Monday, April 29, 2024
Homeअजब-गजबस्कूल परिसर में चखना और शराब लेकर बैठा शिक्षक और पीने लगा...

स्कूल परिसर में चखना और शराब लेकर बैठा शिक्षक और पीने लगा पैग, कहा जिसको कहना है कह दो मैं सब संभाल लूंगा..

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के एक शासकीय स्कूल में फिर गुरु की महिमा को खंडित करने का काम एक शिक्षक ने किया है. जिसने शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर पहले तो इस पेशे को कलंकित किया. फिर स्कूल के भीतर महिला प्रधान पाठिका के सामने अपनी टेबल पर चखना और शराब लेकर पीने बैठ गया. जिसने बड़े ही आराम से पैग बनाया और पीने लगा. जब उसे ऐसा करने से मना किया गया तो उल्टे उसने बीईओ, डीईओ और यहां तक कलेक्टर से शिकायत करने देने की बात कही. जिसने नशे में चूर होकर जो करना है कर लो की धमकी भी दी है.

दरअसल यह पूरा मामला मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है. जहां पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. जो अपने साथ भी शराब लेकर रखे हुए थे. जिन्होंने बकायदा स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखे चखने को निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा. जिसे ऐसा करने से जब रोका गया तो उसने किसी से भी शिकायत करने देने की बात कही. इस मामले में प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान ने बताया कि स्कूल में सहायक शिक्षक का यह कृत्य बेहद ही निंदनीय है. जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की मनमानी की बात भी कही.

वही इस मामले में जब डीईओ टी आर साहू को जानकारी दी गई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और जल्द जांच कर कार्रवाई की बात कही. साथ ही फौरन उक्त शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई शुरु करने निर्देश दिए हैं. वही मामले में बीईओ की टीम ने स्कूल पहुंचकर इसकी जांच भी शुरु कर दी है.

इस शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है. जहाँ 258 बच्चों की छात्र संख्या दर्ज है. लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी से 10:30 बजे स्कूल पहुँच रहे है. वही ऐसे शिक्षक तो इस पेशे के साथ ही समाज के लिए भी कलंक हैं जो खुलेआम शिक्षा देने की जगह में शराबखोरी को अंजाम दे रहे जिनके भरोसे ही देश के भविष्य अपना भविष्य तलाश रहे हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!