Wednesday, May 15, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़प्रियंका गांधी ने बालोद और डोंगरगांव में दो सभाओं को किया संबोधित,...

प्रियंका गांधी ने बालोद और डोंगरगांव में दो सभाओं को किया संबोधित, कहा- भाजपा को बहुमत मिला तो बदल देंगे संविधान, छीन लेंगे आपके अधिकार

राजनांदगांव : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी राजनांदगांव के ग्राम मोहड़ पहुंची. जहां कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.
इस मौके पर मंच में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवासी लखमा, विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, विधायक दलेश्वर साहू और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जो धरती है वह खास धरती है, 5 साल तक यह कांग्रेस की सरकार रही है, भूपेश बघेल ने यहां काम किया. अभी भाजपा की सरकार है. आप समझ गए होगे कि कांग्रेस ने क्या काम किया. भूमिहीन लोगों को न्याय मिला. आगनबाड़ी की मितानिनों का मानदेय बढ़ाया गया. गोबर खरीदा गया. कांग्रेस शासन काल में सभी काम हुए अभी आप भाजपा काल में देख रहे हैं क्या हो रहा है.
कांग्रेस सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया गया. धान का समर्थन मूल्य बढ़ा. आज भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. कांग्रेस की सभी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया.
हाथरस में, असम में महिलाओं पर अत्याचार हुआ मोदी जी ने मुंह फेर लिया. मोदी जी ने अत्याचारियों को बचाया है. बड़े- बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ माफ कर दिया. किसान रो रहा था. आंदोलन कर रहा था. पीएम घर से बाहर नहीं निकले उनकी बात सुनने. दुनिया के सबसे बड़े नेता कहे जाने वाले दुनिया भर में दिखते हैं. लेकिन आमजनता के बीच दिखाई नहीं देते.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं हमें पांच साल और दो हम संविधान बदल देंगे. इसका क्या मतलब है, संविधान हमें सभी अधिकार देता है. आजादी देता है. इस देश के लोगों ने संविधान के लिए खून पसीना बहाया है. ये नेता इसी संविधान को बदलना चाहते हैं.
डोंगरगांव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी विशाल आमसभा को संबोधित कर वापसी के लिए हेलीपैड पहुंची वहां पहुंचकर दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वागत किया उन्हें श्रीमती प्रियंका गांधी ने महावीर जयंती की बधाई दी और कहा आप तो युवा महापौर हो दुर्ग वासियों की सेवा करें.
हेलीपैड में स्वागत करने वालों में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद, दुर्ग लोकसभा के प्रभारी पदम कोठारी, राजनांदगांव के ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, धीरज मेश्राम, सचिन जैन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बालोद जिले के हथौद मैदान से चुनावी सभा को संबोधित किया. कांकेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा में प्रियंका ने कहा कि इस समय शादियां हैं. गर्मी भी बहुत है. फिर भी आप मुझे सुनने आए. इसलिए मैं आभारी हूं. ये प्रदेश आपने मेहनत के बल पर बनाया. यहां प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं. आज हम अपने जीवन से संघर्ष कर रहे हैं. पैसे कमाते है लेकिन बचता नहीं. सब चीजें महंगी हो गई है. इस मौके पर सभा में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों की हालत आज ऐसी है कि यहां पर कृषि में भी फायदा नहीं दिखता और किसानी में भी जीएसटी लागू है. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की रक्षा की गई. आदिवासियों की जमीन वापस कराई गई. अब यहां सरकार बदल गई है. सरकार ने गौठान से संबंधित योजनाएं बंद कर दी. इससे रोजगार मिला करता था. भूमिहीनों को पैसा मिलता था. वो भी अब बंद हो गया है. महंगाई चरम सीमा पर है.
प्रियंका ने कहा कि सस्ता क्या है ? कौन सी सुविधा नरेंद्र मोदी को सरकार ने बनाई है ? क्या इस तरह से भारत विकसित होगा ? क्या ऐसे में भारत आगे बढ़ पाएगा ? थोड़ा राशन पकड़ा कर कह देते हैं – इसी में खुश रहो. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम गरीब परिवार को 1 लाख रुपए सालाना और 25 लाख रुपए तक इलाज देने का वादा चुनावी न्याय पत्र में किया है. आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए केंद्र अपना हिस्सा बढ़ाएगी. एमएसपी पर एक कानून बनेगा और खेती के सारे सामान जीएसटी से मुक्त हो जाएंगे. भूमिहीनों को न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए दी जाएगी.
मंचों पर 400 पार की बात कहते हुए संविधान बदलने की बात की जा रही है. अगर इनको बहुमत मिला तो ये संविधान बदल देंगे. अधिकारों को छीन लेंगे. क्या ऐसी सरकार चाहिए जो आपके संविधान ही बदल दे. प्रियंका गांधी ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि दुनिया भर में सबसे बड़े नेता मोदी जी हैं तो रोक ले युद्ध को. मोदी जी बड़े नेता है तो 10 साल में बेरोजगारी क्यों नहीं खत्म कर पाए. ये सरकार सिर्फ बड़े और गिने चुने उद्योगपति मित्रों के लिए चल रही है. उन्होंने उद्योगपतियों के लिए 16 लाख करोड़ का ऋण माफ किया है. आज देश के हाइवे से लेकर एयरपोर्ट तक सब अपने मित्रों को बेच दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कई जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया गया है. शराब की कीमत बढ़ गई. जब से सरकार बनी है. तब से राशन कार्ड बदलने के साथ नमक, चना और चावल की भी कटौती कर दी गई है.
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कहा कि मैं बालोद का मैं भांचा हूं. न्याय के लिए लड़ने आया हूं. हमने लोकसभा के लिए न्याय की 25 गारंटी दी है. उसे अब पूरा करने का समय है. आप मौका देंगे. तब हम दिल्ली में नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी का अगला टारगेट संविधान है. हम जनता के विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा ने बालोद में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की अग्रिम बधाई भी दी. उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, त्रिशरण डोंगरे और सुमीत वोरा भी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राहुल गांधी की अचानक तबियत बिगड़ी, सभी चुनावी दौरे निरस्त

