपने एक साथी के साथ स्कूटी में सवार होकर बिलासपुर की तरफ जा रहे थे. बस स्टैंड से महामाया चौक तक डामरीकरण का काम होने की वजह से एक ओर की सड़क पर आवागमन ठप कर दिया गया था. इसके चलते गाड़ियों की आवाजाही एक रोड से हो रही थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

सड़क पर यातायात का भारी दबाव था. शनिवार 12 बजे के आसपास बस स्टैंड के पहले बिलासपुर की तरफ जा रहे धान से लोड ट्रक नम्बर CG 16CK 8179 को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे बैठा संकेत तिवारी ट्रक के बगल (पीछे) के पहियों के नीचे गिर गया और ट्रक का पहिया संकेत के पैरो से गुजर गया जिससे गंभीर रुप से घायल संकेत की घटना स्थल में ही मौत हो गई.

घटना के बाद आस पास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की खबर पर रतनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से जेक लगाकर युवक के शरीर को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में युवक को पिकअप में भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया. जहां मौजूद आरएमओ नै जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. शव को मरच्यूरी भिजवाया गया. मर्ग कायम कर रतनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लोक निर्माण विभाग छ.ग. शासन ने खंडोबा मंदिर से महामाया चौक खुंटाघाट रोड लंबाई हं- 7.70 किमी सड़क स्वीकृत किया है. कार्य एजेसी लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1 बिलासपुर छग ने कार्यादेश ठेका कंपनी -अनिल बिल्डकान (इंडिया) प्रा. लि. बिलासपुर को दिसम्बर 2022 को जारी किया है. निविदा शर्तों के मुताबिक सड़क निर्माण का काम 15 महीने में मार्च 2024 तक पूरा हो जाना था. वहीं समय सीमा में काम पूरा नहीं हो सका है. ठेकेदार के बेतरतीब और लापरवाही से किए जा रहे काम का खामियाजा युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में तीखी नाराजगी है.
दुर्घटना के शिकार युवक को जब अस्पताल लाया गया तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल से अटैच ग्रामीण चिकित्सा सहायक (आरएमए) ने युवक की जांच कर उसे मृत घोषित किया. गौरतलब हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर इन दिनों दो महिला चिकित्सक और मेडिकल आफिसर होने के बाद भी भगवान भरोसे चल रहा है. दोपहर के बाद की पाली तो आरएमओ के भरोसे ही चलती है.

लोगों का आरोप है कि ठेका कंपनी की लापरवाही की वजह से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन न ठेकेदार को इसकी परवाह है न जिम्मेदार अफसरों को. जिसके चलते लोगो की जान जा रही है और लोग हताहत हो रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बस की चपेट में आये बाइक सवार

रतनपुर : थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही दिन हुए दो अलग अलग हादसों में 2 युवकों की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई है. वही एक युवक घायल है जिसकी रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घासीपुर सैनिक कैंप के पास हुई है.
जहां पेंड्रा की तरफ से आ रही बस ने रतनपुर की तरफ से पेंड्रा की तरफ जा रहे हीरो डिल्क्स बाइक नम्बर CG 10 BP 1337 में सवार कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के आश्रित ग्राम नवागांव धरसापारा में रहने वाले त्रिभुवन अघरिया पिता झिटकूराम अघरिया जो अपने एक अन्य साथी के साथ रतनपुर आए हुए थे. जो सुबह 9 बजे के करीब वापस लौट रहे थे. जो ग्राम घासीपुर के पास बस की चपेट में आ गए. जिससे त्रिभुवन के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही पीछे बैठा एक अन्य साथी घायल हो गया.
जिसका रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है वही रतनपुर पुलिस बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!