Monday, May 13, 2024
Homeराज्यछत्तीसगढ़नक्‍सल क्षेत्र में वोटिंग से बढ़ी धड़कन, दूसरे चरण में 72.51% मतदान,...

नक्‍सल क्षेत्र में वोटिंग से बढ़ी धड़कन, दूसरे चरण में 72.51% मतदान, सबसे ज्‍यादा कांकेर में 73%, कांग्रेस के 2 प्रत्‍याशी नहीं दे पाए वोट

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की 3 सीटों के लिए कल मतदान हुआ. इसके साथ ही राज्‍य की 11 में से 4 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई. बाकी बची 7 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.
दूसरे चरण में शामिल कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद का कुछ हिस्‍सा नक्‍सल प्रभावित है. लेकिन तीनों ही सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सपंन्‍न हो गया.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक तीनों सीटों पर औसत 72.51 प्रतिशत वोटिंग हुई. आयोग के अफसरों के अनुसार यह आंकड़ा तीनों सीटों के कई बूथ दुरस्‍थ क्षेत्रों में थे. ऐसे में वहां से मतदान दलों के लौटने के बाद आंकड़ा बढ़ेगा.
तीनों संसदीय क्षेत्रों के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में ज्यादा मतदान होने की खबर है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल विधानसभा सीटों में 70 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हुई है. यह वोटिंग किसके पक्ष में हुआ है यह तो मगतणना के दिन ईवीएम खुलने के बाद ही पता चल पाएगा.
मतदान के मामले में कांकेर के वोटर सबसे आगे रहे. वहां 73 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हुई है. वहीं, राजनांदगांव में भी करीब 73 प्रतिशत मत पड़े हैं. जबकि महासमुंद में वोटिंग का औसत आंकड़ा 71 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है. कांकेर में सुबह से ही वोटर पूरे उत्‍साह में थे. इसका असर वोटिंग पर भी दिखा. तीनों सीटों में कांकेर शुरु से वोटिंग में आगे चलता रहा. वहीं राजनांदगांव में शुरुआत धीमी रही. लेकिन दोपहर बाद रफ्तार बढ़ गई. महासमुंद में शुरुआत में वोटिंग अच्‍छी थी. लेकिन बाद में गती धीमी पड़ गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

विधानसभा क्षेत्र वोटिंग
अंतागढ़ 73.00
भानुप्रतापुर 75.00
केशकाल 73.58
कांकेर 76.00
बिंद्रानवागढ़ 78.84
मोहला मानपुर 75.00

2 प्रत्‍याशी नहीं दे पाए वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शामिल सीटों के लिए कल मतदान हुआ. छत्‍तीसगढ़ की 3 सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में भी कल वोट डाले गए. इन तीनों सीटों से बीजेपी उम्‍मीदवारों ने तो मतदान किया. लेकिन कांग्रेस के 2 प्रत्‍याशी ऐसे हैं जो मतदान ही नहीं कर पाए और अब वे खुद के लिए वोट भी नहीं कर पाएंगे.
उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू शामिल हैं. बघेल राजनांदगांव से प्रत्‍याशी हैं. जबकि साहू महासमुंद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही कल मतदान नहीं कर पाए. जबकि कांकेर सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी बीरेश ठाकुर ने परिवार के साथ जाकर मतदान किया.
दरअसल, बघेल और साहू दुर्ग संसदीय सीट के वोटर हैं. बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं तो साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट के. दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लिए तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होगा. इसी वजह से दोनों कल मतदान नहीं कर पाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दूसरे दौर में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे. मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है. जबकि अन्य 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हुआ है.
जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उनमें अभी तक के आंकड़े के मुताबिक त्रिपुरा पूर्व सीट पर सबसे ज्यादा 78.53% फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम 45.94% वोटिंग मध्य प्रदेश की रीवा सीट पर हुई है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक अंतिम आंकड़े नहीं जारी किए हैं.
जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उन सीटों पर 2019 में कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे. सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था. वहीं, सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था.
देश के जिन राज्यों में वोटिंग हुई है उनमें पिछले चुनाव में मणिपुर, असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े थे. वहीं, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य थे जहां 65 फीसदी से कम वोटिंग हुई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राज्य 2019 में वोटिंग % 2024 में वोटिंग % (अंतिम नहीं)
उत्तर प्रदेश 62.18% 53.34
बिहार 62.93% 54.40
मध्य प्रदेश 67.67% 55.49
राजस्थान 68.42% 60.70
छत्तीसगढ़ 75.12% 72.51
जम्मू कश्मीर 72.50% 67.62
कर्नाटक 68.96% 64.57
केरल 77.84% 65.12
महाराष्ट्र 62.81% 53.76
मणिपुर 84.14% 77.18
असम 81.28% 70.68
त्रिपुरा 82.90% 78.20
पश्चिम बंगाल 80.66% 71.84