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से X पर संदेश पोस्ट कर बताया कि अस्वस्थ होने के कारण राहुल गांधी जी सतना नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से सतना जाने के लिए अनुरोध किया है. जिसे खरगे जी ने स्वीकृति दे दी है.
जीतू पटवारी ने आगे लिखा, सतना में लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में आयोजित जन आर्शीवाद रैली को अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित करेंगे. दोनों नेताओं के प्रति आभार जताते हुए पटवारी ने कहा, जल्द राहुल गांधी नए कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की जनता से रुबरु होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

इलेक्टोरल बॉन्ड वापस लाएंगे, वित्त मंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस हमलावर, कहा -और कितना लूटेंगे, ये अब तक का सबसे बड़ा स्कैम

लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर भाजपा पर हमलावर है. विपक्ष इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा स्कैम करार दे रहा है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को एक इंटरव्यू के दौरान चुनावी बॉन्ड पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर हमलावर नजर आए. वित्त मंत्री ने कहा था कि केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में वापस आने पर इस योजना (इलेक्टोरल बॉन्ड) को वापस लाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस ने जारी की ओडिशा और प. बंगाल के प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों के नाम हैं. वहीं एक अन्य लिस्ट में ओडिशा लोकसभा चुनाव के लिए तीन जबकि पश्चिम बंगाल की कांथी लोकसभा सीट के प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है.
कांग्रेस के द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम हैं. इसमें तीन प्रत्याशियों के नाम ओडिशा के लिए जबकि एक प्रत्याशी का नाम पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट के लिए घोषित किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से दुलाल चंद्र प्रधान, क्योंझर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट से बिनोद बिहारी नायक (मोहन हेम्ब्राम की जगह) और अस्का लोकसभा सीट से देवकांत शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की कांथी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उर्वशी भट्टाचार्य को टिकट दिया है.
वहीं ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. झरसुगुड़ा से अमिता बिस्वाल, बादसाही (अनुसूचित जाति) से शिरोड चंद्र पात्रा, सुकिंदा से विभु भूषण राउत, कांतामाल से सरत कुमार प्रधान को मनोज कुमार आचार्य की जगह टिकट दिया है। इसी तरह केंद्रपाड़ा (एससी) विधानसभा सीट से शिप्रा मलिक, राजानगर से अशोक प्रतिहारी, महाकालपाड़ा से लोकनाथ मोहारथी, निमापाड़ा से सिद्धार्थ राउतरे, पिपली से ज्ञान रंजन पाठक, जयादेव (एससी) से कृष्णा सागरिया (जयंत कुमार भुई की जगह), खुर्दा से सोनाली साहू, चिलिका से प्रदीप कुमार स्वाईं, खांडापाड़ा से मनोज कुमार प्रधान, दासपाला (एससी) से नकुल नायक, कबीरसूर्यनगर से संजय कुमार मंडल (बिपिन बिहारी स्वाईं की जगह) और गोपालपुर से श्याम सुंदरगढ़ साहू को टिकट दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस ने जारी की आंध्र प्रदेश और झारखंड के लिए 11 उम्मीदवार की लिस्ट

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और झारखंड के लिए 11 लोकसभा उम्मीदवारों की रविवार को सूची जारी की. कांग्रेस ने इस सूची में आंध्र प्रदेश के 9 और झारखंड के 2 उम्मीदवारों का एलान किया है.

यहां देखें लिस्ट

राज्य लोकसभा सीटें उम्मीदवार का नाम
आंध्र प्रदेश श्रीकाकुलम पेदादा परमेश्वर राव
आंध्र प्रदेश विजयनगरम बोब्बिली श्रीनु
आंध्र प्रदेश अमलापुरम जंगा गौतम
आंध्र प्रदेश मछलीपट्टनम गोलू कृष्णा
आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा वल्लुरु भार्गव
आंध्र प्रदेश ओंगोल एडा सुधाकर रेड्डी
आंध्र प्रदेश नांदयाल जंगीति लक्ष्मी नरसिम्हा यादव
आंध्र प्रदेश अनंतपुर मल्लिकार्जुन वज्जला

Most Popular

error: Content is protected !!