Sunday, April 28, 2024
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबैंक ऑफ इंडिया में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 665 नर्सिंग ऑफिसर...

बैंक ऑफ इंडिया में निकली कई पदों पर वैकेंसी, 665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, एक चरण की लिखित परीक्षा से होगा सेलेक्शन

बैंक ऑफ इंडिया में निकली कई पदों पर वैकेंसी

बैंक ऑफ इंडिया में 100 से ज्यादा पद पर वैकेंसी निकली है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए दो चरण हैं. जिनमें ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं.
  • अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है.
  • आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है.
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, एक चरण की लिखित परीक्षा से होगा सेलेक्शन

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRML) लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप बी) 665 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है.

अधिसूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन मोड द्वारा (कंप्यूटर बेस्ड), कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) 2024 के अंतर्गत ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अप्लीकेशन मार्च 2024 के तीसरे/चौथे सप्ताह में खुलना संभावित है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अप्लीकेशन विंडो ओपन होने से एक महीने की होगी. नर्सिंग ऑफिसर की 665 वैकेंसी में 252 वैकेंसी अनारक्षित है. जबकि 143 वैकेंसी एससी, 12 एसटी, 177 ओबीसी, EWS के लिए 81 सीटें आरक्षित हैं. नर्सिंग ऑफिसर को सैलरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल-9, लेवल-7 (पे बैंड- 44900-142400) और बेसिक पे 44900/- + अलाउंस के अनुसार मिलेगी.

शैक्षिक योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स)/बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. साथ में नर्सेज एंड मिडवाइफ/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

वेबसाइट https://www.drrmlims.ac.in/ पर जाकर करना है. अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है

उम्र सीमा

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. यूपी के एससी/एसटी/ओबीसी को नियम के अनुसार अधिकतम पांच साल तक की छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क (18% जीएसटी सहित)

अनारक्षित- 1180 रुपये
ओबीसी/EWS-1180 रुपये
एससी/एसटी- 708 रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग- आवेदन फ्री

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

वन विकास में बंपर पदों पर निकली भर्ती

वन विकास भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रुप सी के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. विकास निगम के अंतर्गत स्केलर के रिक्त 200 पदों के लिए जारी किया गया है. आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से ऑनलाइन मोड में शुरु की गई है जो 8 अप्रैल तक चलती रहेगी.

वन विकास भर्ती आवेदन शुल्क 

वन विकास भर्ती  के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी श्रेणीके अभ्यर्थियों हेतु ₹300 आवेदन शुल्क लिया जाएगा. इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹150 आवेदन शुल्क देना होगा इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान को ऑनलाइन मोड में करना होगा.

वन विकास भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना को 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा.

वन विकास भर्ती शैक्षिक योग्यता
वन विकास भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं विज्ञान व गणित विषय से पास रखी गई है.

वन विकास भर्ती चयन प्रक्रिया 
वन विकास भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा शारीरिक मापदंड और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

वन विकास भर्ती आवेदन प्रक्रिया
वन विकास भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना को ध्यानपूर्वक देखना है.

अधिसूचना को ध्यानपूर्वक देखने के बाद नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ठीक से भरना है वह आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि अपलोड करने हैं.

आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारियां को भरने व आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि अपलोड करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है उसके बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करना है याद रखें आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करते समय आवेदन फार्म का प्रिंट आउट भी ले लेना है ताकि भविष्य में कभी भी काम आ सके.

आधिकारिक नोटिफिकेशन   डाउनलोड करें 

ऑनलाइन आवेदन – यहां से करें

Most Popular

error: Content is protected !!