2019 और 2024 में सीटवार मतदान के आंकड़े

लोकसभा सीट 2019 में वोटिंग % 2024 में वोटिंग % (अंतिम नहीं)
अमरोहा 71.05 62.36
मेरठ 64.29 55.49
बागपत 64.68 53.69
गाजियाबाद 55.89 48.21
गौतमबुद्ध नगर 60.49 52.46
बुलंदशहर 62.92 54.34
अलीगढ़ 61.68 56.62
मथुरा 61.08 47.45
किशनगंज 66.38 56.12
कटिहार 67.64 57.89
पूर्णिया 65.37 61.08
भागलपुर 57.2 47.78
बांका 58.6 49.50
टीकमगढ़ 66.62 58.19
दमोह 65.83 55.27
खजुराहो 68.31 52.91
सतना 70.71 57.18
रीवा 60.41 45.94
होशंगाबाद 74.22 63.83
टोंक-सवाई माधोपुर 63.44 52.97
अजमेर 67.32 53.47
पाली 62.98 54.97
जोधपुर 68.89 60.82
बाड़मेर 73.3 70.31
जालौर 65.74 60.30
उदयपुर 70.32 61.21
बांसवाड़ा 72.9 69.97
चित्तौड़गढ़ 72.39 64.43
राजसमंद 64.87 55.20
भीलवाड़ा 65.64 56.60
कोटा 70.22 66.58
झालावाड़-बारां 71.96 66.22
राजनांदगांव 76.2 72.93
महासमुंद 74.65 71.13
कांकेर 74.42 73.50
जम्मू 72.5 69.01
बुलढाना 63.6 53.29
अकोला 60.06 52.49
अमरावती 60.76 54.50
वर्धा 61.53 56.66
यवतमाल-वाशिम 61.31 54.04
हिंगोली 66.84 52.03
नांदेड़ 65.69 53.53
परभणी 63.12 53.79
उदुपी चिकमगलूर 76.07 72.69
हासन 77.35 72.13
दक्षिण कन्नड़ 77.99 72.30
चित्रदुर्गा 70.8 67.52
तुमकुर 77.43 72.10
मांड्या 80.59 74.87
मैसूर 69.51 67.55
चामराजनगर 75.35 69.86
बैंगलोर ग्रामीण 64.98 61.78
बैंगलोर उत्तर 54.76 51.51
बैंगलोर मध्य 54.32 49.77
बैंगलोर दक्षिण 53.7 49.37
चिक्काबल्लापुर 76.74 71.85
कोलार 77.25 73.25
कासरगोड 80.66 65.81
कन्नूर 83.28 68.80
वडकरा 82.7 64.86
वायनाड 80.37 68.39
कोझिकोड 81.7 64.42
मल्लापुरम 75.5 65.50
पोन्नानी 74.98 59.28
पलक्कड़ 77.77 67.53
अलाथुर 80.47 67.66
त्रिशूर 77.94 66.26
चालकुडी 80.51 67.59
एर्नाकुलम 77.64 63.96
इडुक्की 76.36 65.22
कोट्टायम 75.47 64.25
अलप्पुझा 80.35 68.98
मावेलिक्करा 74.33 63.46
पथानामथिट्टा 74.3 60.85
कोल्लम 74.73 61.50
आटिंगल 74.48 66.45
तिरुवनंतपुरम 73.74 63.86
बाहरी मणिपुर 84.14 77.18
त्रिपुरा पूर्व 82.9 78.53
दारंग उदालगुरी 83.68 72.99
दिफू 77.63 69.65
करीमगंज 79.18 71.12
सिलचर 79.51 65.57
नौगांव 83.23 71.88
दार्जिलिंग 78.8 71.41
रायगंज 79.82 71.87
बालूरघाट 83.69 72.30

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं. शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है. मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं.

Most Popular

error: Content is protected !!