Thursday, May 23, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़CM साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उपमुख्यमंत्री अरुण...

CM साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित नामांकन में शामिल हुए कई नेता

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि चरणदास महंत और कांग्रेस का मोदी जी के सर पर लाठी मारने की बात कहना वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता के सर पर लाठी मरने जैसा है. मुख्यमंत्री श्री साय ने गरजते हुए कहा कि कांग्रेस मे हिम्मत है तो वो उनके सर पर पहली लाठी मारे.

विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की आज 3 महीने 20 दिन उनकी सरकार को हुए हैं । उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े बड़े वादे पुरे किये हैं । शपथ लेने के दुसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी. 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया । पी एस सी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी. साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिना शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन के दुसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है.

आप सभी से मैं अशीर्वाद मांगने आया हूँ कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए राजनांदगांव लोकसभा से भाई संतोष पांडेय को सांसद बनाकर दिल्ली भेजें और प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में डालें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान करते समय आप दो अंतर जरूर करियेगा, धूर्त, निकम्मी, अत्याचारी, अन्यायी, भ्रष्टाचारी, दुराचारी पाँच साल की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को याद करियेगा और वहीं भाजपा की करीब 100 दिनों की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली की भाजपा सरकार ने पूरे देश में एक मिसाल कायम की है। 100 दिनों में ही विष्णुदेव साय की सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर दिखाया है। 3100 रुपये प्रति क्विटंल की दर से धान खरीदी, दो साल का बकाया बोनस का भुगतान, धान खरीदी की अंतर की राशि का भुगतान, महतारी वंदन योजना के तहत माताओं–बहनों के खाते में हर माह 1000 रुपये डालने का काम प्रदेश की भाजपा की सरकार ने किया है। एक शपथ भाजपा ने ली थी और एक शपथ कांग्रेस ने ली थी हाथ में गंगाजल लेकर। कांग्रेस ने गंगाजल का अपमान किया। एक हमारे मुख्यमंत्री श्री साय हैं जिन्होंने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी गारंटी 18 लाख गरीब परिवारों के आवास को स्वीकृति देने के बाद ही अपने आवास में प्रवेश किया.

राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हमारे प्रदेश के आदिवासी समाज को गाली देने का काम किया है, पूरे प्रदेश के साहू समाज को गाली देने का काम किया है। कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ के लोगो का हक मारकर राज्यसभा में अन्य प्रदेशों के आयातित नेताओं को भेजते हैं। जब महापौर बनाना होता है तो नियम और कायदे-कानून बदल देते हैं। जिस प्रकार भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा है कि सभी जाओ और सब फॉर्म भरो तो बघेल यह याद रखें कि राजनंदगाँव की जनता भरपूर मजा चखाने वाली है। राजनांदगाँव की जनता भूपेश बघेल के भेदभावपूर्ण फैसलों का भी हिसाब इस चुनाव में चुकता करेगी.

राजनांदगाँव लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने सभा के बाद भव्य रैली की शक्ल में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा की उपस्थिति में कलेक्टरेट राजनंदगाँव में नामांकन दाखिल किया.

नामांकन रैली और सभा में भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन पूर्व विधायक व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सव्वनी , क्लस्टर प्रभारी ,भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, मधुसूदन यादव, प्रदीप गांधी व अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक खूबचन्द पारख, सुरेश एच लाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, दिनेश गांधी, विधायक भावना बोहरा, प्रदेश महामंत्री द्वय भरतलाल वर्मा व रामजी भारती, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, अवधेश चंदेल, संतोष अग्रवाल, सुरेश डुलानी, सचिन बघेल, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, अशोक साहू, सियाराम साहू, कोमल जंघेल, गीता साहू, विक्रांत सिंह, धम्मन साहू, विनोद खांडेकर, सरोजनी बंजारे, खेदूराम साहू, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह, रवींद्र वैष्णव, मदन साहू, सौरभारी सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

गुढ़ियारी आगजनी घटना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कोटा-गुढियारी स्थित बिजली विभाग के गोडाउन में भीषण आगजनी की घटना का जायजा लिया. मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने अपने सचिव पी दयानंद को भी घटनास्थल पर भेजा है। ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग आसपास के क्षेत्र में न फैले और इस हादसे से जनहानि ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की.

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पिछले दिनों मुंबई में ऑपरेशन हुआ था. उनके स्लिप डिस्क का किया गया था. दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद से स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान थे. स्थिति इतनी खराब हो गई थी, कई दिन तक वे बेड पर रहे. बाद में वे वॉकर के सहारे चलना शुरु किए. विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई में भी वे वॉकर के सहारे सदन मे आते थे. जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन करवाया था.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!