Friday, May 17, 2024
Homeआरोप-प्रत्यारोपझंडे को लेकर भोरमदेव में हंगामा, इलाके में तनाव, भीड़ ने कवर्धा...

झंडे को लेकर भोरमदेव में हंगामा, इलाके में तनाव, भीड़ ने कवर्धा एसपी पर किया हमला

कबीरधाम : सामाजिक गुरु दुर्गे भगत के द्वारा झंडा निकले जाने के मामले ने कवर्धा में तूल पकड़ लिया है. सैकड़ो की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग थाने पहुंचे और दुर्गे भगत की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे. मामला गर्माता देख मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे. उन्होंने भीड़ को समझाइस भी दी. लेकिन इस समझाइस का कोई फायदा नहीं हुआ उलटे भीड़ और उग्र हो गई.

इलाके में तनाव बढ़ता पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और फिर भोरमदेव थाने के आसपास बेरिकेडिंग शुरू की लेकिन गुस्साई भीड़ ने लाठी-पत्थर से पुलिस पर ही हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं की भीड़ के इस हमले से कवर्धा के एसपी लाल उमेद सिंह खुद भी घायल हो गए जबकि करीब 16 पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची हैं. मौके पर 200 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी धर्म गुरु के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. इसी के खिलाफ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोग शुक्रवार को रैली निकाल रहे थे. उसी दौरान यह विवाद हुआ है.

हमले के बाद पुलिस ने इन्हें रोकने आंसू गैस छोड़े. बल प्रयोग किया गया। जिसके बाद लोग शांत हुए हैं. 200 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है. लोगों को शांत कराने प्रयास किया. बताया जा रहा है कि हालात अब नियंत्रण में हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव में कुछ समय पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों ने गांव के पूजा स्थल में पार्टी का झंडा लगा दिया था. जिस पर गांव के लोगों ने फैसला किया था कि यह पार्टी का झंडा है. यहां पर सिर्फ पूजा पाठ वाला झंडा ही होना चाहिए. इसके बाद 14 फरवरी को पूजा स्थल से पार्टी का झंडा हटा दिया गया था.

14 फरवरी को जब पूजा पाठ करके उस झंडे को हटाया गया. तब भी पार्टी के लोगों ने गांव वालों का विरोध किया था. इसके बाद समाज के धर्म गुरु दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी. पुलिस से भी शिकायत की गई थी. उस दौरान भी पार्टी के लोगों ने कहा था कि यदि इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

उधर, जब 14 फरवरी के बाद से अब तक कार्रवाई नहीं हुई. तब शुक्रवार को पार्टी के करीब 800 से ज्यादा लोग राजानवागांव में जमा हुए थे. यहां से वे हाथ में लाठी लिए रैली निकालते हुए हरमो की तरफ जा रहे थे. ऐसे में पुलिस ने रास्ते में अलग-अलग जगह पर बैरिकेड्स भी लगाए. पुलिस ने इन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की गई. तो लोग भड़क गए. और पुलिस पर ही पथराव कर दिया. साथ में गांव के लोगों पर भी पथराव किया.

इस मामले में एसपी ने कहा, मौके पर पहले हालात को शांत किया जाएगा. फिर कार्रवाई की जाएगी. आंदोल करने वालों ने गांव के लोगों पर भी पथराव किया है. हमने दोनों पार्टी को बुलाकर बात करके हल निकालना चाहा. मगर ये लोग नहीं आए. इस वजह से तकरार बढ़ी. घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल भेजा गया है. जुर्म दर्ज करके अलग से कार्रवाई की जाएगी.

Most Popular

error: Content is protected !!