Sunday, May 12, 2024
Homeअजब-गजब'फिर करेंगे किसानों की कर्ज माफी', छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले सीएम बघेल...

‘फिर करेंगे किसानों की कर्ज माफी’, छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले सीएम बघेल का वादा, 20 क्विंटल धान खरीदेंगे और साथ ही लाखों परिवारों को देंगे आवास

रायपुर : छत्तीसगढ़  विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी. राजस्थान के सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा सक्ति जिले में किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, कांग्रेस सरकार आते ही पहले की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे. राज्य में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने यह घोषणा सक्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के नामांकन दाखिल करने के दौरान एक सभा में की.

दरअसल, चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. पार्टी के नाता जनता से मिल रहे हैं और वादे भी कर रहे हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल जनता को संबोधित करते दिखे. इस दौरान उन्होंने जनता से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वह 20 क्विंटल धान खरीदेंगे और साथ ही लाखों परिवारों को आवास देंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. इस बार जिन 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी. उसमें से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी को दो सीटें और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट मिली थी. बाद में हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने दो और सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया था. 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भी सीएम भूपेश बघेल फिर से कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने 2018 में हुए चुनाव में 68 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. तो वहीं बीजेपी को 15 सीट पर जीत मिली थी. जबकि जेसीसी(जे) और बसपा को पांच और दो सीट मिली थी. मौजूदा समय में कांग्रेस विधानसभा में 71 विधायक हैं और उसने आगामी चुनाव में 75 सीट पर जीत का लक्ष्य रखा है.

सीएम बघेल से जब पूछा गया कि ऐसे कौन से मुद्दे हैं जिनसे कांग्रेस को 75 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, तब उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा मुद्दा किसान है और फिर महिलाएं, युवा और व्यवसायी हैं. हमने कई योजनाओं के जरिए किसानों और युवाओं की आर्थिक मदद की है. जब बाजार में पैसा पहुंचता है, तो व्यापारी भी खुश हो जाते हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार मिला. उन्होंने कहा, “राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना सहित राज्य सरकार की कई योजनाओं ने लोगों के जीवन को बदल दिया है.”

बघेल ने कहा, “आदिवासियों के ‘जल, जंगल, जमीन’ के अधिकारों की रक्षा के प्रयास किए गए. कभी नक्सलवाद से जल रहे बस्तर में शांति लौट रही है. ये सभी मुद्दे हमें (चुनाव में) मदद करेंगे.”उन्होंने कहा कि हमने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है और प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र से मदद नहीं मिलने के बाद अपनी आवास योजना शुरू की है.

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तीन प्रमुख किसानोन्मुख योजनाओं ने कांग्रेस को पिछले पांच सालों में राज्य के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में अपनी हालत मजबूत करने में मदद की है. यह पूछे जाने पर कि क्या शराबबंदी के वादे को पूरा करने में कांग्रेस की विफलता से उसके महिला वोट बैंक पर असर पड़ेगा?

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

बघेल ने कहा, “हमने शराबबंदी लागू करने की कोशिश की और कोविड-19 महामारी के दौरान यह किया जा सकता था. लेकिन तब जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई. हम लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे हमें मिलकर खत्म करना होगा. भाजपा ने अपने 15 साल के शासनकाल में कुछ नहीं किया. उसने इसे लागू क्यों नहीं किया. मैं मोदी जी से पूरे देश में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करूंगा.”

संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लंबित वादे पर उन्होंने कहा, “हमने संविदा कर्मियों के मानदेय में काफी वृद्धि की है. 27 फीसदी से 40 फीसदी तक की वृद्धि हम लोगों ने की है. इससे लोगों को फायदा हुआ है. वे काफी हद तक संतुष्ट भी हैं.”

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

Most Popular

error: Content is protected !!