Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़राजिम में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती, विधायक...

राजिम में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती, विधायक रोहित साहू- दानशीलता संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव की बात

राजिम : राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा हिंदू हृदय सम्राट तैलिक कुलभूषण दानवीर भामाशाह का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुवात दानवीर भामाशाह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह की दानशीलता संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है. उनका जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित रहा. यह साहू समाज के लिये गौरव की बात है. जब भारत का बेटा महाराणा प्रताप देश के लिए लड़ाई लड़ रहा था और जब उनका खजाना खाली हुआ तो तेली समाज का बेटा दानवीर भामाशाह ने अपना खजाना खाली कर मातृभूमि के आन-बान शान और गौरव की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण कर दिया. निश्चित ही दानवीर भामाशाह संपूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है. हमें गर्व है कि हम उसके वंशज हैं.
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने हिंदू समाज को गौरवान्वित किया है. उनके जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हैं. दानवीर भामाशाह का जो योगदान है उसे आने वाले हजारों हजारों वर्षों तक याद किया जाता रहेगा.
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि अपनी संपूर्ण संपत्ति दान कर मातृभूमि की रक्षा करने वाले महान दानवीर भामाशाह की 441 वीं जयंती है. दानवीर भामाशाह की दानशीलता की पराकाष्ठा को आज तक कोई लांघ नहीं सका इतनी अकूत संपत्ति दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को दान किए थे.
जयंती समारोह में समिति के संरक्षक बोधन साहू, गौकरण साहू, रूपेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष टीकम साहू, श्रीमती शारदा लोकनाथ, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जैन समाज के सदस्य उगम कोठारी, परिक्षेत्र अध्यक्ष कार्तिक राम साहू, डॉ दुजराम साहू, गोवर्धन साहू ने भी अपना विचार व्यक्त किया.
दानवीर भामाशाह जयंती समारोह में प्रमुख रुप से समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू, रामकुमार हिरवानी, महामंत्री लोकनाथ साहू, छवि साहू, संगठन मंत्री छवि साहू, विष्णु, डॉ पोषण साहू, खोमन साहू, डॉ ओमप्रकाश साहू, उमेन्द्र साहू, ईश्वर साहू, शिव साहू, रामजीवन साहू, दानेश्वर साहू, इंजी. होरीलाल साहू, नन्दकुमार साहू, राधेश्याम साहू, परीक्षित साहू, समाज छुरा से खेमलाल साहू, चेतन राम साहू, मुरली साहू, डमरु साहू मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू युवा प्रपोज्ड जिला महासमुंद के आनंद साहू महिला प्रकोष्ठ से प्रमुख रुप से वात्सल्य साहू, सुनीति साहू, ममता साहू, माधुरी साहू, सरपंच बहरापाल अंजू साहू सहित सैकड़ो समाजिक जन उपस्थित थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!