Thursday, May 16, 2024
Homeअजब-गजबबेटे ने क्लास में किया टॉप तो खुशी से झूम उठे पिता,...

बेटे ने क्लास में किया टॉप तो खुशी से झूम उठे पिता, स्कूल जाकर शिक्षक को गिफ्ट किया 32 इंच का TV, सैनिक बनना चाहता है बेटा

गरियाबंद/फिंगेश्वर : बेटा जब परीक्षा में फस्ट आया तो पिता इतना खुश हो गया कि शिक्षकों के सम्मान करने स्कूल पहुंच कर डिजिटल शिक्षा को प्रमोट करने स्मार्ट टीवी गिफ्ट कर दिया. प्राइवेट स्कूल की चर्चा नही कर रहे हैं. बल्कि एक सरकारी स्कूल की बात कर रहे हैं.
दरअसल, फिंगेश्वर निवासी उत्तम साहू का बेटा नारायण साहू शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल फिंगेश्वर में कक्षा तीसरी के वार्षिक परीक्षा में A ग्रेड से पास होकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है. यह बात जब पिता उत्तम साहू को पता चला तो पिता खुशी से झूम उठे और स्कूल पहुंच कर अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्कूल में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने 32 इंच का टीवी भेंट किया.
अधिकांश पालक परीक्षा में पास होने पर खुशी में अपने बच्चों को गिफ्ट देते हैं या बच्चे को परीक्षा से पहले दिए वादे को पूरा करते हैं. लेकिन नारायण के पिता ने बेटे के अच्छे अंक से पास होने पर बेटे की ख़्वाइश तो पूरा करेंगे ही पर सबसे पहले पिता ने स्कूल में जाकर शिक्षको को पहले धन्यवाद दिया और 32 इंच का टीवी देकर समानित किया. बात कक्षा तीसरी की नही है बल्कि एक पिता की शिक्षा और शिक्षको के प्रति सोच की है.
नारायण के पिता ने बताया कि नारायण स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दूसरी और अब तीसरी में लगातार प्रथम आया है. नारायण बड़ा होकर सैनिक बनना चाहता है इसके पीछे बच्चे की पढ़ाई में मेहनत और लगन तो है ही लेकिन इसके पीछे शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है. उत्तम ने कहा कि लोग अक्सर सरकारी स्कूल में पढ़ाई को लेकर कई तरह से सवाल उठाते हैं जो कही हद तक सही रहता है. लेकिन आज भी ऐसे शिक्षक हैं जो सरकारी स्कूल में बच्चों को उच्च शिक्षा देने लगन से पढ़ाई करवाते हैं. ऐसे शिक्षकों का मनोबल बढ़ना चाहिए ताकि शिक्षा का स्तर और ऊपर उठ सके और पालकों और शिक्षकों के बीच शिक्षा को लेकर भरोशा मजबूत बन सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

Most Popular

error: Content is protected !!