Thursday, May 16, 2024
Homeक्राइमदोपहिया वाहन को मोडिफाई कर मालवाहक के रूप में करने के जुर्म...

दोपहिया वाहन को मोडिफाई कर मालवाहक के रूप में करने के जुर्म में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई कर 55 वाहनों को किया जब्त

रायपुर : राजधानी के रायपुर शहर में विगत दिनों से देखने में आ रहा है कि कुछ दो पहिया वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन को मोडिफाई कर मालवाहक के रूप में कार्य करने का उपयोग कर रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 55 दोपहिया वाहन को जब्त किया है.

शहर में मोपेड और बाइक को मोडिफाई करके मालवाहक बनाकर शहर के मार्गो व बाजारों में बीच 100 से 300 किलो वजनी सामानों का परिवहन कर कमाई कर रहे थे. जिससे मोटरयान अधिनियत का खुलेआम उल्लंघन हो रहा था. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन तो है ही साथ ही ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंकाएं भी बनी रहती है.

जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अभियान चलाकर अपने दोपहिया वाहनों को मालवाहक के रूप में इस्तेमाल करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 55 वाहन जब्त किए हैं. वहीं यातायात पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन सिर्फ 2 सवारी के लिए है. माल ढोने के लिए नहीं. माल ढोने के लिए मालवाहक का इस्तेमाल करें.

 

 

Most Popular

error: Content is protected !!