Sunday, May 12, 2024
HomeUncategorizedकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांकेर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांकेर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में विशाल आमसभा को किया संबोधित

दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को खत्म कर देंगे, अमित शाह- नक्सली आत्मसमर्पण करें नहीं तो उखाड़ फेकेंगे

कांकेर : 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो गई है. वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जारी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजराज के चुनावी प्रचार के लिए कांकेर पहुंचे. गृहमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोटबैंक की चिंता है. इसलिए इनके नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे.
शाह ने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करते हैं. बीजेपी के कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए. आतंकवाद को समाप्त किया. कश्मीर से धारा 370 हटाया. देशभर से नक्सलवाद को खत्म किया अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करेंगे.

अमित शाह ने कहा भाजपा देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुकी है. दो से तीन सालों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद को खत्म कर देंगे. मोदी जी ने 200 करोड़ रुपयों से 10 आदिवासी संग्रहालय स्वतंत्रता सेनानियों के बनाए. भूपेश बघेल और राहुल बाबा दोनों ने 24 हजार करोड़ बजट आदिवासियों के लिए रखा था, नरेंद्र मोदी ने 1 लाख 24 करोड़ करने का काम किया.

विष्णुदेव साय की सरकार में 90 से नक्सलवादियों मार गिराया. 123 गिरफ्तार हुए और 250 लोग सरेंडर किया. हम सब के अपने जीवन में 17 को देश ने एक दृश्य देखा 500 वर्षो बाद भगवान रामलला ने अपने जन्मदिवस अपने मंदिर में मनाया. अमित शाह की सभा में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप के अलावा प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अजय चंद्राकर, विक्रम उसेंडी, नीलकण्ठ नेताम कमलचंद्र भंजदेव और शिुशपाल सोरी भी मौजूद थे.

भारत विकसित बनेगा ये मोदी की गारंटी है -जेपी नड्डा

Most Popular

error: Content is protected !!