Sunday, May 12, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़दुर्ग में कल होगा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व...

दुर्ग में कल होगा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रमुख नेता होंगे शामिल, कार्यकर्ता लेंगे चुनाव जीतने का संकल्प

दुर्ग : शहर जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग द्वारा कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में दुर्ग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्डों के पार्षदों, छाया पार्षदों, वार्ड अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों को सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने की जवाबदारी सौंपी गई. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, सेवादल, इंटक, मजदूर कांग्रेस व अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को जवाबदारी दी गई.
इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि कल 30 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है. एकजुटता के साथ सभी कांग्रेसजनों को दुर्ग लोकसभा का चुनाव जीतना है. वोरा ने कहा कि हमें कांग्रेस के 5 गारंटी की जानकारी लोगोंं तक पहुँचाना है. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में बहुत सी महती योजनाओं को लागू किया. लेकिन वर्तमान सरकार ने सारी योजनाएं बंद कर सामान्य जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस बैठक को अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया.
इस बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, परमजीत सिंह भुई, ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, महिप भुवाल, राजकुमार साहू, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, सुमीत वोरा, संदीप वोरा, कन्या ढीमर, रत्ना नारमदेव, निकिता मिलिंद, दीपक जैन, हेमा साहू, आनंद ताम्रकार, चंद्रमोहन गभने, दीपक साहू, शंकर ठाकुर, अनूप चंदनिया, भास्कर कुंडले, प्रकाश जोशी, ज्ञानदास बंजारे, पोषण साहू, विकास यादव, बृजमोहन तिवारी, प्रेमलता साहू, विवेक मिश्रा, विनीश साहू, अशोक मेहरा, संदीप बक्शी, बिंदु राजपूत, जमुना साहू, संजू धनकर, शकुन ढीमर, निर्मला साहू, श्रद्धा सोनी, पार्वती शेंडे, उषा ठाकुर, भूपेंद्र सेन मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कांग्रेस हर महिला को देगी 1-1 लाख रुपए सालाना

कोरबा : लोकसभा की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने कटघोरा व पाली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. उन्होंने इस दौरान मौजूद ग्रामवासियों और महिलाओं को होली की अपनी शुभकामनाएं भी दी. ग्राम बम्हनीपारा, गोपालपुर, चैतमा, साजाबहरी, पोड़ी आदि गांवों में सांसद ने ग्रामवासियों से भेंट-मुलाकात की.
ज्योत्सना महंत ने कहा कि होली का त्यौहार जीवन में रंग भरने एवं उल्लास भरने का पवित्र पर्व है और यह हमें एकता का संदेश देती है. अगर हम एकता के साथ चुनाव लड़ें, तो हमें कोई नहीं हरा सकता. उन्होंने मौजूद ग्रामवासियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो हर महिलाओं को नारी न्याय गारंटी योजना के तहत एक-एक लाख रुपया दिया जाएगा. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. सांसद ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व गैस सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी देने की बात कही थी. जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. यह भाजपा का चुनावी जुमला था और विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा अपना वादा भूल गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
सांसद ने कहा कि कोरबा जिला व संसदीय क्षेत्र में मेरे द्वारा विकास कार्यों को लेकर हमेशा से अपनी बात सदन में रखी जाती रही है. जिसके परिणामस्वरूप शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाओं में बेहतर परिणाम सामने आये हैं. आज कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज खुल गया है. जहां हमारे जिले के बच्चे डॉक्टर की पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार रहे हैं. कांग्रेस ही हमेशा से सर्वांगीण विकास की बात करती आई है. और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है. किसानों की उन्नति में भी कांग्रेस की योजनाओं का बहुत बड़ा योगदान है.
सांसद ने उपस्थित जनता से अपील कर कहा कि चहुंमुखी विकास के लिये कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का दायित्व सभी सजग नागरिक का है और मुझे पूरा यकीन है कि एक बार फिर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे.
इस मौके पर प्रमुख रुप से पाली जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल, मनोज चौहान, दादा ठाकुर, रवि कश्यप सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थीं. उपस्थितजनों ने ज्योत्सना महंत को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!