Tuesday, May 14, 2024
Homeअजब-गजबरिश्ते हुए तार तार, मनमुटाव, छोटी-छोटी बातों में झगड़ा, छोटी ने खलबट्टे...

रिश्ते हुए तार तार, मनमुटाव, छोटी-छोटी बातों में झगड़ा, छोटी ने खलबट्टे की कुटनी से वार कर बड़ी बहन को उतारा मौत के घाट, अब गिरफ्तार

रायगढ़ : घर में उपजे विवाद के बाद छोटी बहन ने अपनी ही बड़ी बहन के ऊपर लोहे की कुटनी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. यह पूरा मामला कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापाली का है
मिली जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को कोतरारोड़ पुलिस को खबर मिली कि ग्राम पतरापाली में महतो परिवार की 22 साल की बड़ी बेटी रंजीता महतो मृत अवस्था में अपने कमरे में पड़ी है.
थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के साथ फौरन अपने स्टाफ और पुलिस डॉग के साथ मौके पर पहुंचे. जहां रंजीता महतो पिता दीनदयाल महतो उम्र 22 साल का शव उसके कमरे अंदर बेड पर पड़ा मिला.
शव पंचनामा कार्यवाही कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य का इकठ्ठा किया गया. मृतिका के सिर पर ठोस वस्तु से चोट पहुंचाने के निशान थे. पहली नजर में मामला हत्या का मालुम होने पर मृतिका की मां बहन, छोटी बहन और दुसरे घरवालों को डिटेल में पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ पर मृतिका रंजीता का उसकी छोटी बहन से मनमुटाव, छोटी-छोटी बातों में झगड़ा विवाद की जानकारी मिली. संदेही मृतिका की छोटी बहन नेहा महतो से बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बड़ी बहन रंजीता का कत्ल कबूल कर वारदात की पूरी कहानी सुनाई.
नेहा कुमारी महतो ने बताया कि बड़ी बहन रंजीता घर में सिलाई का काम करती थी और यह घर के घरेलू और रसोई का काम करती थी. आरोपिया ने बताया उसकी बड़ी बहन रंजीता उसके घर और रसोई के काम में मदद नहीं करती थी. घरवाले भी रंजीता के पक्ष में होते थे. जिसे लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा विवाद हुआ था. 24 अप्रैल के रात भी खाना नहीं बनने को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ था.
और जब सभी अपने-अपने कमरे में सोए थे. तब खाना नहीं बनाने के गुस्से में रंजीता की हत्या के लिए घर में रखे लोहे के खलबट्टे के कुटनी लेकर नेहा कुमारी महतो उसके कमरे पहुंची और उसके सिर के बाई तरफ मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद खून लगे कपड़े को घर में छुपा दी और कुटनी में लगे खून को पानी से साफ कर दी थी.
इधर पुलिस ने आरोपी बहन नेहा कुमारी महतो पिता दीनदयाल महतो उम्र 20 साल निवासी आशा द होप पतरापाली वार्ड क्रमांक 44 थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल लोहे के कुटनी को जब्त कर युवती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय, टिकेश्वर यादव, डॉग मास्टर विरेन्द्र अनंत, पुलिस डॉग रुबी और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!